Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट लिस्ट में आया Shraddha Arya का नाम कुंडली भाग्य की प्रीता को दिया गया ऑफर

by Anam
Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट लिस्ट में आया Shraddha Arya का नाम कुंडली भाग्य की प्रीता को दिया गया ऑफर

बिगबॉस का हर सीजन नए रूल्स और अनोखे अंदाज के साथ दर्शकों के बीच आता है एक बार फिर से
बिगबॉस के सीजन 19 पर मेकर्स काफी जोरो से काम कर रहे है। इस बार भी फैंस सलमान खान को कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए देखना चाहते है। बिगबॉस 19 के लिए कई सितारे अप्रोच किए गए है उन्हीं में श्रद्धा आर्या को भी ऑफर दिया गया।

कुंडली भाग्य के श्रद्धा आर्या को मिला ऑफर:

जी टीवी के पॉपुलर टीवी शो कुंडली भाग्य में प्रीता अरोड़ा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या पिछले साल जुड़वा बच्चों की मां बनी है और अब उन्हें बिगबॉस 19 का ऑफर मिला है। प्रीता के फैंस इस खबर से काफी खुश है। घर घर में प्रीता के नाम से लोकप्रियता पाने वाली श्रद्धा को मेकर्स मोटी रकम भी ऑफर कर रहे है। अब देखना यह है कि इस ऑफर को वो अपनाएंगी या ठुकराएंगी।

धीरज धूपर को माना जा रहा है कन्फर्म:

कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या के को स्टार धीरज धूपर को पहले ही बिगबॉस 19 के लिए न्योता दे दिया गया है। मेकर्स चाहते है यह जोड़ी एक साथ घर में एंट्री करे। इस जोड़ी ने टीवी पर काफी लोकप्रियता हासिल की अब मेकर्स का मानना है कि यह जोड़ी बिगबॉस की टीआरपी को भी बढ़ाने में सफल रहे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरज धूपर और श्रद्धा को पिछले साल बिगबॉस 18 के लिए भी अप्रोच किया गया था पर पर्सनल रीजन के कारण दोनों ने इनकार कर दिया था। पर इस बार धीरज धूपर की बिगबॉस में एंट्री कन्फर्म मानी जा रही है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कन्फर्म लिस्ट में सिंगर श्रीराम चंद्र भी शामिल:

इंडियन आइडियल 5 विजेता श्री राम चंद्र को भी बिगबॉस 19 का ऑफर मिला था अब हाल ही में biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट्स के मुताबिक बिगबॉस में उनकी एंट्री को कन्फर्म माना जा रहा है। हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

READ MORE

Maalik hindi 2025 OTT release date : राजकुमार राव मालिक ओटीटी रिलीज डेट

San rechal Gandhi की मौत से एंटरटेनमेंट जगत में पसरा सन्नाटा

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now