Urfi Javed FACE : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हाल ही में द ट्रेटर्स की विजेता बनी है जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में रही। अब आज उन्होंने अपने फैंस के साथ एक तस्वीर साझा की जिसे देख कर फैंस के होश उड़ गए। उर्फी के चेहरे की इस हालत को देखने के बाद उनको लेकर फिर से चर्चा होने लगी है।
फैंस के साथ शेयर की फोटो:
उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी कपड़ों और बेबाकपन से एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में वह करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स का हिस्सा बनी और उसकी विजेता भी बनी। बेहद खूबसूरत दिखने वाली उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज 18 जुलाई को एक फोटो शेयर की जिसमें उनका चेहरा बिल्कुल बदला हुआ लग रहा यह फोटो उन्होंने अपनी कार से ली है इसमें वह ट्रैक सूट,कैप और हेडफोन्स के साथ नज़र आ रही है उन्होंने जिम से निकलकर यह फोटो ली है। आपको बता दे इस फोटो में उर्फी की आंखे सूजी हुई है आंखों के नीचे रेडनेस दिखाई दे रही है साथ ही उनके चेहरे पर धब्बे भी है। जिसे देख कर उनके फैंस के होश उड़ गए।
कोई डॉ है जो मेरी एलर्जी ठीक कर सके:
खूबसूरत दिखने वाली उर्फी ने अपनी ऐसी फोटो शेयर कर के फैंस को चौंका दिया और इस तस्वीर पर लिखा कि “क्या इस दुनिया में कोई ऐसा डॉक्टर है जो मुझे इसका इलाज दे सके? मेरी एलर्जी? जिस तरह से मेरा चेहरा हर सुबह सूज जाता है, लोग इसे फिलर बोटोक्स सर्जरी कहते हैं”। आगे उन्होंने लिखा “मेरी आँखें सूज कर लाल हो जाती हैं, फिर भी मैं जिम जाती हूँ”।
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि खूबसूरत दिखने वाली उर्फी जावेद इस समय फेस एलर्जी का शिकार है जिसके लिए वह एक ऐसे डॉ की तलाश में है जो उन्हें इस एलर्जी से निकाल सके और उनके फेस को ठीक कर सके।
पहले भी हो चुकी एलर्जी की शिकार:
आपको बता दे यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी उर्फी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ,आंखे लाल और होंठ पर भी सूजन थी और वह पहले से बहुत अलग दिखाई दे रही था। एक बार फिर से वह इस एलर्जी का शिकार हुई है। जिससे उनके फैंस चिंतित दिखाई दे रहे है।
READ MORE
Ahaan Panday और Aneet padda की फिल्म Saiyaara ने बटोरी तारीफे निर्देशक मधुर भंडारकर ने की जमकर तारीफ
Nikita Roy Movie Review Hindi: क्या सुपरनैचरल जैसा कुछ है जानने के लिए देखे निकिता रॉय ?