इस वीकेंड कुछ स्पेशल करने का मूड है, तो अनुराग बसु की “मेट्रो इन दिनों” आपके लिए परफेक्ट पिक हो सकती है। ये फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई और यकीन मानो, ये आपके दिल को छूलेगी। ये कोई टिपिकल मसाला फिल्म नहीं है बल्कि प्यार, रिश्तों और शहर की भागदौड़ में छुपी छोटी छोटी कहानियों का मज़ेदार मिक्स है। तो चलिए बात करते हैं 5 ऐसे कारणों की, जो आपको थिएटर की ओर दौड़ने पर मजबूर कर देंगे।
रियल और रिलेटेबल कहानियां जो आपको हंसाएंगी और रुलाएंगी

मेट्रो इन दिनों चार अलग अलग लव स्टोरीज़ को एक साथ पेश करती है, जो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में सेट हैं। ये कहानियां जवान कपल्स, मिडिल-एज्ड पार्टनर्स और बुजुर्ग जोड़ों की ज़िंदगी की झलक दिखाती हैं। चाहे आप सिंगल हो, रिलेशनशिप में हो, या ब्रेकअप के बाद रील बना रहे हो, इन कहानियों में कुछ न कुछ ऐसा है जो आपको अपनी ज़िंदगी से जोड़ेगा। मॉन्टी (पंकज त्रिपाठी) और काजोल (कोंकणा सेन शर्मा) की शादीशुदा ज़िंदगी की बोरियत हो या चुमकी (सारा अली खान) का कन्फ्यूज़न, हर किरदार की कहानी आपको अपनी सी लगेगी।
पावरहाउस कास्ट जो दिल जीत लेगी

इस फिल्म में स्टार्स की ऐसी फौज है कि हर सीन में कमाल हो जाता है, पंकज त्रिपाठी अपनी कॉमेडी और इमोशन्स से गदर मचाते हैं। कोंकणा सेन शर्मा तो हमेशा की तरह जादू बिखेरती हैं। नीना गुप्ता और अनुपम खेर की जोड़ी बड़े प्यारे अंदाज़ में बुजुर्गों के प्यार को दिखाती है। अली फज़ल और फातिमा सना शेख की फ्रेश केमिस्ट्री आपको उनकी कहानी में खींच लेगी। और हां, आदित्य रॉय कपूर का कूल वाइब और सारा अली खान का देसी टच भी फिल्म में मज़ा डबल कर देता है। हर एक्टर ने अपने किरदार को इतना रियल बनाया है कि आप थिएटर में बैठे बैठे तालियां बजाने लगोगे।
प्रीतम का म्यूज़िक जो दिल में उतर जाएगा

अगर आप म्यूज़िक लवर हो, तो प्रीतम का जादू आपको थिएटर से बाहर निकलने ही नहीं देगा। ज़माना लागे, दिल का क्या, मन ये मेरा, और मोहब्बत कितनी करूं जैसे गाने फिल्म की आत्मा हैं। ये गाने न सिर्फ़ कानों को सुकून देते हैं, बल्कि कहानी को और गहरा बनाते हैं। अनुराग बसु ने फिल्म को हॉलीवुड म्यूज़िकल्स जैसे ला ला लैंड की स्टाइल में बनाया है, जहां गाने और डायलॉग्स आपस में घुलमिल जाते हैं। यकीन मानिये इन गानों को सुनकर मूड बन जाएगा, और शायद आप थिएटर से निकलकर इंस्टा पर इनके रील्स बनाने लगो।
अनुराग बसु का जादुई टच

अनुराग बसु का डायरेक्शन इस फिल्म का सबसे बड़ा USP है, वो रिश्तों की उलझनों को इतने प्यारे और सिम्पल तरीके से दिखाते हैं कि आप हर सीन में खो जाओगे। उनकी फिल्में, जैसे लाइफ इन अ मेट्रो और लूडो, हमेशा इमोशन्स और ह्यूमर का परफेक्ट बैलेंस रखती हैं। मेट्रो इन दिनों में भी वो ऐसा ही कमाल करते हैं। फिल्म का पहला हाफ़ आपको हंसाने और इंगेज रखने में कोई कसर नहीं छोड़ता,भले ही दूसरा हाफ़ थोड़ा स्लो हो, लेकिन इमोशन्स का पंच इतना ज़ोरदार है कि आपको बांधे रखता है।
आज के ज़माने का प्यार और उसकी सच्चाई

ये फिल्म आज के 20s और 30s के लोगों की ज़िंदगी को बखूबी दिखाती है। डेटिंग ऐप्स, रिलेशनशिप में इमोशनल डिस्कनेक्ट और प्यार में दूसरा मौका लेने की हिम्मत, ये सब वो टॉपिक्स हैं जो रोज़ की ज़िंदगी से कनेक्ट करते हैं। फिल्म में #MeToo, LGBTQIA+ जैसे मॉडर्न इश्यूज़ को भी छुआ गया है, लेकिन बिना किसी लेक्चरबाज़ी के। ये फिल्म आपको प्यार, अकेलेपन, और रिश्तों की सच्चाई को उजागर करेगी।
थिएटर क्यों जाएँ ?
मेट्रो इन दिनों एक ऐसी फिल्म है जो तुम्हारे दिल को गुदगुदाएगी और दिमाग को कुछ सोचने के लिए देगी। ये मल्टीप्लेक्स में ज़्यादा मज़ा देगी, खासकर अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ। 162 मिनट की ये फिल्म भले ही थोड़ी लंबी लगे लेकिन इसका हर पल तुम्हें बांधे रखेगा। प्रीतम का म्यूज़िक, शानदार एक्टिंग, और अनुराग बसु की स्टोरीटेलिंग इसे एक मस्ट वॉच बनाती है।
READ MORE
Kavita kaushik video: कविता कौशिक की मस्ती भरी वीडियो देख फैंस ने दी शाबाशी तो कुछ ने की आलोचना