आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

by Anam
zareena-wahab-birthday

अभिनेत्री जरीना वहाब का आज 17 जुलाई को जन्मदिन है वह अब 66 साल की हो गई है इस खुशी के मौके पर उनके पति आदित्य पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम पर है प्यार भरा पोस्ट कर के अपने प्यार को जताया। हालांकि शादी के कुछ दिन बाद से ही आदित्य पंचोली के दूसरी महिलाओं के साथ अफेयर के चर्चे बने रहे है पर ज़रीना ने हार नहीं मानी और अपने रिश्ते को मजबूती से बनाए रखा।

आदित्य पंचोली ने किया प्यार भरा पोस्ट:

जरीना वहाब के जन्मदिन के मौके पर उनके पति आदित्य पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें एक कैलेंडर पर 17 जुलाई उनके जन्मदिन को हाइलाइट किया जा रहा है ऊपर हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ है साथ ही जरीना की कुछ पुरानी और खूबसूरत फोटो और वीडियो क्लिप भी है इसी के साथ बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे म्यूजिक चल रहा है। उनकी यह फोटो फैंस की पुरानी यादें ताज़ा कर रही है।
एक पोस्ट उन्होंने और की है जिसमें आदित्य पंचोली के साथ उनकी पत्नी जरीना,बेटा सूरज पंचोली और बेटी सना पंचोली है उनके परिवार की यह फोटो काफी पुरानी है।

पति के साथ नहीं ठीक थे रिश्ते:

जरीना वहाब और आदित्य पंचोली ने 1986 की फिल्म कलंक का टीका में काम किया जिसके बाद दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। इसी साल 1986 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए हालांकि यह रिश्ता ठीक ठाक चला रहा था पर उनकी शादी के 7 साल बाद आदित्य पंचोली के अभिनेत्री पूजा बेदी के साथ अफेयर की चर्चा होने लगी इसके कुछ दिन बाद उनकी नौकरानी ने आदित्य के खिलाफ यौन शोषण का भी आरोप लगाया जिसके बाद उनके रिश्ते में खटास आई इसी के साथ अभिनेत्री कंगना राणावत के साथ आदित्य पंचोली का रिश्ता खूब सुर्खियों में रहा और उन्होंने भी आदित्य पर यौन शोषण और बलात्कार के आरोप लगाए। इन सभी मामलों के चलते आदित्य और जरीना के रिश्ते में भी काफी खटास आ गई इसके बावजूद भी वह इस रिश्ते को निभाती रही और अपने पति का समर्थन करती रही।

READ MORE

Ravi kishan birthday: रवि किशन ने 750 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय सन ऑफ सरदार 2 में पहली बार बनेंगे सरदार जी

Gutar Gu Season 3 Review in Hindi: प्यार और ट्विस्ट की नई कहानी”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts