The Housemaid Korean Movie Hindi Review:एक कोरियन फिल्म आपको बुक माय शो पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी जिसका नाम है द हॉउसमेड, इस फिल्म को देखने के लिए आपको पूरे दो घंटे का समय अपने बिज़ी शेड्यूल से निकालना होगा।ये फिल्म 2010 में रिलीज किया गया था और अब ये हमे हिंदी डब में देखने को मिलने वाली है।
फिल्म की हिंदी डबिंग की क्वालिटी काफी अच्छी है और कॉन्टेन्ट की बात करें तो आपको बिलकुल भी मिर्च मसाला न देकर फिल्म एक अलग लेवल का एंटरटेनमेंट देगी जो इंटिमेशन वगैरह देखना पसंद करते है उन्हें। फिल्म में आपको दो चार ही एडल्ट सीन्स देखने को मिलेंगे लेकिन वो सीन्स बहुत जादा डीपली है।
एक्शन, कॉमेडी, थ्रीलर या फिर सस्पेंस नहीं मिलेगा फिल्म में –
इस कोरियन फिल्म में आपको इनमें से कोई भी एलिमेंट देखने को नहीं मिलेगा अगर आप इस फिल्म को इस एक्सपेक्टेशन के साथ देख रहे है कि आपको इसमें ढेर सारा एक्शन मार धाड़ या फिर थ्रीलिंग मोमेंट्स देखने को मिलेंगे तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल होगी इस फिल्म में आपको इंटिमेशन न्यूडिटी एडल्ट सीन्स हार्ड वाले और इसके साथ बहुत सारा इमोशनल टच वाला इफ़ेक्ट करैक्टर्स के थ्रू फील करने को मिलेगा।
सीरियस स्टोरी, वीमेन-सेंट्रिक पर बेस्ड –
फिल्म में आपको एक बहुत ही सीरियस सब्जेक्ट दिखाया गया है। एक बहुत अमीर फैमिली है जिसको एक मेड की ज़रूरत होती है और उस फैमिली की ये ज़रूरत पूरी तो हो जाती है लेकिन उसके साथ ही एक बड़ी प्रॉब्लम भी ख़डी हो जाती है जिससे निपटना ही फिल्म को सीरियस मोड पर ले जाता है।
अपने इस आर्टिकल में हम आपको इस फिल्म की असल कहानी बताते है
बिना स्पॉयल करे। इस रिच फैमिली को मेड की ज़रूरत होती है क्यूंकि फैमिली की हेड वीमेन प्रेग्नेंट होती है और इसी वजह से उस फैमिली को मेड की ज़रूरत पड़ती है पर कहानी के क्लाइमैक्स में आपको कुछ ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे कि ये जो मेड होती है उसका अफेयर फैमिली के हेड मैन से शुरु हो जाता है और वो प्रग्नेंट भी हो जाती है तो इस प्रकार कहानी बहुत ही सीरियस मोड ले लेती है।
अब ये फैमिली अपनी इस प्रॉब्लम से कैसे निपटेगी ये जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है अगर आपको सीरियस, हार्टटचिंग वाली कहानियाँ देखना पसंद है तो।
क्या है फिल्म के फ्लॉव –
फिल्म में आपको सबसे पहली जो कमी नज़र आयेगी वो है इसका स्लो मोड होना।कहानी बहुत धीरे धीरे आगे बढ़ती है।फिल्म में आपको एक्साईटमेंट की कमी लगेगी बहुत ही सैड स्टोरी स्पेशली विमेंस की जिस तरह की सिचुएशन ये फिल्म हमारे सामने रखती है तो पूरा दिमाग खराब करने वाली सिचुएशन है।
उसके बाद फिल्म की कमी कहिये या फिर फिल्म की विशेषता जो है एडल्ट सीन्स का भर भर कर होना।एक ऐसी कहानी दिखाई गयी है जिससे न सिर्फ रिच फैमिली बल्कि एक मिडल क्लास या फिर कोई भी फैमिली बिलॉन्ग कर सकती है। लेकिन अगर आप एक सॉफ्ट हार्टेड मैन या वीमेन है तो ये फिल्म आपको इंटरनली हिट करने वाली है आपको स्प्रिचुली बुरा लगेगा इस फिल्म को देख कर।
तो अगर आप इस तरह की फिल्म देखना पसंद करते है तभी इसको देखने के लिए जाये। एडल्ट सीन्स के अलावा कुछ भी देखने लायक नहीं है। दोनों का कॉम्बिनेशन मिलाकर इसे देखा जा सकता है। इस फिल्म को मेरी तरफ से 10 में से 6 स्टार्स की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार
Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।
R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में
पठान फिल्म में शाहरुख पर भारी पड़ने वाले जॉन अब्राहम की इस फिल्म को बिलकुल भी मिस न करें