Special Ops Season 2 New Release Date:केके मेनन का बहुप्रतीक्षित शो स्पेशल ऑप्स सीजन 2, जो 11 जुलाई, शुक्रवार, 2025 को रिलीज़ होना था अब इसकी रिलीज़ डेट में बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं कि स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 अब कब रिलीज़ होगा और इसे क्यों स्थगित किया गया।
स्पेशल ऑप्स सीजन 2 नई रिलीज़ डेट
स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 शुक्रवार, 11 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला था, लेकिन अचानक इसकी रिलीज़ डेट टाल दी गई। हुआ कुछ यूं कि केके मेनन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए बताया कि स्पेशल ऑप्स सीजन 2 अब 11 जुलाई को रिलीज़ नहीं होगा। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में संकेत दिया कि अब स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 18 जुलाई, 2025 को रिलीज़ किया जाएगा। यानी इसे सात दिन बाद रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन शो की सबसे अच्छी बात यह है कि हाल ही में रिलीज़ हुए पंकज त्रिपाठी के शो क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 की तरह इसके एपिसोड हर हफ्ते रिलीज़ नहीं होंगे। यहाँ सभी 12 एपिसोड एक साथ 18 जुलाई को स्ट्रीम होंगे, जो स्पेशल ऑप्स के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है।

क्यों पोस्टपोन हुआ स्पेशल ऑप्स सीजन 2 ?
केके मेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो के माध्यम से बताया कि कुछ तकनीकी और बाहरी कारणों को देखते हुए स्पेशल ऑप्स सीजन 2 को 11 जुलाई को रिलीज़ नहीं किया जा रहा है। हो सकता है कि शो का कुछ काम अभी बाकी हो, जैसे कि वीएफएक्स, साउंड डिज़ाइनिंग, या एडिटिंग। केके मेनन ने कहा कुछ चीजें हमारे बस में नहीं होती हैं।
स्पेशल ऑप्स सीजन 2 के बारे में
वेडनेसडे स्पेशल 26 अक्षय कुमार की बेबी जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक नीरज पांडे जिन्होंने स्पेशल ऑप्स के पहले सीजन का भी निर्देशन किया था एक बार फिर से जियो हॉटस्टार पर के के मेनन की मुख्य भूमिका के साथ सीजन 2 लेकर आ रहे हैं इस बार के सीजन में ए आई टेक्नोलॉजी के दुष्ट प्रभाव यूपीआई का गलत उपयोग से लेकर बहुत से डिजिटल मुद्दों पर सवाल उठाया जाएगा के के मेनेन पहले सीजन के जैसे ही यहां पर भी रॉ एजेंट हिम्मत सिंह की भूमिका में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़िए
आदित्य रॉय कपूर की नई लव स्टोरी,जॉर्जिना डिसिल्वा के साथ नया रिश्ता?
Priyanka Pandit की गुपचुप शादी,भोजपुरी सितारे से भक्ति के रास्ते तक का सफर।
Special Ops Season 2 Trailer Review:स्पेशल ऑप्स सीजन 2 UPI, AI और हैकिंग की कहानी, ट्रेलर हुआ रिलीज़