Ashish chanchalani Dating: फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एली अवराम की डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई है उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोग हैरान रह गए। हाल ही में आशीष ने एली के साथ कुछ ऐसे पोस्ट शेयर की जिसके बाद से उनके रिश्ते को आधिकारिक माना जा रहा है।
आशीष चंचलानी ने की पोस्ट:
आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वह एली अवराम के साथ है। पोस्ट की खास बात यह है कि उन्होंने एली अवराम को गोद में उठाया हुआ है एली के हाथों में फूलों का गुच्छा है और दोनों काफी खुश नज़र आ रहे है। आशीष ने पोस्ट के साथ एक छोटा सा कैप्शन दिया जिसमें हार्ट और स्टार इमोजी के साथ लिखा “फाइनली”। जिससे यूजर्स और फैंस ये अटकलें लगा रहे है कि आशीष ने अपने और एली के रिश्ते का इशारा दिया है। हालांकि यह भी हो सकता है कि यह किसी शूट का हिस्सा हो।
From epic vines to YouTube royalty 👑
— Vikash Kumar Sinha (@vikashaps) July 12, 2025
#AshishChanchlani isn’t just a creator — he’s an emotion for millions!
🎬 Laughter, drama, desi swag – all in one frame.
Comment your favourite Ashish moment! 👇🔥#ACVians #IndianYouTubers pic.twitter.com/mULoztJHzJ
क्या यह रिश्ता कन्फर्म है:
आशीष ने बहुत प्यारे से अंदाज में यह पोस्ट शेयर करके इस रिश्ते को आधिकारिक बनाने का इशारा दिया है। हालांकि उन्होंने खुद इस रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोला और न ही एली की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है।
पहले भी हो चुकी डेटिंग पर चर्चा:
यह पहली बार नहीं है जब एली और आशीष का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है इससे पहले भी एली लिस्ट 2025 में आशीष चंचलानी और एली अवराम को एक साथ देखा गया था जिसके बाद से दोनों डेटिंग की अफवाहों के घेरे में आ गए थे। और अब इस पोस्ट से एक बार फिर से यह जोड़ा चर्चा में आ गया है। हालांकि एली और आशीष के फैंस दोनों को साथ में देख कर काफी खुश है और बधाईयां दे रहे है।
कौन है एली अवराम और आशीष चंचलानी:
एली अवराम एक एक्ट्रेस है जिन्होंने मिकी वायरस, गणपत,किस किस को प्यार करूं और फ्रॉड सैंया जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की झलक दिखाई है। वहीं आशीष चंचलानी एक फेमस यूट्यूबर और एक्टर है। जिनके यूट्यूब पर 30.7 मिलियन सबस्क्राइबर है। आशीष इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से भी जुड़े थे जिसके बाद से वह और भी चर्चा में आ गए है।
READ MORE
Aap Jaisa Koi X Review: माधवन की शायद आखिरी रोमांटिक भूमिका
f1 द मूवी दूसरे हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,The box office collection of F1 movie in the second week