The Tyrant K Drama Hindi Review:दोस्तों एक कोरियन वेब सीरीज हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर आपको देखने को मिल जाएगी जो अभी हिंदी लैंग्वेज में तो नहीं मिलेगी जिसके लिए आपको वेट करना होगा लेकिन कोरियन लैंग्वेज में आप इसे देख सकते है या एक और रास्ता है अगर आप हुलु से परिचित है तो आप इस ड्रामा को इंग्लिश में भी देख सकते है।इस सीरीज के केवल चार एपिसोड ही बनाये गए है जिनकी लेंथ लगभग 40-43 मिनट की है। फिल्म में आपको एक्शन और थ्रीलर सीन्स भर भर कर मिलने वाले है खास कर इंडियंस को एनिमल के लेवल की ब्रुटेलिटी देखने को मिलेगी इस फिल्म के सीन्स आपको एनिमल की याद दिलाने वाले है।
फैमिली फ्रेंन्ड्ली समझने की भूल न करें –
इस सीरीज को अगर आप फैमिली के साथ देखने के लिए प्लान बना रहे है तो आज ही कैंसिल कर दीजिये क्यूंकि फिल्म में आपको एडल्ट सीन्स तो एक भी नहीं मिलेंगे लेकिन फिल्म में इतने जादा मार – धाड़,खून – खच्चर दिखाया गया है जो फैमिली मेंबर्स स्पेशली बच्चों पर काफी नेगेटिव इफ़ेक्ट डाल सकता है।
क्या इसका ‘ द विच ‘ के साथ है कनेक्शन?
इस सीरीज का नाम सुनते ही आप सबको द विच नाम की एक सीरीज याद आई होगी जिसके मेकर्स भी इसी सीरीज के मेकर्स है तो आपको इस सवाल का जवाब भी चाहिए होगा के क्या इन दोनों सीरीज का आपस में कनेक्शन है तो ये सब आपके लिए फिल्म में सरप्राइज रखा गया है जिसे हम अपने इस आर्टिकल में स्पॉयल नहीं करेंगे लेकिन हाँ,आपको ये सीरीज सजेस्ट ज़रूर करेंगे एक अच्छी कहानी की वजह से जिसे आपको बहुत जादा एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं देखना है।
क्या है इस सीरीज की कहानी?
इस सीरीज की कहानी में आपको दो ग्रुप देखने को मिलेंगे जो दोनों ही टाइरेंट नाम की एक चीज के पीछे पड़े है और ये सब कुछ वहां की गवर्मेंट की प्रोग्रामिंग के साथ चल रहा है जो भी इस टाइरेंट नाम की चीज को पायेगा वो सुपरनेचुरल पावर से ब्लेस्ड हो जायेगा।तो पूरी कहानी इसी के चारों ओर घूमती है जिसमें आपको तगड़ा वाला एक्शन थ्रीलर डार्क ब्लड फेस्ट सब कुछ मिलेगा जो इस सीरीज को हद से जादा खतरनाक बनाता है। अगर आपको एक्शन ओर मार काट वाली फ़िल्मों में इंट्रेस्ट है तो आपको इसमें बहुत मजा आने वाला है।
इस सीरीज की कहानी इंगेजिंग है लेकिन शुरू के दो एपिसोड आपको थोड़ा डिसेपॉइंट कर सकते हैं बाकी लास्ट के दो फाइनल एपिसोड एक दम बाप लेवल के है जिन्हें देखने के बाद आपको ये दिल मांगे मोर वाली फीलिंग आने वाली है लास्ट एपिसोड में आपको इतना मजा आने लगेगा और आप कैरेक्टर से इतना ज्यादा कनेक्ट हो जाएंगे के आपको इसके आगे के और एपिसोड का इंतजार रहेगा।
सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी एक्टर्स की एक्टिंग म्यूजिक सब कुछ बहुत अच्छा देखने को मिलेगा।अगर आप बहुत ज्यादा एक्सपेक्टशंस के साथ देखेंगे तो आपको इस सीरीज में 1000 कमियां नजर आएगी लेकिन अगर आप एक्शन जोनर की फिल्में देखना पसंद करते हैं और आपको ब्रूटेलिटी वाली फिल्में जैसे एनिमल और अगर के ड्रामा की बात करें तो द विच जैसी कहानियाँ पसंद है तो आप एक बार इस सीरीज को भी जरूर ट्राई कर सकते हैं, जो आपको disney+ हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी।मेरी तरफ से इस के ड्रामा को दस में से सात स्टार की रेटिंग दी जाती है आपको ये कहानी कैसी लगी कमैंट्स कर के ज़रूर बताएं।
16 साल के लडके की ये कहानी है डायरेक्टर की सेकेंड अवार्ड विनिंग फिल्म जिसे आप ज़रूर देखें