निर्देशक नेल्सन वेंकटेसन की फिल्म डीएनए 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 2 घंटे 20 मिनट की यह एक क्राइम थ्रिलर इमोशनल ड्रामा फिल्म है जिसे IMDb पर 7.9 की रेटिंग मिली है। भारत के बड़े मीडिया संस्थानों ने डीएनए को 3.5 से लेकर 3 की रेटिंग दी है। अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं कि डीएनए कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
डीएनए ओटीटी रिलीज डेट
ओलंपिया मूवीज के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में अर्थव मुरली और निमिषा सजयन जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के राइट्स पहले ही जिओ हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा हासिल कर लिए गए थे। दर्शकों की फिल्म के प्रति उत्सुकता को देखते हुए, जिओ हॉटस्टार डीएनए को तमिल भाषा के साथ-साथ तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में 19 जुलाई 2025 को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने जा रहा है। जल्द ही आप इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का मजा जिओ हॉटस्टार पर ले सकेंगे।
𝐉𝐮𝐥𝐲 𝟏𝟗#DNA (Tamil + Multi) – JioHotstar #OTT_Trackers pic.twitter.com/Vi2Ht7cQYe
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) July 16, 2025
क्या खास है डीएनए फिल्म में
कहानी बहुत साधारण सी है। यह एक ऐसे शादीशुदा मियां-बीवी की कहानी है, जिसकी बीवी एक दिमागी बीमारी से जूझ रही है। कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है जब इसकी पत्नी का अस्पताल में एक बच्चा होता है और वह अपने बच्चे को लेने से इनकार कर देती है। वह कहती है “यह मेरा बच्चा नहीं है मुझे मेरा बच्चा लाकर दो। फिल्म का स्ट्रांग प्रेजेंटेशन और कहानी के ट्विस्ट्स व टर्न्स दर्शकों की धड़कन को बढ़ाने का काम करते हैं।
जहां ज्यादातर फिल्मों में थोड़े-बहुत ट्विस्ट्स डाले जाते हैं, वहीं डीएनए में आपको रोंगटे खड़े करने वाले कई ट्विस्ट्स देखने को मिलते हैं। इस फिल्म में इमोशंस के साथ-साथ एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम जैसी चीजें देखने को मिलती हैं। अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखने में मजा आता है, तो आप इसे 19 जुलाई 2025 से जिओ हॉटस्टार पर हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं।
READMORE