Kannappa Hindi Dubbed OTT Release date,कन्नप्पा हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज डेट

KANAPPA OTT RELEASE DATE

Kannappa Hindi Dubbed OTT Release Date: विष्णु मंचू की तेलुगु फिल्म कन्नप्पा 27 जून 2025 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई । इसे विष्णु मंचू ने लिखा और निर्देशन मुकेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया था।कन्नप्पा को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी दर्शकों के लिए भी सिनेमाघरों में उतारा गया। यहाँ बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जैसे मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, मोहन बाबू का कैमियो देखने को मिलता है।

कन्नप्पा ने सिनेमा घर में अब तक अपने 12 दिन पूरे कर लिए हैं। लोगों को अब इसके ओटीटी प्रीमियर का इंतजार है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि विष्णु मंचू अपनी इस फिल्म को कब तक ओटीटी पर ला रहे हैं।

कन्नप्पा ओटीटी हिंदी डबिंग रिलीज डेट

Kanappa Movie Mohanlal
Image Credit: Social Media

ओटीटी फिल्मों की जानकारी देने वाली वेबसाइट ओटीटी प्ले के अनुसार, कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है। यह विष्णु मंचू का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था।कन्नप्पा फिल्म के प्रमोशन के दौरान विष्णु मंचू ने एक बात साफ तौर पर जाहिर कर दी कि, वह अपनी फिल्म को सिनेमाघर रिलीज के 10 हफ्तों के बाद ओटीटी पर लाएंगे। उनके द्वारा कही गई बात के आधार पर कन्नप्पा 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है। पर अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

कन्नप्पा ओटीटी पार्टनर

फिल्मी गलियारों से उड़ती-उड़ती खबर यह सामने आ रही है कि मेकर्स ने अमेजन प्राइम के साथ एक डील में अपनी फिल्म का एक बड़ा बजट रिकवर कर लिया है।

कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

कन्नप्पा ने रिलीज के बारहवें दिन 16 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए 27% की गिरावट दिखाई। 12 दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस 32.21 करोड़ रुपये रहा। सभी करो को मिलाकर 38.10 करोड़ रुपये बनता है। ओवरसीज कलेक्शन 5.1 करोड़ रुपये मिलाकर वर्ल्डवाइड 43.22 करोड़ रुपये का रहा। इसका बजट तकरीबन 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Kanappa Movie
Image Credit: Social Media

टोटल कारोबार को देखा जाए तो यह अपने बजट का सिर्फ 16.15% ही रिकवर कर पाई है। इसे देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि फिल्म में दिग्गज कलाकारों की कैमियों होने के बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल न दिखा सकी जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी

क्या खास है इस फिल्म में

कन्नप्पा एक डिवोशनल माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है पर इसमें डिवोशनल जैसी चीज सिर्फ फिल्म के अंतिम 40 मिनट के अंदर ही देखने को मिलती है। यहाँ रोमांस भरपूर दिखाया गया है साथ ही एक्शन भी देखने को मिलता है। पर डिवोशनल माइथोलॉजिकल रूप से प्रमोट की जाने वाली इस फिल्म में डिवोशनल जैसा बहुत कुछ तो देखने को नहीं मिलता। स्क्रीनप्ले काफी कमजोर है, जो खिचा खिचा सा लगता है जिस कारण फिल्म हमें कही कही बोर भी करने लगती है। वीएफएक्स भी यहाँ निराशाजनक अनुभव ही देता है।

कई सीन देखकर ऐसा लगता है कि यह स्टेज पर फिल्माए गए हैं। प्रभास के कैमियो में अच्छे डायलॉग सुनने को मिलते हैं। बाकी सभी कैमियों एवरेज हैं। क्लाइमेक्स के आते-आते अंत उतना संतुष्टि नहीं देता, जितना कि एक दर्शक के तौर पर फिल्म से उम्मीद की जाती है। जिस तरह से आखिरी के 30 से 40 मिनट दिखाए गए हैं, अगर शुरुआत से ही ऐसा कुछ दिखाया जाता, तो यह एक मास्टरपीस फिल्म बन सकती थी। पर दुर्भाग्यवश ऐसा न हो सका। फिर भी कन्नप्पा को ओटीटी पर रिलीज होने के बाद एक बार तो देखा ही जा सकता है।

READ MORE

Don 3 Shooting Start: डॉन 3 रणवीर सिंह और कृति सेनन की जोड़ी शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू

सरदार जी 3 हॉरर कॉमेडी ने जीता दिल जानें क्या है खास

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now