Kang Seo Ha Death: खूबसूरत अभिनेत्री ने लीं अंतिम साँसे, लम्बे समय से कैंसर से थीं पीड़ित, दर्द से हुई आज़ाद

Kang Seo Ha Death: खूबसूरत अभिनेत्री ने लीं अंतिम साँसे, लम्बे समय से कैंसर से थीं पीड़ित, दर्द से हुई आज़ाद

कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री इस दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गई है, अगर आप कोरियन शो देखना पसंद करते है तो आपने हार्ट सर्जन्स, थ्रू द वेव्स और द फ्लावर इन प्रिज़न जैसे शो ज़रूर देखें होंगे। इन्हीं शोज़ में मुख्य भूमिका निभाने वाली kang Seo Ha अब जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई को हमेशा के लिए खत्म कर गई।

Kang seo ha का जन्म:

आपको बता दें कि अभिनेत्री ने 1994 में जन्म लिया था और सिर्फ 31 वर्ष कि आयु में इस दुनिया से हमेशा के लिये चली भी गई। 14 जुलाई 2025 को इस बात की पुष्टि करती गई है कि kang seo ha, जो काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी आखिर उन्हें दर्द से निजात मिल गई है।

कब होगा अंतिम संस्कार?

अभी तक जो इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग 16 जुलाई 2025 को सुबह 7:40 बजे अभिनेत्री का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा। उनका विश्राम स्थल ग़योंगनाम प्रांत के हामान में बना पारिवारिक समाधि स्थल होगा।

फैंस के लिए बुरी खबर, कुछ इस तरह दिखाया दर्द:

उनके देहांत की खबर की पुष्टि तो 14 जुलाई को की गई लेकिन उनके देहांत की खबर उनके किसी एक करीबी ने 13 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ पोस्ट कर दी थी। शेयर की गई पोस्ट में अपने दर्द को दिखाते हुए कुछ इस तरह लिखा था, कि उन्हें अभी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि अब kang seo ha इस दुनिया में नहीं रही।

इस पोस्ट में उनके करीबी ने यह भी बताया कि वो अपनों की चिंता करने वाली थीं जो भले ही खुद महीनों तक बिना कुछ खाए पिए कैंसर से लड़ रही थी लेकिन हमेशा उन लोगों का खाने का खयाल रखती थीं और कभी उन्हें भूखा नहीं सोने दिया यहाँ तक कि अपने उन करीबी लोगों का खाने का खर्च भी खुद ही उठाती थीं।

अंतिम समय में रहीं शुक्रगुज़ार:

kang seo ha अपने अंतिम समय इस बात के लिए शुक्रगुज़ार थीं कि हालत बहुत ज़्यादा खराब नहीं हुए। आगे लिखा कि, उन्हें उम्मीद है कि अब kang seo जहाँ भी है वहां खुश है और दर्द से आज़ाद है।kang seo ha को हमेशा उनके बेहतरीन काम और कठिनाइयों के साथ भी शालीनता और लचीलेपन के लिए याद किया जायेगा।

READ MORE

जाने धुरंधर के लिए रणवीर सिंह ने कितनी फीस चार्ज की

Khushi Mukherjee : पिंक हॉट ड्रेस में दिखी खुशी मुखर्जी बोली “एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए”

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now