जानिए Ahn Joo Hyung और Kang Hui Jee का क्लब में मिलने के पीछे का राज़

Published: Sun Jul, 2025 5:16 PM IST
Law And The City Episode 6 Release Date

Follow Us On

5 जुलाई 2025 को लॉ और रोमांस से भरपूर एक शो Law And The City रिलीज़ किया गया था जिसकी कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ती हुई देखने को मिली थी।शो के टोटल 12 एपिसोड है जिसमें से अब तक 5 एपिसोड रिलीज़ हो चुके है और अब दर्शकों को इसके आने वाले 6ठे एपिसोड की रिलीज़ का इंतजार बेसब्री से है जो अब खत्म हो जायेगा।ली जोंग सुक की मुख्य भूमिका वाले इस शो के हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 1 घंटा 15 मिनट का है।

क्या होगी एपिसोड 6 की कहानी?

शो की कहानी पांच वक़ीलों के साथ आगे बढ़ती है जो अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी से जुड़ी चुनौतियों का सामना करते है। आने वाले एपिसोड में Ahn Joo Hyung और kang hui jee देखने को मिलेंगे जो एक दम से ग्लैमरस लुक लेते है अपनी पुरानी वेशभूषा को बदल कर।

आने वाले एपिसोड में दोनों कलाकार एक दूसरे का एक दम नया और चौकाने वाला रूप देखेंगे जो उन्होंने कभी काम के समय नहीं देखा। जब ये दोनों एक दूसरे के सामने होते है तो क्लब का रंगीन माहौल जो संगीत से भरा हुआ है दोनों के बीच एक अलग केमिस्ट्री दिखाती है।

ये जानने के लिए कि ये दोनों क्लब में आखिर क्यों मिलें है और क्या दोनों के बीच का रिश्ता कोई नया मोड़ लेगा आपको इस शो का अगला एपिसोड देखना होगा।

एपिसोड 6 रिलीज़ डेट:

दर्शकों को इस शो के अभी तक 5 एपिसोड देखने को मिल चुके है और अब अगला एपिसोड 20 जुलाई 2025 को रात 9:20 पर KST पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 1 घंटा 15 मिनट का है जिन्हें हर हफ्ते सैटरडे और संडे को रिलीज़ किया जाता है।

READ MORE

Meera Deosthale Bigg Boss 19: क्लर्स टीवी के पॉपुलर शो की इस हसीना ने किया बिगबॉस के घर जाने का फैसला पिछली बार ठुकराया था ऑफर

Maa OTT release date,माँ ओटीटी रिलीज़ डेट

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read