Krrish 4 is Coming:ॐ ॐ ॐ की ट्यून तो आप सब को याद ही होगी जिसने भी बचपन में कोई मिल गया फिल्म देखी होगी हर कोई जादू का फैन भी होगा। अब क्या होगा जब 2025 में एक बार फिर जादू वापस आने वाला है ।
अगर आप फिल्मे देखने के शौक़ीन है तो आप जानते होंगे सिद्धार्थ आनंद की मर्फ़ीलिक्स प्रोडक्शन जिसने अभी फाइटर फिल्म को बनाया था कृष 4 को बनाने का काम भी इन्ही की प्रोडक्शन कम्पनी को दिया गया है।
सिद्धार्त आनंद ने एक यूजर के पोस्ट पर कमेंट कर के इस बात की कन्फर्मेशन दी है के “यस ही इज़ बैक” इसका तीसरा भाग आया था 2013 में और अब पूरे ग्यारह सालो के बाद इसका अगला पार्ट बनने वाला है। बात की जाये अगर इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन की तो वो 2023 में शुरू कर दिया गया था।
ऋतिक रोशन के बाप राकेश रोशन जो इस फिल्म के प्रोडूसर है उन्होने अपने एक इंटरव्यू में कहा था के वो तब तक कृष 4 को नहीं बनाने वाले है। जब तक इनके पास कृष 4 के लिए अच्छी स्टोरी न मिले जिसे पढ़ कर इन्हे अंदर से सैटिस्फेक्शन हो तब वो कृष 4 पर काम करना शुरू कर देंगे।
राकेश रोशन ने अब ये कन्फर्म कर दिया है कि स्क्रिप्ट कुछ इस तरह से लिखी गयी है जो की अपने पहले 15 मिनट के अंदर ही दर्शको को फिल्म के साथ बांध कर रख देगी और लास्ट तक बांधे रहेगी।
कृष फिल्म के कुछ फैन ग्रुप ये भी दावा कर रहे है के जादू एक बार फिर से वापस आने वाला है और हमें फिल्म में कुछ नए विलन भी देखने को मिलेंगे।
कौन-कौन शामिल होने वाले है कृष 4 में
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने सबसे पहले इसी सीरीज की फिल्म कोई मिल गया की थी। जोकि 2003 में आयी थी। फिल्म में इनके अपोज़िट प्रिति जिंटा भी हमें दिखाई दी थी। 35 करोड़ के बजट में तैयार की गयी इस फिल्म ने 82.326 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये साल 2003 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी । अभी भी आप इस फिल्म को ज़ी 5 के OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर सकते है।
सन 2006 में आयी फिल्म कृष इस फिल्म में भी हमें इंडियन सुपर हीरो के रूप में ऋतिक रोशन ही नज़र आये थे कृष फिल्म का बजट था 40 करोड़ रूपये का और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी 126.55 करोड़ रूपये की। इस में हमें प्रियंका चोपड़ा,नसीरुद्दीन शाह और रेखा जैसे कलाकार नज़र आये थे।
2013 में कृष 3 रिलीज की गयी जिसमे हमें ऋतिक रोशन के साथ कंगना रनावत,विवेक ओबराय नज़र आये थे इस फिल्म ने रिकार्ड ब्रेकिंग कमाई की थी। फिल्म का बजट था 95 करोड़ था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹393.37 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब कृष 4 का बजट 200 से 300 करोड़ तक का बताया जा रहा है। संभावना ये है के अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये फिल्म 1000 करोड़ तक का भी कलेक्शन कर सकती है।
राकेश रोशन
राकेश रोशन कोई मिल गया ,कृष 2 ,कृष 3 के राइटर प्रोडूसर और डायरेक्टर रह चुके है इनकी क़ाबीलियत का जवाब नहीं है अब राकेश रोशन दोबारा से कृष 4 की कमान अपने हाथो में लेने के लिए तैयार है राकेश रोशन बहुत दूरदर्शी और एक क्रेटिव पर्सनेलिटी है वो अपनी क्रेटिव दृष्टिकोण से फिल्म में जान भर देते है।
नए कलाकार
एक बार फिर से कृष सीरीज की चौथी फिल्म बनने जा रही है और इस फिल्म में विलन के लिए कुछ नए करेक्टर की स्क्रीनिंग चल रही है बहुत से बड़े-बड़े कलाकार को विलन के रूप में लेने की कवायत जारी है इसमें साऊथ के कुछ एक्टर से भी बात की जा रही है साथ ही सुनने में ये भी आरहा है के बॉलीवुड का कोई बड़ा हीरो भी कृष 4 में विलन की भूमिका में दिखाई दे सकता है।
क्या खासियत है कोई मिल गया कृष सीरीज में
VFX –इस सीरीज में हमें एक अच्छा VFX देखने को मिलने वाला है कोई मिल गया में हमें उस समय जब इंडिया में अच्छे VFX देने वाली कम्पनी न के बराबर हुआ करती थी तब हमें एक बेहतरीन VFX को दिखाया गया था इसके आगे की फिल्मो में जिस तरह से दर्शको को सिनेमैटिक व्यू दिखने को मिले थे और यही वजह थी के जनता ने दिल खोल कर इसको अपना प्यार दिया था।
सुपर हीरो – भारत में सुपर हीरो पर बहुत सी फिल्मे बनाई गयी जैसे की मिस्टर इंडिया ,शाहरुख खान की रा वन टाइगर श्रॉफ की ए फ़्लाइंग जट्ट पर सबसे ज्यादा जो दर्शको के दिलो को भा गया वो था ऋतिक रोशन का सुपर हीरो वाला करेक्टर यही वजह रही है के आज भी इसका फैन बेस बहुत ही स्ट्रांग है।
म्यूज़िक – कोई मिल गया से लेकर कृश 3 तक सभी फिल्मो का म्यूज़िक बहुत दमदार रहा है इस सीरीज की सफलता का श्रेय कुछ हद तक इसके म्यूज़िक को भी जाता है।
रनवीर कपूर को पहली फिल्म के लिए मिले कितने पैसे जानकर रह जाओगे हैरान