Apoorva Makhija: अपूर्वा मखीजा जो आज कल करण जौहर के शो द ट्रेटर्स से काफी चर्चाओं में रही हाल ही में फरहा खान के घर पहुंची जिसकी वीडियो फरहा खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की है। अपूर्वा ने वहां फरहा से काफी कुछ बाते की साथ ही बताया कि उन्हें कैसे घर से निकाला गया।
21 साल में छोड़ा था घर:
अपूर्वा ने फरहा खान से काफी बात चीत की इसी के साथ उन्होंने बताया कि वह अपने पिता की पोस्टिंग के बाद दिल्ली के पास नोएडा में शिफ्ट हो गई थी और जॉब कर रही थी फिर अचानक उन्होंने मुंबई आने का फैसला किया। फरहा खान ने जब उनसे पूछा कि उन्हें मुंबई आकर स्ट्रगल करना पड़ा तो अपूर्वा ने बेबाकी से जवाब दिया कि उन्होंने मुंबई में कभी स्ट्रगल नहीं किया और हमेशा 2 कमरों वाले घर में रही। खास बात यह है कि उन्होंने अपने पिता से भी पैसे नहीं लिए बल्कि यूट्यूब की कमाई से ही वह अच्छी जिंदगी जीती रही।
In an exclusive chat with Pinkvilla, Apoorva Makhija opens up about her bond with Sufi Motiwala and how their friendship has grown stronger over time. Catch the full interview herehttps://t.co/mzlKDJzwzx#rebelkid #apoorvamakhija #sufimotiwala #pinkvilla pic.twitter.com/BsE9tf9fX1
— Pinkvilla (@pinkvilla) July 6, 2025
रणबीर इलाहाबादिया विवाद के बाद छोड़ना पड़ा घर:
कुछ समय पहले अपूर्वा मखीजा रणवीर इलाहबादिया और समय रैना के शो इंडियाज गोट लेटेन्ट में पहुंची थी जहां एक विवादित बयान दे कर चर्चा में आ गई थी साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा । हाल ही में फरहा खान से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके मकान मालिक ने उन्हें घर छोड़ने के लिए बोल दिया था। तभी अपूर्वा मखीजा मजाकिया लहजे में फरहा से कहती है कि ‘आपके पास इतना बड़ा घर है आप मुझे रखलो’।
बिल्डिंग से किया ब्लैकलिस्ट:
अपूर्वा बताती है कि उनके मकान मालिक ने उन्हें घर से निकलने के लिए बोला था पर अच्छी बात यह थी कि उन्हें 1 महीना का टाइम दिया ताकि वह घर ढूंढ सके। जब एक बिल्डिंग में घर ढूंढने के लिए गई तो वहां के मकान मालिक ने उन्हें पहचान लिया और पूरी बिल्डिंग से ब्लैक लिस्ट कर दिया साथ ही वह यह बताती है कि वह बिल्डिंग बहुत अच्छी थी।
वर्क फ्रंट:
अपूर्वा मखीजा ने अपने बेबाक और कॉमेडी विडियोज से लोकप्रियता हासिल की उनके इंस्टाग्राम पर 4.3 मिलियन फॉलोअर्स है वही उनके यूट्यूब चैनल पर 1.22 सब्सक्राइबर है।उन्होंने हाल ही में नादानियां फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की और वह द ट्रेटर्स शो में भी नज़र आई।
READ MORE
5 Reasons To Watch The Metro In Dino: मेट्रो इन दिनों देखने के 5 मज़ेदार कारण