Naam namak nishan web series in hindi:अमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘नाम नमक निशान’ जो की पूरी तरह से मिलिट्री ट्रेनिंग पर बेस्ड है। इसके एपिसोड की बात करें तो सभी एपिसोड 15 से 20 मिनट के बीच में है टोटल एपिसोड्स की बात करें तो इसमें कुल 17 एपिसोड देखने को मिलते हैं। फिल्म में ‘विनोद सूद’ भी नजर आएंगे जिन्हें आपने ‘इमली’ नाम के टीवी सीरियल में देखा होगा।
कलाकार- वरुण सूद,दानिश सूद,करन वोहरा,हेली शाह, अधविक महाजन,रोशनी वालिया,डेंजिल स्मिथ,पूर्णेंदु भट्टाचार्य।
डायरेक्टर- विक्रम घाई, शशांक भारद्वाज।
भाषा- हिंदी,रोमांस ड्रामा।
कहानी- अमेजॉन मिनी टीवी वैसे तो अपनी शॉर्ट फिल्म के लिए मशहूर है लेकिन इस बार अमेजॉन वालों ने कुछ नया ट्राई किया है सुनने में यह भी आ रहा है कि यह अमेजॉन मिनी टीवी की अब तक की सबसे बड़ी वेब सीरीज है। फिल्म की स्टोरी मिलिट्री ट्रेनिंग के बारे में है जो की चेन्नई में बना हुआ है। जिसका ट्विस्ट यह है कि सभी ट्रेनीज में कोई एक है जो कि आतंकवादी है
और वह सारी इंटरनल बातें हमारे पड़ोसी मुल्क तक लीक कर रहा है इसी के इर्द-गिर्द इस सीरीज की स्टोरी को बुना गया है जिसमें प्यार का तड़का और डेली सोप वाला ड्रामा देखने को मिलता है इस की कहानी काफी फूहड़ है जिसको आपका देखने का जरा भी मन नहीं करेगा इस सीरीज का एक एपिसोड झेलना भी आप पर भारी पड़ेगा। एक तरफ सीरीज का हीरो है जो जो अपने अस्तित्व को ढूंढने में लगा हुआ है और अपने घर वालों को प्रूफ करना चाहता है कि वह भी आर्मी ऑफिसर बन सकता है।
क्यों देखें ये वेब सीरीज- सावन का मौसम है और अगर बाहर तेज बारिश हो रही हो, देखने के लिए आपके पास कुछ भी न हो तब आप उसे सिचुएशन में इस वेब सीरीज को देख सकते हैं इसके अलावा इस वेब सीरीज में ऐसा कुछ भी नहीं है जो इसको यूनिक बनाएं जिसके कारण इस सीरीज को देखने के लिए रिकमेंड किया जाए।
क्यों न देखे ये वेब सीरीज- दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बीते दिन पहले ही 15 अगस्त निकाला है जिसमें तीन-तीन मूवीज रिलीज हुई है जिनमे से सभी एक से बढ़कर एक हैं आप उन्हें देख सकते है क्यों की ये वेब सीरीज पूरी तरह से आपका टाइम खराब करने वाली है इससे इग्नोर करना ही बेहतर है।
Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार
Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।
R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में
शाहरुख खान की पठान रणबीर कपूर की एनिमल को पछाड़ा श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने