फर्जी फिल्म वाले केके मेनन बिग बॉस ओटीटी वाले रनवीर शौरी की जोड़ी में कितना है दम

Shekhar home web series review in hindi

Shekhar home web series review in hindi:जिओ सिनेमा पर 14 अगस्त को आई वेब सीरीज ‘शेखर होम’ जिसे देखकर आप हॉलीवुड वाले ‘शेरलॉक होम्स को’ भूल जाएंगे इस वेब सीरीज में कुल 6 पार्ट है सभी पार्ट 40 से 45 मिनट के हैं जिन्हें देख कर आपको बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होगी।अगर आप जासूसी फिल्मों और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल के हैं शौकीन तो बस यह सीरीज आपको एंटरटेन करने के लिए काफी है।

कलाकार – केके मेनन, रनवीर शौरी, रसिका दुग्गल, कौशिक सैन, उषा उथप्प,सतीश बादल।
डायरेक्टर– रोहन सिप्पी।
प्रोड्यूसर– सोहन गावड़ा।
साउंड– अर्जुन श्रेष्ठ ।

कहानी–

फिल्म में केके मेनन और रणवीर शौर्य मेन लीड में नजर आते हैं जिन्हें आप उनकी बेहतरीन ऐक्टिंग की वजह से पहले से ही जानते हैं जो कि आपको पहली बार डिटेक्टिव के रूप में नजर आएंगे यह दोनों पार्टनर है जो की साथ मिलकर मर्डर मिस्ट्रीज को सुलझाएंगे।


मर्डर मिस्ट्रीज को सुलझाने की बात सुनकर आपके दिमाग में हॉलीवुड फिल्म शेरलॉक होम्स का ख्याल सबसे पहले आया होगा जो की वाजिब है, इस वेब सीरीज के हर एपीसोड में आपको एक नई स्टोरी दिखाई जाती है और हर स्टोरी एक दूसरे से कनेक्ट करती है इस वेब सीरीज की सभी स्टोरियां आपस में कनेक्ट होती हैं जो कि आपको सीरीज के अंत में दिखाया जाता है। सीरीज में रसिका दुग्गल भी हैं हालाकि इनकी झोली में ज्यादा बड़ा रोल नहीं आया है।

फिल्म को बंगाल में शूट किया गया है और सभी सीन्स 90 के दशक को ध्यान में रख कर शूट किए गए हैं। सीरीज में किसी भी प्रकार के वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है क्यों की इसके एक्टर्स की एक्टिंग ही इतनी प्रभाव शाली है जिससे इन सब चीजों की जरूरत महसूस नहीं होती।


यह वेब सीरीज आपको थ्रिलर महसूस करती है जो आपकी रगों में खून बनकर दौड़ेगा। सीरीज के अंत में आपको यह भी बताया जाता है की सीरीज का नाम शेखर होम्स क्यों है। ये वेब सीरीज ‘आर्थर कोनन डॉयल’ की नावेल ‘लिटर्ली वर्क’ से इंस्पायर है।

हालांकि वेब सीरीज में दिखाई गई किसी भी स्टोरी से कोई संबंध नहीं है सभी स्टोरियां अपने आप में यूनिक है इसके करेक्टर शेखर होम्स भी पूरी तरह से फिक्शनल है जो की फिल्म के अंत में बहुत सारे सवालों को अधूरा छोड़ जाते हैं।अंत में सीरीज आने वाले सेकंड सीजन के लिए हिंट छोड़ जाती है जिससे कि आप कंफर्म हो जाते है कि इसका अगला इस सीजन आपको जल्दी देखने को मिलेगा।

कमियां

इस वेब सीरीज में बहुत सारी खामियां हैं जैसे की इसे देखते वक्त आपको यह महसूस कराती है कि इसकी सभी कहानियां और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग और थ्रिलिंग बनाई जा सकती थी क्योंकि इस वेब सीरीज का कंपैरिजन हॉलीवुड की फिल्म शेरलॉक होम्स और इंडिया के बहुत फेमस शो सावधान इंडिया से भी किया जाएगा।

टेक्निकल एस्पेक्ट–

वेब सीरीज के डायरेक्शन की बात करें तो काफी बेहतरीन है जिसका सिनेमैटिक लुक काफी प्रभाव डालता है।बैकग्राउंड म्यूजिक ज्यादा चटक नहीं है क्युकी सभी दृश्य 90 के दशक के है ।

फाइनल वर्डिक्ट–

शेखर होम को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं। कुछ छोटे-मोटे सीन की बात अगर ना की जाए तो या सीरीज पूरी तरह से पारिवारिक है इसमें कोई भी एडल्ट सीन नहीं है। अगर आप शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ फिल्म वाले केके मेनन की एक्टिंग और खोसला का घोंसला वाले रनवीर शैरी कॉमिक टाइमिंग के हैं दीवाने तो शेखर होम है सिर्फ आपके लिए बनी।

एंग्री यंग मैन के ट्रेलर लॉन्च पर सलीम-जावेद ने मीडिया से की खुल के बात।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment