My perfect husband review hindi:Disney+ हॉटस्टार की नई मलयालम वेब सीरीज ‘माई परफेक्ट हसबैंड’ 16 अगस्त 2024 को रिलीज हो चुकी है जिसमें आपको देखने को मिलेंगे इसके 8 पार्ट,लेंथ की बात करें तो इसके सभी एपिसोड 25 से 30 मिनट के हैं।
हालांकि वेब सीरीज को देखने के बाद आपको अंदर से लगता है कि गुड आइडिया,अच्छा कॉन्सेप्ट लेकिन खराब एक्सीकियूशन। क्योंकि इस कहानी और इस आइडिया पर एक बेहतरीन इमोशनल ड्रामा से लबरेज़ सीरीज बनाई जा सकती थी। सीरीज में बाहुबली फिल्म के कटप्पा ‘सथ्याराज’ लीड रोल में नजर आने वाले हैं जिन्हे काफी समय बाद देखकर आप का इंटरेस्ट बना रहता है। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग 2021 में ही शुरू कर दी गई थी पर प्रोडक्शन में आई कुछ समस्याओं के कारण सत्यराज की ये फिल्म डिले होकर 2024 में रिलीज़ हुई।
कलाकार– सथ्यराज, सीथा,रेखा,रेशमा,रकशन, आजिधय खालिक, वर्षा बोलम्मा।
डायरेक्टर- थामीरा।
भाषा– हिंदी, मलयालम,तेलगु, कन्नड़,बंगाली और मराठी।
कहानी– एक ऐसी फैमिली की कहानी को दिखाया गया है जिसमें कॉलेज प्रोफेसर भारती ‘सथयराज’ को दिखाया गया है जो की आम जिंदगी की तरह अपनी वाइफ और बच्चो के साथ हसी खुशी चेन्नई में रहते हैं उनके बेटे की उम्र शादी लायक हो गई थी इसकी वजह से वह अपने बेटे बस्सी (रकशन) के लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे। बेटे के लिए रिश्ता ढूंढते ढूंढते वो केरेला में जाते है जहां पर कैसे सत्यराज के माथे एक नई परेशानी पड़ जाती है जिसमे ट्विस्ट देखने को मिलते है जिसके लिए आपको ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखनी पड़ेगी।
दोस्तों इस सीरीज की कहानी काफी घिसी पिटी है जिसे आपने बीते दिनों आई फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ में भी देखा होगा, यही नहीं इस हफ्ते आई एक नई संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘गुडचढ़ी’ में भी हुबहू यही कहानी दिखाई गई थी, गुजराती फिल्म ‘तू और तू’ मैं भी यही कॉन्सेप्ट यूज किया गया था हालांकि इसके लिए सीरीज के मेकर्स को दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह प्रोजेक्ट 2021 का है जिससे यह माना जा सकता है कि एक ही कहानी पर बनी सारी फिल्में पहले ही रिलीज हो गई और ओरिजिनल कहानी को आने में काफी वक्त लग गया।
टेक्निकल एस्पेक्ट- डायरेक्टर लेट थामिरा जिन्हे आप उनकी फिल्म Rettaisuzhi,Devathai से जानते होंगे। सर थमीरा अपनी बेस्ट फिल्मों के लिए बहुत फेमस थे हालांकि अब वह हम लोगों के बीच नहीं रहे हैं और स्वर्ग में जा चुके हैं । सीरीज में म्यूजिक की बात करें तो यह विद्यासागर जीने दिया है फिल्म के पिक्चराइजेशन की बात करें तो यह ऑथर विल्सन ने किया है फिल्म की एडिटिंग पार्थअसराथे ने की है।
खामियां- सीरीज में कॉमेडी बहुत कम होने के कारण या काफी बोरिंग लगने लगती है क्योंकि इस प्रकार की स्टोरी के साथ-साथ कॉमेडी कार्ड तड़का होना भी जरूरी है। इसे देखने के बाद कहीं ना कहीं या फूल होता है की कहानी को जबरदस्ती खींचा जा रहा है जिसकी कोई जरूरत नहीं होती, सीरीज के एडिटिंग की बात करें तो इसको इसको काट छाट कर छोटा किया जा सकता था और इसे 5 एपिसोड में भी खत्म किया जा सकता था
यही नहीं सीरीज में सिर्फ सत्यराज का अच्छा काम नजर आता है बाकी एक्टरों ने कुछ खास एक्टिंग नहीं की है। जिससे कि यह वेब सीरीज सीरीज न लगकर सीरियल जैसा प्रतीत हो रहा था, इसकी हिंदी डबिंग अच्छी है जिसे हिंदी दर्शकों को देखने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
फ़ाइनल वर्डिक्ट- इसकी शूटिंग काफी अच्छी है जो कि केरल में की गई है जिसकी लोकेशंस को देखकर आप सोचते है की काश आपका घर भी ऐसी जगह होता। सीरीज का कॉन्सेप्ट अगर बीते दिनों आई हुई फिल्में जैसे कि गुड चढ़ी या अन्य अगर उन जैसा ना होता तो शायद ये और भी अच्छी बन सकती थी। हालांकि यह फिल्में फैमिली ड्रामा है जिसे आप फैमिली के साथ मिलकर देख सकते हैं और इंजॉय भी कर सकते हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है और सत्यराज की वाइफ इस गंभीर मुद्दे को कैसे सुलझाने की कोशिश करती हैं जिसे देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है।
Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार
Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।
R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में