मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान जिनके गाने जैसे चाँद सिफारिश तन्हा दिल और जब से तेरे नैना, आज भी दर्शकों के दिलों में गूंजते हैं। शान ने हाल ही में मशाबल इंडिया के इंटरव्यू में अपने बेबाक और मस्ती भरे अंदाज से सबको चौंका दिया है। म्यूजिक प्रोड्यूसर को चाटा मारने की मजाकिया बात हो या नए गायकों पर हल्का तंज, शान ने हर सवाल का जवाब इतने मजेदार तरीके से दिया कि सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा छा गई है। आइए जानते हैं शान ने इस इंटरव्यू में क्या क्या बड़े खुलासे किए।
लॉकडाउन का वायरल मेम
शान ने 2020 के लॉकडाउन के दौरान एक इंस्टाग्राम लाइव की मजेदार कहानी सुनाई फैंस के साथ मस्ती में बात करते हुए स्टाइल दिखाने के चक्कर में उन्होंने गलती से कुछ गंदे कमेंट्स पढ़ लिए थे, शान ने हंसते हुए बताया मैं तो बस मजा ले रहा था पर लोगों ने रिकॉर्ड करके मेम बना दिया, अब उनके बेटे के दोस्त उन्हें अब्यूज़र अंकल कहकर चिढ़ाते हैं। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा शान भाई का मेम तो अब हर जगह ट्रेंड कर रहा है। शान ने मजाक में कहा कि उनकी गायकी से ज्यादा वो बीप वाला मेम फेमस हो गया है।
नए सिंगर्स पर चुटकी
शान ने आजकल के गायकों पर हल्का तंज कसते हुए कहा “आजकल के सिंगर गाते हैं जैसे बस माइक उठाया और गाना शुरू,पसंद आया तो ठीक नहीं तो कोई बात नहीं, फिर भी व्यूज़ आते हैं दो बिलियन, पहले म्यूजिक कंपनियां गाने में खनक ढूंढती थीं लेकिन अब सिर्फ रॉ वाइब चाहिए”। एक्स पर एक यूजर ने कमेंट किया शान ने ऑटो ट्यून सिंगर्स की सही क्लास ली शान का ये बेबाक अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
करियर और म्यूजिक की गहराई
शान ने अपने करियर पर खुलकर बात की और कहा, हिट गाना हो तभी लोग बुलाते हैं, फिर भी वो बम बिली जैसे नए गाने ला रहे हैं और सारेगामापा जैसे शोज में मेंटोर बनकर छाए हुए हैं। हालाकि म्यूजिक प्रोड्यूसर को चाटा मारने वाली बात सिर्फ मजाक थी,लेकिन शान ने माना कि आज के म्यूजिक में पुरानी गहराई की कमी खलती है उनका मानना है कि पहले के गानों में जो आत्मा थी वो अब कम ही देखने को मिलती है
शान का ये इंटरव्यू उनकी बेबाकी और मस्ती का शानदार मेल है म्यूजिक हो या मेम शान हर बार सबका दिल जीत लेते हैं।
READ MORE
Ramayana 2026: क्या आदिपुरुष की गलतियों से सीखेगी नितेश तिवारी की रामायण।
saiyara: प्यार और दर्द की एक ऐसी कहानी, जो आपके दिल को रुला देगी