saiyara: प्यार और दर्द की एक ऐसी कहानी, जो आपके दिल को रुला देगी

saiyara movie review 2025 hindi

रिलीज डेट: 18 जुलाई 2025
जॉनर: ड्रामा, रोमांस, म्यूजिकल
डायरेक्टर: मोहित सूरी
प्रोड्यूसर: अक्षय विडानी, यश राज फिल्म्स
कास्ट: अहान पांडे, अनीत पड्डा, रणविजय सिंह, शालिनी तलवार
रनटाइम: 156 मिनट
रेटिंग: ⭐⭐⭐ (3/5)

saiyara movie review 2025 hindi:आज सुबह 18 जुलाई 2025 को मैंने सैयारा फिल्म देखी और क्या फिल्म है। मोहित सूरी ने इस फिल्म में फिर से वही जादू बिखेरा है जो उनकी आशिकी 2 और मलंग में देखने को मिला था। सैयारा की स्टोरी प्यार, दर्द और अपने सपनों को जीने की जद्दोजहद को दिखाती है जो इतनी गहराई से दिल को छूती है कि सिनेमाघरों से निकलते वक्त मेरी आँखें नम थीं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने स्क्रीन पर आग लगा दी है और म्यूजिक तो ऐसा है जो अब भी मेरे दिमाग में गूंज रहा है। ये रिव्यू मेरे अपने एक्सपीरियंस के आधार पर है, जो मैंने सिनेमाघर में बैठकर महसूस किया है।

कहानी:

सैयारा का मतलब होता है “घूमता हुआ तारा” और ये फिल्म भी वैसी ही है मानो किसी शाइनिंग स्टार जैसी। कहानी है कृष कपूर (अहान पांडे) और मायरा (अनीत पड्डा) की, कृष जो एक टैलेंटेड सिंगर है बाहर से तो वह काफी कॉन्फिडेंट लगता है लेकिन अंदर से अपने पिता के दबाव और अपनी जिंदगी की परेशानियों से लड़ रहा है जिसका कारण है कृष के पिता का एल्कोहोलिक होना। बात करें मायरा की तो वह एक सिंगर है जिसके गानों में उसकी मासूमियत और जिंदगी का दर्द एक साथ झलकता है, जिसको वो असल जिंदगी में झेल रही है। फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब कृष और मायरा दोनों एक ही म्यूजिक एल्बम पर एक साथ काम करते हुए एक दूसरे से मिलते हैं और धीरे धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है।

लेकिन ये कोई निर्मल लव स्टोरी नहीं है क्योंकि इस फिल्म में प्यार के साथ साथ सपनों को हकीकत में बदलने की जद्दोजहद, परिवार से टकराव और अपने अंदर की लड़ाई को इतने गहरे तरीके से दिखाया गया है कि कई सीन में मैं खुद को उनके साथ जोड़कर देख रहा था। खासकर एक सीन जहां कृष अपने पिता (रणविजय सिंह) से अपनी जिंदगी को लेकर बहस करता है, वो इतना रीयल लगा जिसे देख कर पूरे सिनेमा हॉल में सन्नाटा छा गया। मायरा का अतीत भी कहानी में एक नया ट्विस्ट लाता है,जिसे देख कर मैं सोच में पड़ गया की क्या प्यार सचमुच हर जख्म को भर सकता है?

Saiyara

फोटो क्रेडिट सोशल मीडिया

फर्स्ट हाफ बहुत तेजी से चलता है गाने, रोमांस और इसके किरदारों की दुनिया ने मुझे फिल्म से बांधे रखा। हालांकि फिर भी मूवी का दूसरा हाफ थोड़ा स्लो सा लगा, खासकर कुछ सीन जो थोड़े लंबे खींचे हुए दिखाई दिए लेकिन क्लाइमेक्स ऐसा था कि मेरे बगल में बैठी एक लड़की टिश्यू मांग रही थी। ये वो पल है जहां आपको प्यार और जिंदगी की सच्चाई एक साथ महसूस होती है, कहानी में खुद को ढूंढने की जंग और माफी की थीम इस फिल्म को और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाती है।

नए चेहरों ने दिल जीत लिया

अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये पहली फिल्म है और इन्होंने पहली फिल्म से ही कमाल कर दिया है। अहान का किरदार कृष बाहर से कूल लेकिन अंदर से टूटा हुआ है। जिस तरह वो अपने इमोशन्स को स्क्रीन पर लाया, खासकर एक सीन में जहां वो स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त टूट जाता है उसको देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। अनीत पड्डा मायरा के रोल में इतनी प्यारी लगीं कि आप उनसे प्यार कर बैठते हैं उनकी आंखों में मासूमियत और दर्द साफ दिखता है। दोनों की केमिस्ट्री इतनी रीयल है कि बारिश में उनका एक गाना वाला सीन देखकर मुझे अपने कॉलेज के दिन याद आ गए।

रणविजय सिंह ने कृष के पिता का रोल किया है और वो सख्त पिता के किरदार में जबरदस्त हैं। उनका और अहान का एक विवाद वाला सीन इतना इंटेंस था कि मुझे अपने पापा के साथ की कुछ बातें याद आ गईं। शालिनी तलवार मायरा की मेंटर बनी हैं और उनका किरदार कहानी को एक अलग दिशा देता है, बस कुछ और सपोर्टिंग किरदारों को थोड़ा और स्क्रीन टाइम मिलता तो और मजा आता।

Saiyara

फोटो क्रेडिट सोशल मीडिया

मोहित सूरी का दिल से दिल तक का जादू

मोहित सूरी को इमोशन्स को स्क्रीन पर उतारने का हुनर अच्छे से आता है और सैयारा में उन्होंने फिर से ये दिखा दिया है। बारिश के सीन जो उनकी फिल्मों की जान हैं, इस बार भी कमाल के हैं। एक सीन में कृष और मायरा बारिश में भीगते हुए एक दूसरे को देख रहे हैं वो पल इतना खूबसूरत था कि मैं स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाया। मोहित ने नए एक्टर्स से इतना अच्छा काम करवाया कि लगता ही नहीं कि ये उनकी पहली फिल्म है। हां कुछ जगह कहानी थोड़ी प्रेडिक्टेबल लगी लेकिन क्लाइमेक्स का इमोशनल पंच सबकुछ भुला देता है।

म्यूजिक कानों में बस गया

सैयारा का म्यूजिक तो इसकी आत्मा है, मिथून, सचेत, परंपरा,तनिष्क बागची और विशाल मिश्रा जैसे म्यूजिक डायरेक्टर्स ने ऐसा एल्बम बनाया है कि मैं अभी भी टाइटल ट्रैक “सैयारा” गुनगुना रहा हूँ। वो गाना इतना खूबसूरत है कि थिएटर में लोग तालियां बजा रहे थे। “तुझ में खोया” और “रातें अधूरी” जैसे गाने कहानी के साथ साथ आपके दिल में भी उतर जाते हैं। बैकग्राउंड स्कोर भी जबरदस्त है,जो इसके हर एक इमोशनल सीन को और गहरा कर देता है। मैंने फिल्म खत्म होने के बाद Spotify पर प्लेलिस्ट चालू कर दी और अभी भी सुन रहा हूँ।

Saiyara

फोटो क्रेडिट सोशल मीडिया

सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन:

विकास सिवरमण की सिनेमैटोग्राफी ने सैयारा को एक विजुअल ट्रीट बना दिया है। मुंबई की बारिश हो या छोटे शहर की गलियां हर फ्रेम में जिंदगी दिखाई देती है। बारिश में शूट किया गया एक गाना इतना खूबसूरत था कि मुझे लगा मैं खुद वहां खड़ा हूँ। यश राज फिल्म्स ने प्रोडक्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी है कॉस्ट्यूम्स, सेट्स, सब कुछ टॉप क्लास है। बस सेकंड हाफ में कुछ सीन को और क्रिस्प एडिटिंग से टाइट किया जा सकता था।

क्या अच्छा लगा?

इमोशन्स: कहानी का हर सीन आपको कुछ न कुछ फील करवाता है – प्यार, दर्द, या उम्मीद।

केमिस्ट्री: अहान और अनीत की जोड़ी इतनी रीयल है कि आप उनके प्यार में खो जाते हैं।

म्यूजिक: गाने और स्कोर फिल्म को अगले लेवल पर ले जाते हैं।

विजुअल्स: बारिश और खूबसूरत फ्रेम्स आंखों को सुकून देते हैं।

क्लाइमेक्स: इतना इमोशनल कि टिश्यूज कम पड़ जाएंगे।

क्या ठीक-ठाक रहा?

पेसिंग: दूसरा हाफ थोड़ा स्लो लगा, कुछ सीन छोटे हो सकते थे।

प्रेडिक्टेबिलिटी: कुछ ट्विस्ट्स और होते तो और मजा आता।

सपोर्टिंग कास्ट: कुछ किरदारों को और स्क्रीन टाइम चाहिए था।

दर्शकों का मूड

आज सुबह थिएटर में भीड़ थी और बाहर निकलते वक्त लोग गानों और क्लाइमेक्स की तारीफ कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी सैयारा छाई हुई है,लोग टाइटल ट्रैक और अहान-अनीत की केमिस्ट्री की बात कर रहे हैं। कुछ ने इसे “दिल को छूने वाली लव स्टोरी” कहा, तो कुछ को सेकंड हाफ थोड़ा लंबा लगा। फिर भी ज्यादातर लोग इसे 4/5 दे रहे हैं। एडवांस बुकिंग (लगभग 90,000 टिकट्स) से पता चलता है कि फिल्म ने पहले दिन से ही धमाल मचा दिया है।

किसके लिए है ये फिल्म?

अगर आपको इमोशनल लव स्टोरीज, जबरदस्त गाने और नए चेहरों की ताजगी पसंद है, तो सैयारा आपके लिए परफेक्ट है। मोहित सूरी की फिल्मों का फैन हो या आशिकी 2 जैसी वाइब पसंद करते हो, तो ये फिल्म आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। हां अगर फास्ट-पेस्ड एक्शन या थ्रिलर चाहिए तो शायद ये उस टाइप की बिल्कुल भी नहीं है।

बॉक्स ऑफिस और आगे क्या?

सैयारा ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग की है और लगता है ये 2025 की बड़ी रोमांटिक फिल्मों में से एक होगी। यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी का ये कोलैबोरेशन थिएटर्स में धूम मचा रहा है।

फाइनल थॉट्स

सैयारा वो फिल्म है जो हंसाएगी, रुलाएगी और जिंदगी के बारे में सोचने पर मजबूर करेगी। अहान और अनीत की ताजगी मोहित सूरी का इमोशनल टच और किलर म्यूजिक इसे मस्ट-वॉच बनाते हैं। मैंने इसे सिनेमाघर में देखा और यकीन मानो बड़ी स्क्रीन पर इसका जादू अलग ही है। 2D में देखो और टिश्यूज साथ ले जाना मत भूलना!

रेटिंग: ⭐⭐⭐ (3/5)

READ MORE

Kuladalli Keelyavudo Review Hindi: नारिवेट्टा और जय भीम जैसी एक और जातिवाद और ऊंच-नीच से जुड़ी फिल्म, देखें हिंदी में

Biggboss 19 aisy shah: इस हसीना ने बिगबॉस 19 में आने से किया साफ इनकार स्टोरी शेयर कर अफवाहों को किया खारिज

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now