अभिनेता रवि किशन ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से भोजपुरी सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा के दर्शकों तक का मनोरंजन किया है। उन्होंने भोजपुरी,तमिल,तेलुगु सहित कई भाषाओं में फिल्मों में काम किया है। रवि किशन के नाम से मशहूर अभिनेता रवि किशन का नाम रवि किशन शुक्ला है 17 जुलाई 1969 में जन्मे रवि किशन ने अपने अभिनय से लाखों फैंस बनाए है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
चाल में रहकर गरीबी में बीता बचपन:
रवि किशन ने अपने बचपन में गरीबी देखी और काफी संघर्षों का सामना किया, उनके पिता पण्डित श्याम नारायण शुक्ला एक पुजारी थे और ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार को पालते थे। उनका बचपन मुंबई के एक चाल में बीता था। 10 साल की उम्र में रवि को अपने पिता और परिवार के साथ जौनपुर वापस लौटना पड़ा क्योंकि उनका काम बंद हो गया था। कोई भी नहीं जानता था कि रवि किशन गरीबी से निकलकर एक चमकता सितारा बनेंगे। इन्हें बचपन से एक्टिंग का शोक था और वह रामलीला में सीता का किरदार निभाते थे।
500 रु लेकर भागे मुंबई:
रवि किशन के पिता चाहते थे कि वह पड़ लिख कर कुछ नाम कमाए पर उनका रुझान अभिनय की तरफ था जिसकी वजह से उनके पिता ने एक बार उन्हें बेल्ट से मारा था। परिवार का सहयोग न मिलने के कारण रवि किशन 17 साल की उम्र में 500 रु लेकर घर से भाग गए और मुंबई पहुंचे।
भोजपुरी सिनेमा से बनाई पहचान:
रवि किशन के करियर की शुरुआत 1992 में “पीतांबर” फिल्म से हुई थी। साल 2003 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म “सैंया हमार” में काम किया जिससे उन्हें खूब लोकप्रियता मिली और इसके बाद वह देखते ही देखते भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार बन गए। रवि किशन की भोजपुरी फिल्म “जला देब दुनिया तोहरा प्यार में” कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई जिससे उनकी लोकप्रियता में और वृद्धि हुई इसके बाद उन्होंने देवरा बड़ा सतावेला,रंगबाज दारोगा और पंडित जी बताई न बियाह कब हुई जैसी जबरदस्त फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता।
सन ऑफ सरदार 2 में पहली बार बनेंगे सरदार:
रवि किशन ने हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया वह ज्यादातर कॉमेडी रोल में नज़र आए जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। उन्होंने तेरे नाम,फिर हेरा फेरी, लक और लापता लेडीज जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय की झलक दिखाई। हाल ही में वह अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में नज़र आए। इस फिल्म में वह एक सरदार का रोल प्ले करते नज़र आयेंगे।
READ MORE
Gutar Gu Season 3 Review in Hindi: प्यार और ट्विस्ट की नई कहानी”
This Week Ott Releases: जानिए 17 से 19 जुलाई तक ओटीटी पर क्या होगा रिलीज़