Maalik hindi 2025 OTT release date : राजकुमार राव मालिक ओटीटी रिलीज डेट

Maalik hindi 2025 OTT release date : राजकुमार राव मालिक ओटीटी रिलीज डेट

Maalik hindi 2025 OTT release date:11 जुलाई 2025 से सिनेमाघर में रिलीज हुई राजकुमार राव की मालिक फिल्म का निर्देशन पुलकित के द्वारा किया गया है वहीं टिप्स फिल्म के कुमार तौरानी और जय शेवकरमानी ने मिलकर इसको प्रोड्यूस किया है। यह रोमांच से भरी हुई एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है जहां राजकुमार राव पहली बार गैंगस्टर के रूप में दिखाई दिए हैं। आईए जानते हैं राजकुमार की यह मालिक फिल्म सिनेमा रन के बाद किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होगी।

मालिक फिल्म ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म

बहुत समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि मालिक फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है पर इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पा रही थी। मिंट की एक खबर के अनुसार मालिक के राइट्स प्राइम वीडियो के पास हैं और सिनेमा रन के बाद मालिक प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। राजकुमार राव की फिल्मों के लिए प्राइम वीडियो नया नहीं है। प्राइम वीडियो पर उनकी भूल चूक माफ, छलांग, शादी में जरूर आना, न्यूटन और स्त्री जैसी फिल्में उपलब्ध हैं।

कब तक रिलीज होगी प्राइम वीडियो पर मालिक मूवी

आमतौर पर देखा गया है कि बॉलीवुड की कोई भी फिल्म रिलीज के 2 महीने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाती है। ऐसा ही कुछ मालिक फिल्म के साथ भी होता दिखेगा। फिलहाल अभी तो आधिकारिक तौर पर मालिक के ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है पर संभवत: इसे सितंबर के दूसरे हफ्ते में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध कराया जा सकता है। आमतौर पर ओटीटी पर भी फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज की जाती हैं। राजकुमार राव की यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हुई है। 2 महीने के बाद 11 सितंबर है जो कि गुरुवार का दिन होगा। गुरुवार के बाद शुक्रवार 13 सितंबर को पड़ेगा। संभवत: मालिक को 13 सितंबर शुक्रवार के दिन रिलीज किया जाए।

मालिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मालिक का बजट 54 करोड़ रुपये का बताया गया है। बजट के हिसाब से इसे एक हिट फिल्म का दर्जा लेने के लिए अपने बजट से 2 गुना से ढाई गुना कमाई करनी होगी। अगर मालिक ने 108 करोड़ से 135 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार किया तो यह एक हिट फिल्म की श्रेणी में गिनी जाएगी।

इसने शुक्रवार को 3.75 वहीं दूसरे दिन शनिवार को 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए रविवार को भी 5.25 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया। जिस समय आर्टिकल लिखा जा रहा है उस समय चौथे दिन पर इसने 73 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अगर इन सब का टोटल किया जाए तो यह बनता है 14.98 करोड़ रुपये। डीसी यूनिवर्स की सुपरमैन मालिक फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है। सुपरमैन ने रिलीज के पहले तीन दिनों में लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर अगर नजर डाली जाए तो यह 217 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बनता है। अगर इसे भारतीय रुपये में नापा जाए तो यह तकरीबन 1810 करोड़ रुपये बनेगा।

क्या खास है मालिक फिल्म में

राजकुमार राव यहां एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं जो कि एक मिडिल क्लास इंसान है और पावर को पाने के लिए किसी भी हद को पार कर सकता है। राजकुमार राव की दिली चाहत है पॉलिटिशियन बनने की। पॉलिटिशियन बनने के बाद उसे अपने सर्कल में भौकाल टाइट करना है। इन्हें सब डर से मालिक कहकर पुकारते हैं। इससे आप समझ गए होंगे कि भैया ने अपनी दहशत पूरे एरिया में फैला रखी है। पावरफुल इंसान बनने के लिए गलत रास्ता अपनाया जाता है, वैसा ही रास्ता यहां राजकुमार राव ने चुना है। पुलकित ने इसकी कहानी के साथ-साथ इसे डायरेक्ट भी किया है। कहानी एक्शन से भरपूर है तेजी के साथ आगे बढ़ती है। सबसे बड़ी डिसएप्वाइंटिंग बात यह है कि मालिक फिल्म के किसी भी कैरेक्टर से इमोशनली अटैचमेंट नहीं हो पाता है। फिर भी यह फिल्म एक बार तो देखी ही जा सकती है।

READ MORE

San rechal Gandhi की मौत से एंटरटेनमेंट जगत में पसरा सन्नाटा

B.Saroja Devi का हुआ निधन, 200 से ज़्यादा फिल्मों में किया काम

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now