Zareen khan: हाल ही में ज़रीन खान स्टनिंग लुक के साथ नज़र आई। जहां पर उन्होंने पैपराज़ी को मुस्कुराते हुए प्यारे प्यारे पोज दिए पर जब वह जाने लगी और उसके बावजूद उन्हें पैपराज़ी द्वारा बैकसाइड से कैप्चर किया जा रहा था तो वह पैपराज़ी को टोके बिना नहीं रह पाई। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है।
पैपराज़ी के बर्ताव पर नहीं चुप रही ज़रीन:
हाल ही में ज़रीन खान की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जहां वह पैपराज़ी की क्लास लगाती हुई दिखी। दरअसल ज़रीन खान बाहर स्पॉट की गई जहां कैमरों ने उन्हें घेर लिया। ज़रीन ने मुस्कुराते हुए मीडिया को प्यारे प्यारे पोज दिए इस बीच एक पैपराज़ी ने पूछा ज़रीन जी “कैसी है आप” जिस पर ज़रीन ने बोला “कि मैं अच्छी हूं”। उसके बाद मुड़ कर वह जाने लगी तो पैपराज़ी उन्हें बैक साइड से कैप्चर करने लगे। आगे जाकर ज़रीन रुकी और पीछे मुड़ कर खुद की तरफ़ इशारा कर के बोली “मुझे देखो” और फिर उन्होंने बैकसाइड इशारा करके बोला “यहां नहीं”। जिसपर सब हंसने लगे।
'मुझे देखो मुझे, ये नहीं', जरीन खान ने पैप्स से कहा
— News24 (@news24tvchannel) July 11, 2025
◆ जरीन ने कहा-"पीछे की तस्वीर ना क्लिक करें"
◆ वो अपने पीछे की ओर इशारा करते हुए कह रही हैं 'मुझे देखो, ये नहीं'#ZareenKhan | Zareen Khan | Paps Video pic.twitter.com/TPxbsYmIwA
जबरदस्त लुक के साथ आई नज़र:
ज़रीन खान अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। इस बार भी वह जबरदस्त समर लुक में दिखाई दी। उन्होंने लाइट येलो कलर का चिकन कारी कुर्ते के साथ ब्लू कलर की जींस पहने हुई थी। साथ में उनके खुले हुए बाल इस लुक को कंप्लीट कर रहे थे।
कई बार लगी पैपराज़ी की फटकार:
बीते कुछ दिनों से पैपराज़ी सिलेब्स को कैप्चर करते समय बैकसाइड से कैप्चर करते है जो कई सिलेब्स को अनकंफर्टेबल महसूस कराता है। पर इस बारे में ज्यादातर एक्ट्रेस खामोशी इख्तियार कर के बच के निकलने का सोचती है। उनकी इन वीडियो पर कई बार यूजर्स पैपराज़ी पर भड़के भी है।
साथ ही गौहर खान ने भी इस मसले पर पैपराज़ी की फटकार लगाई थी जब उन्होंने प्रज्ञा जायसवाल को कैप्चर किया साथ ही हूटिंग करने लगे जिससे वह अनकंफर्टेबल हो गई थी। इसके बाद गौहर ने पैपराज़ी की इस हरकत पर कहा था कि “क्या यह पप्पू छेड़छाड़ के कल्चर को बढ़ावा नहीं दे रहे”? साथ ही उन्होंने कहा था कि कुछ पैपराज़ी प्रोफेशनल होते है पर कुछ लिमिट्स क्रॉस करते है उन्हें रोकना चाहिए।
कौन है ज़रीन खान:
ज़रीन खान बॉलीवुड अभिनेत्री है जिन्होंने साल 2010 में सलमान खान के साथ वीर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह हेट स्टोरी 3,अक्सर 2,वजह तुम हो और हाउसफुल 2 में नज़र आई थी। हालांकि काफी समय से वह फिल्मों से दूर है इसकी एक वजह यह भी है कि ज़रीन खान को कैटरीना कैफ से कंपेयर किया जाने लगा जिसकी वजह से उनके करियर पर गहरा असर पड़ा।
हालांकि अभी वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है वह अपने यूट्यूब चैनल से वह अपने फैंस से जुड़ी रहती है। उनके यूट्यूब चैनल पर 428k सबस्क्राइबर है। जिसपर वह ब्यूटी,डेली रूटीन और फैशन से रिलेटेड वीडियो साझा करती है।
खुशी मुखर्जी पर टिप्पणी:
ज़रीन खान ने हाल ही में खुशी मुखर्जी के बोल्ड पहनावे पर टिप्पणी की थी जिसके बाद से वह चर्चा में आ गई थी। दरअसल खुशी मुखर्जी की एक वीडियो कुछ दिन पहले खूब वायरल हुई जिसमें वह आधे अधूरे कपड़ों के साथ दिखी जिसपर ज़रीन खान ने आपत्ति जताई थी। जब खुशी मुखर्जी से ज़रीन खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उन्हें आंटी बता कर अपना गुस्सा निकाला।
READ MORE
F1 The Movie 15 Days Box Office Collection : F1 द मूवी का 15 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन