कौन है ज़ीशान अय्यूब की बेगम Rasika Agashe

Who is Zeeshan Ayyub wife Rasika Agashe

Who is Zeeshan Ayyub wife Rasika Agashe:रसिका अगाशे मशहूर एक्टर ज़ीशान अय्यूब की धर्म पत्नी है जो की फिल्मो में एक्टिंग के साथ-साथ थियेटर भी करती है ये एक हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखती है पर इससे इनकी शादी में कोई भी फर्क नहीं पड़ा था।

Who Is Zeeshan Ayyub Wife Rasika Agashe

Photo Credit – Instagram

ज़ीशान और रसिका एक दूसरे से नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में मिले थे रसिका ज़ीशान से एक साल सीनियर थी कुछ टाइम के बाद रसिका और ज़ीशान एक अच्छे दोस्त बन गए थे और इस दोस्ती को दोनों ने आपसी सलाह से शादी में बदल दिया। एन एस डी में पढ़ाई करने के बाद ज़ीशान अमेरिका जाना चाहते थे अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए पर फिर इन दोनों ने शादी के बाद मुंबई जाने का फैसला किया।

सिर्फ 40 हज़ार रूपये लेकर आयी थी मुंबई रसिका

Who Is Zeeshan Ayyub Wife Rasika Agashe

Photo Credit – Instagram

रसिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था के जब वो दोनों मुंबई आये थे तो सिर्फ इनके पास 40 हज़ार रूपये है और वो रूपये आते ही खत्म भी हो गए थे धीरे धीरे इन दोनों की गाड़ी बॉलीवुड में जमने लगी रसिका को टेलीविजन में काम मिला तो वही ज़ीशान को नो वन किल्ड जैसिका में एक रोल मिल गया यहाँ पर आप को याद दिला दे के ये फिल्म 2011 में आयी थी और इस फिल्म की मेन लीड विद्या बालन और रानी मुखर्जी थी फिल्म को डायरेक्ट किया था राज कुमार गुप्ता ने मात्र नौ करोड़ रुपए में बनने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 से 50 करोड़ का बिजनेस किया था और ये एक सुपर हिट फिल्म बन गयी थी।

ज़ीशान एक्टिंग टीचर बनना चाहते थे और रसिका एक्ट्रेस

Who Is Zeeshan Ayyub Wife Rasika Agashe

Photo Credit – Instagram

रसिका बताती है के मुझे एक एक्ट्रेस बनना था और ज़ीशान को एक्टिंग सीखना थी ज़ीशान और रसिका ने ज़िंदगी के शुरुवाती दिनों में बहुत तकलीफे सही पर वो कभी भी परेशान नहीं हुए हर प्रॉब्लम को हस कर फेस किया रसिका ने अपने दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया के हमारे पास पैसे ख़तम हो गए थे तब हम दोनों ठेले पर 25 रूपये के चाइनीस खा कर रात गुजारा करते थे और ये सोच लेते थे के आज पार्टी की है। कुछ टाइम के बाद ज़ीशान को आनंद ऐल रॉय की फिल्म रांझणा मिल गयी और यही से इनकी किस्मत बदलना शुरू हुई। आज रसिका और ज़ीशान दोनों बहुत ही हैप्पी लाइफ बिता रहे है।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment