कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ और कार कलेक्शन के साथ जानिए उनकी 5 अपकमिंग फिल्में”

Kartik Aryan first film with Vishal Bhardwa

बॉलीवुड के उभरते हुए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन अपनी अदाकारी के साथ-साथ फ्रेंडली बिहेवियर और स्टाइल, सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। मध्य प्रदेश ग्वालियर में जन्मे कार्तिक किसी भी तरह की फिल्मी बैकग्राउंड से नाता नहीं रखते। इनके पिता का नाम डॉक्टर मनीष आर्यन है जो पेशे से एक बाल रोग विशेषज्ञ है। कार्तिक ने अपने टैलेंट, मेहनत और चार्मिंग पर्सनैलिटी के चलते हैं बॉलीवुड में एक अलग नाम बनाया। आईए जानते हैं कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ कितनी है और वह कौन सी फिल्में हैं आने वाले टाइम की जिनमें कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे।

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3

150 करोड़ के बजट में बनी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के साथ रिलीज किया गया। फिल्म रिलीज के समय लोगों को ऐसा लग रहा था कि सिंघम अगेन कार्तिक आर्यन की इस फिल्म से कहीं आगे जाने वाली है, पर ऐसा न होकर भूल भुलैया 3 में हंसी मजाक के साथ हॉरर जोनर से लोगों के दिलों पर राज किया और देखते ही देखते भारत में इसने 260.4 करोड रुपए का कलेक्शन किया जिसका ग्रॉस कलेक्शन बनता है 311. 28 करोड रुपए। ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो 400.75 करोड रुपए का कारोबार करके यह एक सुपरहिट फिल्म की श्रेणी में शामिल हुई।

Kartik Aaryan Won Two Best Actor Awards 2

कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ 55 करोड रुपए बताई गई। भूल भुलैया 3 फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने लगभग 45 से 50 करोड रुपए के बीच फीस ली थी। 2021 में कोरोना के समय रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका के लिए इन्होंने 20 करोड रुपए की फीस चार्ज की थी, जो कि उनकी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा की फीस से कहीं ज्यादा है, क्योंकि प्यार का पंचनामा के लिए इन्होंने मात्र 1.5 लाख रुपए चार्ज किए थे। वैसे तो यह रज्जो के कैरेक्टर में प्यार का पंचनामा से लोग बीच पहचाने जाने लगे थे, पर इसके बाद 2015 में आई सोनू के टीटू की स्वीटी ने इन्हें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम मिला।

कार्तिक आर्यन की हिट फिल्में

प्यार का पंचनामा (2011) निर्देशक: लव रंजन
बजट 7 करोड़ रुपये कलेक्शन 17.5 करोड़ रुपये

प्यार का पंचनामा 2 (2015) निर्देशक: लव रंजन
बजट 21 से 22 करोड़ रुपये कलेक्शन 62 करोड़ रुपये

सोनू के टीटू की स्वीटी (2018) निर्देशक: लव रंजन
बजट 40 से 50 करोड़ रुपये कलेक्शन 150 से 160 करोड़ रुपये के बीच

लुका छुपी (2019) निर्देशक: लक्ष्मण उटेकर
बजट 33 करोड़ रुपये कलेक्शन 95 करोड़ रुपये

पति पत्नी और वो (2019) निर्देशक: मुदस्सर अजीज
बजट 36 करोड़ रुपये कलेक्शन 87 करोड़ रुपये

भूल भुलैया 2 (2022) निर्देशक: अनीस बज्मी
बजट 70 करोड़ रुपये कलेक्शन 185 करोड़ रुपये

भूल भुलैया 3 (2024) निर्देशक: अनीस बज्मी
बजट 150 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस 260 करोड़ रुपये

कार्तिक आर्यन की प्रॉपर्टी

मीडिया सोर्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन के पास 50 करोड रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। सिद्धिविनायक में 1594 स्क्वायर फीट के फ्लैट में ये अपनी मां के साथ रहते हैं। इसके साथ ही वर्सोवा और अंधेरी में भी फ्लैट है। कार्तिक आर्यन की आमदनी सिर्फ फिल्मों तक ही नहीं, यह Knorr, मैक्स प्रोटीन, डाबर, सुपर ड्राई, मैनफोर्स जैसे कई और ब्रांड का चेहरा भी है। इन सभी ब्रांडों से यह प्रतिवर्ष 25 से 30 करोड रुपये की कमाई करते हैं।

कार्तिक आर्यन कार कलेक्शन

कार्तिक आर्यन के पास लैंबॉर्गिनी कार है जिसकी कीमत 4.30 करोड़ रुपये की बताई जाती है। इसके साथ उनके पास एक मैक्लारेन जीटी भी है जिसे इनको भूल भुलैया की हिट होने के बाद भूषण कुमार के द्वारा गिफ्ट के रूप में दिया गया था। इस कार की कीमत भी तकरीबन चार करोड़ के करीब है।

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में

कार्तिक आर्यन जल्द ही अनुराग बसु की एक फिल्म के साथ ‘पति पत्नी और वो’ के सीक्वल (पार्ट 2), धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले तू मेरी मै तेरा फिल्म और कैंपटन इंडिया जैसे प्रोजेक्ट में नजर आएंगे।

READ MORE

अर्चित फूकन फ़र्ज़ी निकली, लेकिन आपने क्या सीखा?

Kang Seo Ha Death: खूबसूरत अभिनेत्री ने लीं अंतिम साँसे, लम्बे समय से कैंसर से थीं पीड़ित, दर्द से हुई आज़ाद

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now