Aankho ki Gustaakhiya On Ott: बॉलीवुड फिल्म आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी । इस फिल्म को दर्शकों से अलग अलग प्रतिक्रियाएं रही है। अब जो लोग सिनेमाघरों में जाने में असमर्थ है उनके लिए एक खुशखबरी है, यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी जिसे आप घर बैठे देख सकते है। आंखों की गुस्ताखियां फिल्म को संतोष सिंह ने निर्देशन दिया है फिल्म में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की जोड़ी नज़र आई है। आपको बता दे शनाया कपूर का इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू हुआ है। और दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे है।
कब होगी ओटीटी पर रिलीज:
फिल्म आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को रिलीज हुई इसी दिन राज कुमार राव की फिल्म मालिक को भी रिलीज़ किया गया शायद यही वजह थी कि ऑडियंस दो फिल्मों के बीच बट गई। और कुछ ऐसी भी ऑडियंस है जो इस फिल्म का ओटीटी पर इंतजार कर रही है। अगर आप भी सिनेमाघरों में जाने में असमर्थ है और घर बैठे इस फिल्म का आनंद लेना चाहते है तो आपको बता दे कि आंखों की गुस्ताखियां जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी।

बात करे ओटीटी रिलीज डेट की तो जो भी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो उन्हें रिलीज के 50 से 60 दिन के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाता है इस हिसाब से विक्रांत मैसी की आंखों को गुस्ताखियां सितम्बर के महीने के मध्य तक आपको ओटीटी पर देखने को मिल सकती है। हालांकि इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है।
क्या है फिल्म की कहानी:
आंखों की गुस्ताखियां फिल्म की कहानी फेमस राइटर रसकिन बॉन्ड की कहानी द आईज हैव इट से ली गई है।
फिल्म की कहानी एक जहान (विक्रांत मैसी) नाम के लड़के की है जिसे दिखाई नहीं देता है और उसे गाने का शोक है और वह इसलिए मसूरी आता है। दूसरी तरफ एक लड़की सबा (शनाया कपूर) है जिसे एक्टिंग का बहुत शोक है और वह फिल्मों में काम करना चाहती है।
जिसके लिए उसे ऑडिशन देना है यह ऑडिशन एक अंधी लड़की के किरदार के लिए उसे देना है। ऐसे में जहान उसकी मदद के लिए आगे बढ़ता है। हालांकि कहानी में ट्विस्ट यह है को सबा को नहीं पता कि जहान सच में देख नहीं सकता इसके बाद कहानी और नए मोड़ के साथ आगे बढ़ती है।
READ MORE
Sitaare Zameen Par a hit or a flop,सितारे ज़मीन पर हिट या फ्लॉप