Thama Movie : रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की थामा से जुड़ा है एक जबरदस्त सरप्राइज़ जिसे देख उड़ जायेंगे होश

by Anam
Thama Teaser

Thama Movie update: दिनेश विजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म “थामा” का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की झलक को बहुत जल्द सिनेमाघरों में दिखाने की तैयारी चल रही है। जो आपको वैंपायर और हॉरर यूनिवर्स की अलग दुनिया में ले जाएगा।

स्त्री 2 और भेड़िया जैसी जबरदस्त फिल्मों के अनुभव के बाद अब दिनेश विजान एक और कॉमेडी हॉरर मूवी दर्शकों के बीच लाने की तैयारी में है जिसे इस साल 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज करना है। पर इस फिल्म को लेकर एक नई अपडेट आई है जिसे सुन कर दर्शकों में उत्सुकता की लहर दौड़ जाएगी।

वार 2 से अटैच होगी थामा की झलक:

मैडोक्स फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म स्त्री 2, मुंजिया और भेड़िया ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया और अब दर्शक थामा से भी काफी उम्मीदें लगाए बैठे है।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म “वार 2” इस साल 2025 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के साथ दर्शकों को एक और तोहफा मिलने वाला है और वो है रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा का टीजर। जो आपको हॉरर यूनिवर्स की अलग दुनिया का अनुभव कराने वाला है। इस खबर ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया।

मेकर्स की थामा के टीजर को वार 2 के साथ सिनेमाघरों में दिखाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स से बात चीत चल रही है और कुछ हद तक डिस्ट्रीब्यूटर्स इस तोहफे को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए राज़ी भी हो गए है।

जबरदस्त कलाकारों की टोली:

थामा फिल्म में आयुष्मान खुराना एक नए अवतार में नज़र आयेंगे इस फिल्म में वह न तो लड़की बनके दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है और न ही कोई और किरदार में बल्कि इस बार आयुष्मान खुराना वैंपायर के रूप में दर्शकों के लिए हॉरर और कॉमेडी का डोज लेकर आएंगे। साथ ही ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा2 की श्र्ववल्ली यानी रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। इस फिल्म में परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल है जिनकी कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त अभिनय ने दर्शकों को पिछली फिल्मों में भी मनोरंजन दिया है।

READ MORE

Sanju Rathod : एक ऐसा सिंगर जिसने एक छोटे से गांव से निकलकर अपने गानों पर सेलिब्रिटी को भी थिरकने पर किया मजबूर

मशहूर एक्टर “रंजीत” को आखिर क्यों खाना पड़ रही हैं चटनी रोटी

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts