नागेश सुर्वे का नाम शायद आपने पहले न सुना हो लेकिन उनकी सीटी की आवाज आपके कानों में जरूर गूंज चुकी होगी। ये वह शख्स हैं जिन्होंने 1975 से लेकर अब तक 1,600 से ज्यादा गानों में अपनी सीटी का जादू बिखेरा है। बॉलीवुड के प्रतिष्ठित गाने जैसे, चलते चलते से लेकर धूम अगेन तक उनकी सीटी के बिना अधूरे होते, उनकी सीटी इतनी साफ और मधुर है कि लोग अक्सर इसे बांसुरी समझ बैठते हैं। यह एक ऐसी कला है जो समय के साथ और भी गहरी होती जाती है।
मुंबई की गलियों से शुरुआत
नागेश का यह सफर मुंबई की गलियों से शुरू हुआ था, बचपन में वह अपने मोहल्ले के सीटी वाली आवाज़ों की नकल किया करते थे और धीरे धीरे यह उनका एक मजेदार शौक बन गया। उनके इस प्रतिभा को जल्द ही एक संगीत निर्देशक ने पहचाना और 1975 में उन्हें फिल्म जूली के लिए पहला मौका दिया। बस वही से उनकी सीटी बॉलीवुड का एक हिस्सा बन गई। आज भी फ़िल्मी गाने उनकी सीटी के बिना अधूरे लगते हैं यह वजह है की संगीत निर्देशक उन्हें आज भी याद करते हैं।
except one man. Yes, all those whistles in all those songs weren’t performed by the actors, or by the singers, but by Nagesh Surve, a professional whistler who has added his magic to over 1,600 songs since 1975. From hits like Chalte Chalte to DhooM #Bollywood #viralvideo pic.twitter.com/Ceqti0rk9p
— FilmyDrip (@filmydrip) July 16, 2025
बाप और बेटी की जोड़ी
नागेश अकेले नहीं हैं जो इस कला को आगे ले जा रहे हैं बल्कि उनकी बेटी रूपाली भी उनके साथ काम करती हैं और दोनों मिलकर गानों में अपनी सीटी का रंग भरते हैं। यह बाप बेटी की जोड़ी एक मिसाल है, कि असली प्रतिभा किसी मशीन से नहीं हराइ जा सकती। रूपाली के साथ मिलकर नागेश नए गानों में भी वही पुराना जादू चला रहे हैं जिसे देखकर दिल को सुकून मिलता है कि यह कला अगली पीढ़ी तक जा रही है।
सीटी का असली जादू
नागेश की सीटी में एक अलग ही बात है यह सिर्फ आवाज नहीं एक भावना है जो गाने को और गहरा बना देती है। चाहे वह रोमांटिक गाना हो या एक्शन का धमाका उनकी सीटी हर मूड में फिट बैठती है, लोग कहते हैं कि उनकी सीटी में वह जज्बा है जो दिल को छू जाता है। आज के डिजिटल जमाने में भी जब मशीनें हर चीज को बदल रही हैं, लेकिन नागेश की सीटी वही पुरानी मिट्टी की खुशबू देती है क्योंकी इसमें वह इंसानी एहसास है जो कोई मशीन कभी नहीं ला सकती।
बॉलीवुड का अनमोल रतन
बॉलीवुड के इतने सारे गानों के पीछे एक ऐसा शख्स है जो कभी स्पॉटलाइट में नहीं आया लेकिन जिसका काम हर किसी के दिल में है। नागेश सुर्वे एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से बॉलीवुड को कुछ अलग ही दे दिया है। उनकी सीटी न सिर्फ गानों का हिस्सा है बल्कि एक इतिहास है जो हर बार सुनने पर नई सी लगती है। आज भी जब कोई पुराना गाना बजता है और उसमें सीटी सुनाई देती है, तो दिल में एक खुशी सी जगती है क्योंकि यही है नागेश सुर्वे का असली कमाल।
READ MORE
DNA Hindi Dubbed OTT: तमिल मूवी डीएनए हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज डेट