नहीं दिखेंगे स्त्री 3 में अक्षय कुमार Akshay Kumar will not be seen in Stree 3

Akshay Kumar will not be seen in Stree 3

स्त्री 2 रिलीज़ हो गयी है और दर्शको का प्यार भी खूब बटोर रही है। इस फिल्म में हमें अक्षय कुमार का एक सीन देखने को मिला था जिसमे वो बताते है के वो सरकटा भूत के वंशज है और जब सरकटे को स्त्री मार देती है तो लास्ट के सीन में हमें देखने को मिलता है के अक्षय कुमार उस सरकटे की अस्थियो को खा जाते है

और सरकटा अक्षय कुमार के अंदर समा जाता है। अब इसे देख कर सोशल मिडिया पर लोगो को ऐसा लगने लगा है के अक्षय कुमार स्त्री ३ में मेन विलन की भूमिका में दिखाई देने वाले है। खैर दर्शक जितना अंदाज़ा लगाएंगे मेकर को उनकी अगली फिल्म की पब्लिसिटी में उतना ही सहारा मिलेगा।

पर हमारे सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार स्त्री 3 में नज़र नहीं आने वाले है इनका सिर्फ एक कैमियो ही फिल्म में दिखाया गया था हलाकि स्त्री 3 में सर कटा तो लौट कर आएगा पर वहाँ पर सरकटे का सिर्फ भूत ही दिखाया जाने वाला है अक्षय कुमार हमें बिलकुल भी नज़र नहीं आने वाले है। ये मेकर का सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। जिससे लोगो के दिलो में ये जिज्ञासा बनाई गयी है के स्त्री 3 में अक्षय कुमार नज़र आएंगे वो भी विलेन के करेक्टर में।

स्त्री 3 में दोबरा दिखाई देगा भेड़िया वरुण धवन


स्त्री 3 में हमें भेड़िया मतलब वरुण धवन दोबारा से दिखाई देने वाला है, जी हां अगर आपने भेड़िया फिल्म देखी होगी तो इसका हमें सीक्वल बेड़िया 2 भी जल्दी ही दिखाई देगा भेड़िया में हमें वरुण धवन की हीरोइन कृति सेनन को मरते हुए दिखाया गया था

अब इस बार हम स्त्री यानि की श्रद्धा कपूर को वरुण धवन की हीरोइन के रूप में देखेंगे। मतलब हॉलीवुड फिल्मो के जैसा ही ये एक यूनिवर्स में बदल जायेगा जहाँ जहाँ पर इस यूनिवर्स के करेक्टर एक दूसरे की फिल्मो में हमें नज़र आते रहेंगे।

अक्षय ने कैसे किया कैमियो स्त्री 2 में


Maddock Films की फिल्म है स्त्री और Maddock Films की एक और फिल्म आने वाली है जिसका नाम है स्काई फ़ोर्स जिसमे हमें अक्षय कुमार मेंन लीड में दिखाई देंगे यही वजह है के Maddock Films की स्त्री 2 में अक्षय कुमार ने अपना एक छोटा सा कैमियो दे दिया है।

यहाँ पर एक बात आपको बताते चले के स्काई फ़ोर्स एक बड़े बजट की फिल्म है जिसमे हमें 1665 का भारत और पाकिस्तान का हवाई युद्ध देखने को मिलने वाला है।

सुमन इंदौरी ज़ैन इमाम और अश्नूर कौर दिखने वाले हैं एक साथ क्या दर्शकों को पसंद आएगी ये जोड़ी

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts