पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की फिल्म “सरदार जी 3” रिलीज हो चुकी है। हालांकि काफी विरोध के बाद इस फिल्म को इंडिया में रिलीज नहीं किया गया। सरदार जी 3 का कई सेलिब्रिटी ने विरोध जताया और दिलजीत दोसांझ को आड़े हाथों लिया। और अब फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने भी इस मसले पर अपनी राय व्यक्त करते हुए दिलजीत दोसांझ पर तंज कसा है।
सरदार जी 3 पर अनुपम खेर की प्रतिक्रिया:
अनुपम खेर अभिनय के साथ निर्देशन की दुनिया की ओर निकल चुके है। अभिनेता अपनी आगामी फिल्म “तन्वी द ग्रेट” को लेकर चर्चाओं में बने हुए है हाल ही में अनुपम खेर ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पर अपनी राय व्यक्त की है।
दरअसल दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर मुख्य भूमिका निभा रही है। भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव के चलते इस फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया और दिलजीत को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। जिस पर अब अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने भी अपनी राय रखी है।
क्या बोले अनुपम खेर:
हाल ही में अनुपम खेर ने एनडी टीवी के साथ इंटरव्यू किया जिसके दौरान उन्होंने सरदार जी 3 फिल्म पर चल रह विवाद पर भी बात की उन्होंने कहा कि “यह उनका फंडामेंटल राइट है और उन्हें इसका इस्तेमाल करने की पूरी आजादी है” पर साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर वो इस जगह पर होते तो ऐसा नहीं करते। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि अनुपम खेर सरदार जी 3 की रिलीज से सहमत नहीं है।
मेरे पिता को कोई थप्पड़ मारे:
अनुपम खेर ने इस बारे में उदाहरण देते हुए यह भी बताया कि अगर कोई उनके पिता के थप्पड़ मारे भले वह अच्छा गाता हो अच्छा तबला बजाता हो और इसलिए वह उनके घर जा कर परफॉर्म करे वह इसकी सहमति नहीं देंगे। उनका कहना है वह इतने महान नहीं है कि कोई उनके परिवार को मारे ,बहन का सिंदूर उजाड़े और वह देखते रहे बस। अनुपम खेर के अनुसार जो रूल उनके घर के लिए है वहीं उनके देश के लिए भी है।
READ MORE
Ramayana Movie: क्या नितेश तिवारी की रामायण 4000 करोड़ में बन रही है?