Angry Young Men All Episodes Review HINDI :सलीम जावेद की बायोग्राफिकल फिल्म Angry Young Men को अमेज़न प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया गया है। सीरीज में हमें सलीम जावेद की लाइफ की पूरी जर्नी दिखाई जाने वाली है। सीरीज को देख कर आपको इसके साथ एक ऐसी इमोशनल बॉन्डिंग होने वाली है जो की अहसास से परे है वो एक अलग ही दुनिया की सैर कराती है।
सलीम खान और जावेद अख्तर किसी इंट्रो के महोताज नहीं है। शोले,डॉन,दीवार,जंजीर जैसी फिल्मे जब दूरदर्शन पर आती थी तो हमारी ईद दिवाली होली एक साथ हो जाती थी।इन फिल्मो के डॉयलॉग हमारी जुबान पर रटे हुआ करते थे। वो सारी हमारी बचपन की यादे को ये सीरीज एक बार फिर से रिमाइंड करवाने वाली है।
क्या हमें ये सिरीज देखनी चाहिए?
सीरीज को देख कर हमें पता लगेगा के पहले के टाइम में जब कोई फिल्म रिलीज़ होती थी तब सब लोग उस फिल्म को इंजॉय करते थे फिल्म रिलीज़ का दिन किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता था ।पहले फिल्म रिलीज़ के बाद उस फिल्म को क्रेटिसाइज़ नहीं किया जाता था बल्कि उसे सेलिब्रेट किया जाता था। इस सीरीज में हमें टोटल तीन एपिसोड देखने को मिलेंगे और इन एपिसोड की लेंथ की बात की जाए तो वो चालीस से पैतालीस मिनट की है।
सीरीज में हमें देखने को मिलेगा के कैसे सलीम और जावेद मिलते है इनमे कौन-कौन सी योग्यता थी। पहली फिल्म इन्हे कैसे मिली थी फिल्मो में कहानी लिखने से पहले वो क्या काम किया करते थे। किस तरह से इन्होने धमाके दार ब्लॉकबस्टर फिल्मे बनाई थी ये सब कुछ हमें इस सीरीज में डिटेल में देखने को मिलता है।
Angry Young Men वेब सीरीज का अगर एक लाइन में रिव्यु किया जाए तो वो है एक इंट्रेस्टिंग फिल्म जिसे देख कर मज़ा आया।
अगर आपको पुरानी फिल्मे देखना पसंद है और जंजीर दिवार शोले जैसी फिल्मो के बारे में और जानना चाहते है तो इस शो को जरूर देखे। अगर आपने पुरानी फिल्मे नहीं देखी है आप इन फिल्मो में ज्यादा इंट्रेस्टेड नहीं है तो ये शो आप मत देखना ये आपके लिए नहीं बना है।
अगर आप 80 या 90 के किड्स है तो आप की इस शो को देखकर पुरानी मेमोरी वापस आने वाली है। वो एक ऐसा दौर था जब राइटर को इज्जत और पैसा नहीं मिला करता था। वो ऐसा टाइम था जब राइटर का नाम भी पोस्टर पर नहीं लिखा जाता था। सलीम जावेद फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे राइटर थे जिनका नाम पोस्टर पर आया था और लोग इनका नाम देख कर सिनेमा घरो में फिल्म देखने के लिए आया करते थे।
इनके नाम मात्र से फिल्म के टिकट खरीद कर ब्लेक से टिकट सेल किये जाते थे। टिकट ब्लेक का चलन इनके द्वारा लिखी गयी फिल्मो को देखने वाली भीड़ से ही शुरू हुआ था। शोले फिल्म की टिकट ब्लेक करने वालो ने इस फिल्म के टिकट ब्लेक कर के अपने घर बना लिए गाड़िया खरीद ली।
ये लेगसी को लेकर सलीम जावेद चले थे। इस शो में ऋतिक रोशन,आमिर खान,रॉकिंग स्टार यश जैसे कलाकार भी हमें नज़र आएंगे। इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से डायरेक्टर एक्टर प्रोडूसर जो की सलीम जावेद से जुडी यादो को ताज़ा करते हुए दिखाए गए है।सलीम जावेद के नाम रिकॉर्ड है के इन्होने 24 फिल्मो में 22 फिल्मे ब्लॉकबस्टर दी थी ये कोई आम बात नहीं थी। ये रिकॉर्ड अब शायद कभी भी न टूटे।
ये एक डाक्यूमेंट्री सीरीज है फिर भी फिल्म में हमें एक रैप सांग सुनने को मिलता है हमारी तरफ से फिल्म को दिए जाते है पांच में से साढ़े तीन स्टार। ..
फैमिली के प्रति सेक्रिफाइज, बच्चो के बाप से बिछड़ने के गम को बयां करती यह फिल्म।