आज के दिन हुआ था इमरान हाश्मी के साथ लम्बा किस सीन देने वाली इस एक्ट्रेस का जन्म

19 March Celebrities Birthday

19 March Celebrities Birthday:फिल्मी दुनिया के महान कलाकारों में तीन बड़ी हस्तीयाँ जिन्होंने 19 मार्च को इस दुनिया में जन्म लिया। इन तीन लोगों में एक है मशहूर इंडियन एक्ट्रेस जिसने अपनी पहचान एक सेक्सी इंडियन एक्ट्रेस की तरह बनाई और इसके पीछे की वजह थी आशिक बनाया आपने फिल्म जो 2005 में रिलीज हुई थी इमरान हाशमी के साथ उस फिल्म में बोल्ड सीन देने के कारण लोगों के सामने उनकी छवि एक हॉट एक्ट्रेस की तरह बन गई थी।

इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म के अलावा और भी कई बेहतरीन फिल्में तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड के लिए की है। 19 मार्च को जन्मेलोगों में जो दूसरा नाम शामिल है वह है संहिता मजूमदार का। इंडियन सिनेमा में ये एक सिंगर के साथ साथ यूट्यूबर की तरह भी पहचानी जाती है और जो तीसरा नाम है वो है एक पाकिस्तानी एक्टर का नाम मंजर सेहबाई जो पाकिस्तान के कई फेमस टीवी सीरियल्स में रोल के लिए जाने जाते है और साल 2011में शोएब मंसूर की फिल्म बोल में काम करके एक फिल्मी एक्टर की तरह भी अपनी पहचान बनाई।
इन सभी कलाकारों को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए आइये जानते है उनके जीवन के कुछ पहलुओं के बारे में –

Tanushree Dutta 19 मार्च 1984

फिल्मी दुनिया की इस आकर्षक चेहरे वाली अभिनेत्री ने जमशेदपुर झारखंड में एक बंगाली फैमिली में जन्म लिया था इस खूबसूरत अभिनेत्री को इसकी खूबसूरती और आकर्षक चेहरे के अलावा एक मॉडल की तरह भी जाना जाता है। तनुश्री दत्ता ने आशिक बनाया आपने के अलावा चॉकलेट,, ढोल,भागम भाग और गुड बॉय बैड बॉय जैसी फिल्मों में काम किया और लोगों का खूब प्यार पाया।2005 में बॉलीवुड में आशिक बनाया आपने फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा जिसमें इनकी एक्टिंग और रोल को खूब पसंद किया गया।तनुश्री ने 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स में बतौर कॉन्टेस्टेंट इस ब्यूटी टैग को अपने नाम करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा और अपने अभीनय और बोल्ड सीन्स से लोगों को आकर्षित किया।

Sanhita Majumdar 19 मार्च 1989

भारत की एक मशहूर गायिका जिन्होंने सिंगिंग में अच्छा खासा नाम कमाया है और कानो को सुकून देने वाले गाने गाये है।इस गायिका की कामयाबी या आप कह सकते है की सिंगिंग में शुरुआत के पीछे म्यूजिक कमपोजर मुख्तार सोहता का हाँथ रहा है यही वो महान शख्स है जिन्होंने पहली बार संहिता को गाने का मौका दिया था।


आपको बता दें की सिंगिंग से पहले संहिता एक यूट्यूबर थी और अपने गानों की वीडियोज बनाकर यूट्यूब चैनल पर डालती थी। एक दिन मुख्तार सोहता साहब ने इनका वीडियो देखा और इनके टैलेंट से प्रभावित होकर संहिता को अपनी आने वाली फिल्म राजा अबरोडिया के कई गाने ऑफर कर दिये। फिर एक के बाद एक बेहतरीन गाने इन्होंने बॉलीवुड के नाम किये और एक सफल गायिका बन गई।

Manzar Sehbai 19 मार्च 1950

इस पाकिस्तानी एक्टर का जन्म 1950 में सिआल्कोट पाकिस्तान में हुआ था और आज के समय में मंजर सहबाई की गिनती पाकिस्तान के बेहतरीन कलाकारों में की जाती है।मंजर सहबाई का जन्म तो पाकिस्तान में हुआ था लेकिन किसी कारण वश फैमिली के साथ लाहौर आकर रहने लगे और वहीं गवर्नमेंट कॉलेज से अपनी शिक्षा प्राप्त की और आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए 1976-2011 तक का समय जर्मनी में बिताया।

कई सालों तक टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद अपनी पहली फिल्म 2011 में की जिसके इस फिल्म का नाम था बोल और इसके डायरेक्टर थे शोएब मंसूर।इसके बाद जिंदा भाग, या रब, माह ए मीर,लाइज वी टैल,धूप की दीवार,खेल खेल में, नौरोज और एक अपकमिंग शो उमरोअय्यर जैसे बेहतरीन फिल्मे और शो इनकी लिस्ट में शामिल है।ये एक्टर 72 की उम्र में दूसरी शादी समीना अहमद से करने के लिए लोगों के बीच चर्चा का एक विषय बन गया इससे भी जादा चौकाने वाली बात ये थी की समीना अहमद ऐज में मंजर सहबाई से एक महीना बड़ी है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment