Maddock Films की आने वाली चार महाकाली फिल्मे सेक्टर 36,तेहरान,स्काई फ़ोर्स,छावा

Maddock Films Upcoming Four Epic Films - Sector 36,Tehran,Sky Force, Chava

Maddock Films Upcoming Four Epic Films – Sector 36,Tehran,Sky Force, Chava:मैडडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन को अब इंडस्ट्री में पैसे छापने वाला ऐ टी एम के नाम से भी जाना जाता है, उसकी वजह ये है के ये कम बजट में अच्छा कंटेंट देकर दर्शको के दिलो में उतर कर उनकी जेब से पैसे निकलवाने में महारत हासिल कर चुके है। Maddock Films ने अभी तक 24 फिल्मे और 3 ott सीरीज की है।


अभी हाल ही में इनकी फिल्म मुंज्या और स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ के पैसो की बारिश की,लोग अब Maddock Films के नाम से फिल्मे देखना पसंद करने लग गए है। आप में से बहुत कम लोग ही जानते होंगे के फाइंडिंग फेनी,बदलापुर,अर्जुन पटियाला ,मेड इन चाइना जैसी अंडर रेटेड फिल्मे भी Maddock Films ने ही प्रोडूस की है। आने वाले टाइम में हमें इनकी और भी फिल्मे देखने को मिलेगी आइये इनकी आने वाली फिल्मो में के बारे में जानते है।

Maddock Films की अपकमिंग फिल्मे


सेक्टर 36 –

2 2

सेक्टर 36 एक फिक्शनल स्टोरी है जो की रियल इन्सिडेंड पर आधारित फिल्म है। सेक्टर 36 में हमें विक्रांत मेस्सी के साथ दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार देखने को मिलने वाले है इस फिल्म को बदलापुर के डायरेक्टर आदित्य निम्बालकर ने बनाया है जिन्होंने तलवार कमीने हैदर जैसी फिल्मे बनाई है। ये फिल्म नेटफ़्लिक्स पर 13 सेप्तेम्बर को हमें देखने को मिलने वाली है।

इसकी कहानी बेस है एक बस्ती में होने वाले अचानक से लापता बच्चो के ऊपर जिस केस को सुलझाने में एक पुलिस वाला जुट जाता है। फिल्म में बहुत से ट्विस्ट और टर्म हमें दिखाई देंगे ये एक क्राइम थ्रीलर फिल्म से कही आगे निकलने वाली है।

ये फिल्म नॉएडा में 2006 की एक घटना निठारी हत्याकांड पर आधारित है जहाँ पर जुग्गी से अचानक से बच्चे गायब होने लगते है और फिर वो बच्चे अपने माँ बाप से कभी नहीं मिल पाते लापता हो जाते है।

इस फिल्म से पहले भी इस टॉपिक पर कई फिल्मे बनाई जा चुकी है जिसमे निठारी,जो की 2009 में आयी थी और निठारी द अनटोल्ड स्टोरी नाम की एक डाक्यूमेंट्री सीरीज भी आयी थी ज़ी 5 पर कुणाल खेमू की एक सीरीज आयी थी

अभय नाम की इस सीरीज में भी निठारी कांड को शो किया गया था। वैसे तो ज्यादा तर लोगो को इस हत्याकांड के बारे में पता है के क्या हुआ था। अब देखना ये मज़ेदार रहेगा के इस गुत्थी को सुलझाने में क्या-क्या मुश्किलें आई थी किस तरह से पुलिस इस क्रिमिनल के पास पहुंची थी।

तेहरान-

224


Maddock Films की तेहरान जिसमे हमें जॉन अब्राहम नज़र आने वाले है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है एजेंट विनोद के कैमरा मैंन अरुन गोपलन ने।


तेहरान में जॉन अब्राहम एक रॉ एजेंट का रोल कर रहे है जो की तेहरान में एक मिशन को कम्प्लीट करने गए है। ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होने वाली है। तेहरान ईरान की राजधानी का नाम है। तेहरान फिल्म की शूटिंग के ज्यादा हिस्से ईरान के तेहरान में ही कम्प्लीट किये गए है इसके साथ ही फिल्म की बाकी शूटिंग को दिल्ली मुंबई स्कॉटलैंड के ग्लासगो में किया गया है। फिल्म में हमें रोमांचकारी अंडर कवर ओप्रेशन देखने को मिलेगा जो कुछ हद तक हमें मद्रास कैफे की याद दिला सकता है।

स्काई फ़ोर्स –

Kk


अक्षय कुमार की स्काई फ़ोर्स फिल्म को दंगल,काई पो छे, मिमी और स्त्री फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक अनिल कपूर डायरेक्ट कर रहे है। स्काई फ़ोर्स एक इंडियन एयर फ़ोर्स पर बेस फिल्म है जिसमे हमें सारा अली खान भी नज़र आएगी।

ये एक बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई,यूके ,यूनाइटेड किंगडम,दुबई और सीतापुर के मलेट्री ग्राउंड में की गयी है । स्काई फ़ोर्स में हमें डिटेल से दिखाया जाने वाला है 1965 में हुए इंडिया और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बारे में। किस तरह से भारतीय एयर फ़ोर्स ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हमला करा था।

1960 में अमेरिका ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर के साथ उच्च गुड़वत्ता के हथियार प्रदान किये थे। इसके साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान को कुछ अत्याधुनिक स्टार फाइटर जेट भी दिए थे। उस दौर में भारतीय वायु सेना के पास पिछड़े विमान हुआ करते थे।

यही वजह थी के पाकिस्तानी सैन्य शासक अय्यूब खान को ऐसा लगने लगा था के वो भारत को आसानी से हरा देंगे पर ऐसा नहीं हुआ पाकिस्तान के मंसूबो पर पानी फेरती स्काय फ़ोर्स जल्द ही हमें सिनेमा घरो में देखने को मिलने वाली है।

छावा –

Untitled 1 3


छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभा जी महाराज के ऊपर बनाई जाने वाली हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म छावा को Maddock Films ही बना रही है इसमें हमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना एक साथ नज़र आएंगे। छावा को डायरेक्ट कर रहे है। लक्ष्मण उतेकर जिन्होंने शाहरुख़ खान की डिअर ज़िंदगी और इंग्लिश विंग्लिश की सिनेमाटोग्राफी की थी। फिल्म की शूटिंग रायगढ़ किले के साथ ही महाराष्ट्र के कई हिस्टोरिकल प्लेस पर की जा रही है।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment