अभिनेत्री जरीना वहाब का आज 17 जुलाई को जन्मदिन है वह अब 66 साल की हो गई है इस खुशी के मौके पर उनके पति आदित्य पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम पर है प्यार भरा पोस्ट कर के अपने प्यार को जताया। हालांकि शादी के कुछ दिन बाद से ही आदित्य पंचोली के दूसरी महिलाओं के साथ अफेयर के चर्चे बने रहे है पर ज़रीना ने हार नहीं मानी और अपने रिश्ते को मजबूती से बनाए रखा।
आदित्य पंचोली ने किया प्यार भरा पोस्ट:
जरीना वहाब के जन्मदिन के मौके पर उनके पति आदित्य पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें एक कैलेंडर पर 17 जुलाई उनके जन्मदिन को हाइलाइट किया जा रहा है ऊपर हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ है साथ ही जरीना की कुछ पुरानी और खूबसूरत फोटो और वीडियो क्लिप भी है इसी के साथ बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे म्यूजिक चल रहा है। उनकी यह फोटो फैंस की पुरानी यादें ताज़ा कर रही है।
एक पोस्ट उन्होंने और की है जिसमें आदित्य पंचोली के साथ उनकी पत्नी जरीना,बेटा सूरज पंचोली और बेटी सना पंचोली है उनके परिवार की यह फोटो काफी पुरानी है।
पति के साथ नहीं ठीक थे रिश्ते:
जरीना वहाब और आदित्य पंचोली ने 1986 की फिल्म कलंक का टीका में काम किया जिसके बाद दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। इसी साल 1986 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए हालांकि यह रिश्ता ठीक ठाक चला रहा था पर उनकी शादी के 7 साल बाद आदित्य पंचोली के अभिनेत्री पूजा बेदी के साथ अफेयर की चर्चा होने लगी इसके कुछ दिन बाद उनकी नौकरानी ने आदित्य के खिलाफ यौन शोषण का भी आरोप लगाया जिसके बाद उनके रिश्ते में खटास आई इसी के साथ अभिनेत्री कंगना राणावत के साथ आदित्य पंचोली का रिश्ता खूब सुर्खियों में रहा और उन्होंने भी आदित्य पर यौन शोषण और बलात्कार के आरोप लगाए। इन सभी मामलों के चलते आदित्य और जरीना के रिश्ते में भी काफी खटास आ गई इसके बावजूद भी वह इस रिश्ते को निभाती रही और अपने पति का समर्थन करती रही।
READ MORE
Gutar Gu Season 3 Review in Hindi: प्यार और ट्विस्ट की नई कहानी”