Thalapathy Vijay GOAT MOVIE HINDI dubbing artist:थलापति विजय की एक फिल्म आने वाली है फिल्म का नाम है GOAT और GOAT का मतलब है द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है और ट्रेलर रिलीज़ होते ही लोगो को ये जानना है
के इस फिल्म में थलापति विजय की हिंदी डबिंग किस एक्टर ने की है तो एक ऐसे एक्टर ने इस बार विजय को अपनी आवाज़ दी है जिनको आपने बहुत से टीवी शो में जरूर देखा होगा आइये जानते है के इस बार विजय को किसने अपनी आवाज़ दी है।
Thalapathy Vijay को क्यों बार-बार अलग-अलग लोग अपनी आवाज़ देते है
Thalapathy Vijay को बहुत सी फिल्मो में संकेत मात्रे अपनी आवाज़ देते आरहे थे और ये आवाज़ इनपर सूट भी खूब करती थी पर फिर संकेत मात्रे को हटा कर दूसरे लोगो के द्वारा विजय की आवाज़ को डब कराया जाने लगा। बिगुल और वारिसु में जिन्होंने Thalapathy Vijay को अपनी आवाज़ दी थी उनका नाम सचिन त्यागी है जो की मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक टीवी एक्टर है।
लियो फिल्म में तो आप सब लोग जानते ही होंगे के कृष्णा अभिषेक ने विजय थलापति को अपनी आवाज़ दी थी। खैर कृष्णा की आवाज़ को लियो के करेक्टर पर लोगो ने पसंद भी खूब किया था। शुरुवात में लोगो को लगा ही नहीं था के ये कॉमेडियन कृष्णा की आवाज़ है वो तो बाद में जब लोगो ने गूगल किया तब पता लगा के कृष्णा ने ही लियो को अपनी आवाज़ दी है।
क्या बार बार डबिंग में आवाज़ बदलना ठीक रहता है
हर बार एक नयी आवाज़ के साथ फिल्म की डबिंग करना ठीक नहीं है एक करेक्टर को हर बार बदली हुई आवाज़ के साथ देखना दर्शक पसंद नहीं करते है।दर्शक खुद को कनेक्ट नहीं कर पाते अपने सुपरस्टार से। आवाज़ ही एक ऐसा माध्यम होता है जिससे किसी इंसान की पूरी परसनाल्टी को प्रजेंट किया जाता है हर बार विजय की आवाज़ का चेंज होना ठीक नहीं है। यही एक वजह है के विजय की फिल्म GOAT का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है और इस ट्रेलर के कमेंट बॉक्स में भर भर के निगेटिव कमेंट की बारिश की जा रही है लोगो का ऐसा मानना है के जो आवाज़ GOAT फिल्म में विजय को दी गई है वो ठीक नहीं है।
किसने दी है GOAT फिल्म में विजय को अपनी आवाज़
PIC CREDIT INSTAGRAM
GOAT फिल्म में विजय को अपनी आवाज़ वरुन बडोला ने दी है वरुन एक एक्टर के साथ-साथ डायलॉग राइटर भी है। इन्होने बहुत सी फिल्मे टीवी शो रियल्टी शो भी किये है। तो फाइनली हमें GOAT फिल्म में वरून बडोला की आवाज़ ही सुनने को मिलेगी अब ये आवाज़ कितनी जमती है विजय के ऊपर ये तो फिल्म देखने के बाद पता लगेगा।
देश में निकला होगा चाँद से लेकर,अपहरण के डायलॉग राइटर और थलपति विजय को हिंदी डब वॉइस देने तक का सफर