Neha Kakkar bold fashion: नेहा कक्कड़ का नया लुक “हिट या फ्लॉप?

Neha Kakkar bold fashion: नेहा कक्कड़ का नया लुक "हिट या फ्लॉप?

Neha Kakkar bold fashion: गायिका नेहा कक्कड़ ने हाल ही में एक स्टेज शो में ऐसा लुक कैरी किया कि बस इंटरनेट पर तहलका मच गया,जिसमे उन्होंने नीली ब्रा को सफेद टॉप के ऊपर पहना और नीचे दोहरी ट्रैक पैंट्स। हाँ, सुनने में ये थोड़ा अजीब लगता है और तस्वीरें देखकर तो लोग बोल ही रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटोज़ वायरल हो गए और बस लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं, कुछ को मज़ा आ रहा है,कुछ ने नाक और भौं सिकोड़ ली हैं ।

लोग बोले “ये क्या सुपरमैन स्टाइल है?”

अबसे ज़्यादा मजेदार बात ये है, कि कुछ लोगों ने नेहा के इस लुक को सुपरमैन से जोड़ दिया। बोले “अरे ये तो उल्टा लुक है, जैसे सुपरमैन अपनी ड्रेस के नीचे अंडरगारमेंट्स पहनता है” किसी ने तो इसे एक्ट्रेस एलनाज़ नोरोउज़ी के द ट्रेटर्स वाले लुक से कंपेयर कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, “एलनाज़ का वो लुक तो स्टाइलिश था, लेकिन नेहा का ये? ट्रैक पैंट्स के साथ तो थोड़ा सस्ता लग रहा है, यार।” अब सवाल ये है, क्या वाकई ये लुक इतना बुरा था, या लोग बस ज़्यादा रिएक्ट कर रहे हैं?

नेहा का स्टाइल, नेहा का अंदाज़

नेहा कक्कड़ का तो वैसे भी अपना अलग वाइब है। छोटे शहर से निकलकर बॉलीवुड की टॉप सिंगर बनना कोई मज़ाक नहीं है। दिलबर, आंख मारे, काला चश्मा जैसे गाने गा-गाकर इन्होंने सबके दिल जीते हैं और नेहा का ये लुक ये तो बस उनका बिंदासपन दिखाता है। नेहा हमेशा से अपने नियम खुद बनाती आई हैं, फिर चाहे गाने हों या कपड़े। इस लुक में भी वो बस यही कह रही हैं “मैं जो चाहूँ, वो करूँ” लेकिन फिर भी, कुछ लोग बोल रहे हैं कि स्टेज पर ऐसा लुक ठीक नहीं, जहाँ हर उम्र के लोग बैठे हों।

सोशल मीडिया का तमाशा

सोशल मीडिया पे तो जैसे जंग छिड़ गई। कुछ लोग बोले “ये क्या अभद्रता है? ध्यान खींचने का तरीका है बस!” लेकिन नेहा के फैंस भी कहाँ चुप रहने वाले थे? एक फैन ने लिखा “नेहा जो भी पहने, वो अपने टैलेंट से जानी जाती हैं, कपड़ों से नहीं”। नेहा की पॉपुलैरिटी तो उनके गानों की वजह से है, न कि इन छोटे-मोटे विवादों से। फिर भी कुछ लोग इसे ज़्यादा ही सीरियस ले रहे हैं।

फैशन या बवाल?

देखा जाए तो फैशन हमेशा से एक टचि टॉपिक रहा है, खासकर इंडिया में। खास तौर पर जब लड़कियों की बात आती है, तो लोग जल्दी जज करने लगते हैं। नेहा का ये लुक शायद उनकी क्रिएटिविटी का हिस्सा है, या शायद किसी इंटरनेशनल ट्रेंड से इंस्पायर्ड है। वैसे, हाल ही में प्राडा पर कोल्हापुरी सैंडल्स की कॉपी करने का इल्ज़ाम लगा था, तो क्या नेहा का ये लुक भी किसी ग्लोबल स्टाइल की नकल है या बस उनका अपना एक्सपेरिमेंट? ये तो वही जानें।

आखिर में क्या?

बात सीधी है, नेहा कक्कड़ ने कुछ हटके करने की कोशिश की और सुर्खियों में आ गईं। चाहे तारीफ हो या आलोचना, नेहा को पता है कि लाइमलाइट कैसे बटोरनी है। ये लुक पसंद आए या न आए एक बात तो पक्की है, नेहा ने फिर से साबित कर दिया कि वो बोरिंग तो बिल्कुल नहीं है।

READ MORE

Lee Si Young Pregnancy Announcment: हाल ही में ली थी तलाक, अब अनाउंस की प्रेगनेंसी, जानिए एक्ट्रेस की जुबानी कैसा है एक्सपीरियंस

Urvashi Dholakiya Birthday 2025: टीवी की कोमोलिका मनाने जा रही है 46व जन्मदिन जाने कहां है अब उर्वशी ढोलकिया

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts