खुशी मुखर्जी कुछ समय पहले अपनी बोल्ड ड्रेस के लिए काफी चर्चाओं में रही। हाल ही में वह पैप्स के द्वारा स्पॉट की गई जहां वह एक और नई ड्रेस के साथ नजर आई साथ ही उन्होंने बताया कि एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए।
उर्फी जावेद और कंगना शर्मा के बाद अब खुशी मुखर्जी अपने बोल्ड कपड़ों को लेकर काफी चर्चाओं में बनी रहती है। एक्ट्रेस ने खुद कहा था कि वह उर्फी जावेद की तरह डिजाइनर आउटफिट खुद से बनाती है। वह एक एक्ट्रेस और मॉडल है और आज कल अपने अतरंगी आउटफिट की वजह से लोगो के गुस्से का निशाना भी बनी है।
एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए
खुशी मुखर्जी हाल में एक बार फिर से मीडिया के सामने कवर होती नज़र आई जिसकी एक वीडियो सामने निकल कर आई इस वीडियो में खुशी पिंक कलर के टॉप और शॉर्ट्स में दिखाई दे रही है। खुशी से एक पैपराज़ी ने कहा कि “खुशी जी कल आप बहुत अच्छी लग रही थी” जिसपर खुशी ने रिप्लाई में शुक्रिया बोला और कहा कि “एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए” और अब उनकी यह नई वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। पैप्स का कल से मतलब उनके पिछली ड्रेस से है जो उन्होंने ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी थी।
Khushi Mukharji Clicked In Juhu pic.twitter.com/tgeXERAtBP
— Filmi Cine World (@FilmiCine) July 2, 2025
पिछले ऑउटफिट से आई विवादों में
खुशी मुखर्जी की कुछ समय पहले एक वीडियो खूब वायरल हुई थी जिसमें वह सिर्फ ब्लैक कुर्ते में दिखाई दी थी और नीचे के हिस्से को कवर करती हुई ऊप्स मोमेंट से बचती नज़र आई जिसपर यूजर्स काफी ज्यादा भड़कते नज़र आए और यही नहीं ज़रीन खान और फलक नाज़ जैसी एक्ट्रेस ने भी आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि इस तरह के बोल्ड आउटफिट से माहौल खराब हो रहा है और इंस्टाग्राम बच्चे भी चलाते है जिससे उनपर गलत असर पड़ेगा। खुशी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने फलक को आंटी और जॉबलेस बता का अपनी भड़ास निकाली।
विवादों से बदला खुशी का अंदाज
खुशी मुखर्जी जबसे अपने आधे अधूरे कपड़ों की वजह से विवादों में आई है तो उन्होंने सूट पहनकर कैमरा पर हनुमान चालीसा पढ़ा और बताया कि वह जानती है क्या सही है क्या गलत साथ ही उसके बाद से खुशी नॉर्मल कपड़ों में दिखाई दे रही है जिससे वल्गैरिटी नहीं झलक रही। वीडियो देख कर एक यूजर ने लिखा ‘खुशी सुधर गई अक्ल आ गई’तो वहीं एक ने लिखा ‘इतने विवाद बाद अब अक्ल आ ही गई’।
READ MORE