डिज्नी+ ओरिजिनल कोरियन लैंग्वेज में बना शो जिसका प्रीमियर 16 जुलाई 2025 को किया जा चुका है, अपने बेहतरीन कंटेंट के दम पर दर्शकों को पूरी तरह से मोहित करने में कामयाब रहा है। कहानी क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर और एडवेंचर से भरपूर है जिसके पहले तीन एपिसोड रिलीज़ कट दिए गए है जिन्हें देखने के बाद दर्शकों के इसके अगले एपिसोड की रिलीज़ का इंतजार बेसब्री से है।
शो के टोटल 11 एपिसोड है जिनका रनिंग टाइम 60 मिनट का है। इस शो के एपिसोड का प्रसारण हर बुधवार को किया जायेगा।लो लाइफ नाम के इस शो के निर्देशक और पटकथा लेखक है कांग यून संग जिन्होंने बिग बेट सीजन 1 और 2 के साथ द आउटलॉज़ जैसे शो को निर्देशन दिया है।इसके साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए Ryu Seung Ryong, Yang Se Jong,Lim Soo Jung और Jung Young Sub जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। वहीं इनका साथ देते हुए सपोर्टिंग रोल में Im Hyung Joon,Lee Sang Jin जैसे और भी कई कोरियन कलाकार देखने को मिलेंगे।
आइये जानते है क्या है शो की कहानी?
शो की कहानी मुख्य रूप से 1970 के दशक पर आधारित देखने को मिलेगी जब एल चाचा और उसका भतीजा मिलकर पश्चिमी सागर में जाते है जहाँ उनपर नकली सामान बेचने का इलज़ाम लग जाता है अब ये दोनों कैसे छुपे हुए खज़ाने की खोज करेंगे और क्या अपनी इस तलाश में कामयाब हो पाएंगे ये सब जानने के लिए आपको इसके रिलीज हो रहा है एपिसोड को कंटिन्यू देखना होगा।शो की कहानी एक बहुत ही फेमस वेबटून द हूलिगन्स से ली गई है।
एपिसोड 4 और 5 रिलीज़ डेट
अगर आपको भी इस तरह के एडवेंचर से भरपूर शो देखना पसंद है तो आप यह शो देख सकते हैं जिसके 3 एपिसोड तो रिलीज हो चुके हैं और बाकी बचे चौथा और पांचवा एपिसोड 23 जुलाई 2025 को रिलीज़ कर दिए जायेंगे जो डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगे।
READ MORE
Janaki V Vs State of Kerala:एक कोर्ट रूम ड्रामा जो दिल को झकझोर देगा मलयालम सिनेमा की नई सनसनी