Metro In Dinon 3 day Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर धमाल पहले 3 दिन में 16.75 करोड़ कमाई सोमवार का टेस्ट है बाकी

Metro In Dinon 3 day Box Office Collection बॉक्स ऑफिस पर धमाल पहले 3 दिन में 16.75 करोड़ कमाई सोमवार का टेस्ट है बाकी

Metro In Dinon 3 day box office collection: अनुराग बसु की “मेट्रो… इन दिनों” इस शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और इसे क्रिटिक्स का भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। “मेट्रो इन दिनों” 2007 में आई “लाइफ इन मेट्रो” का सीक्वल है। इस फिल्म ने अपने तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 2007 की “लाइफ इन ए मेट्रो” को पीछे छोड़ दिया है।

उस समय “लाइफ इन ए मेट्रो” ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था और आज भी जब यह टीवी पर प्रसारित होती है तो लोगों के द्वारा बहुत पसंद की जाती है। किसी भी फिल्म का रिलीज के बाद वीकेंड तो अच्छा रहता ही है लेकिन असली खेल की शुरुआत होती है सोमवार से। आइए जानते हैं कि पिछले तीन दिनों में “मेट्रो इन दिनों” ने कितना कारोबार किया और सोमवार को यह कितना कर सकती है।

Metro In Dino Box Office Report
Image Credit: Social Media

मेट्रो इन दिनों के पहले 3 दिन का कारोबार

बॉक्स ऑफिस डेटा ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने अपने पहले दिन 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और अच्छी समीक्षाओं के कारण इसने दूसरे दिन 71.43% की वृद्धि के साथ 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार को वैसे भी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है ठीक वैसा ही कुछ “मेट्रो… इन दिनों” के साथ भी हुआ। रिलीज के तीसरे दिन इसने अपने दूसरे दिन के कारोबार से 20.83% की वृद्धि के साथ 7.25 करोड़ की कमाई की।

  • पहले दिन का कारोबार: 3.5 करोड़ रुपये
  • दूसरे दिन का कारोबार: 6 करोड़ रुपये
  • तीसरे दिन का कारोबार: 7.25 करोड़ रुपये

टोटल : 16.75 करोड़ रुपये

रविवार शो ऑक्यूपेंसी

मॉर्निंग शो में 15.98% ऑक्यूपेंसी रही, जबकि दोपहर के शो में 46.62%, शाम के शो में 57.4% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। वहीं, इसके रात के शो में 39.27% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। “मेट्रो इन दिनों” में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों की एक्टिंग दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। अब देखना यह है कि सोमवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।

Metro In Dino Couples
Image Credit: Social Media

मेट्रो इन दिनों को कड़ी टक्कर दे रही हैं ये फिल्म

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में अनुराग बसु की “मेट्रो इन दिनों” के साथ “जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ” भी रिलीज हुई है, जो अपनी दमदार दावेदारी पेश कर रही है। डायनासोर वाली फिल्मों को भारतीय दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है। यही वजह है कि इस फिल्म ने अपने तीसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15.75 करोड़ रुपये का कारोबार करके टोटल 38.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। एक साथ रिलीज हुई “मेट्रो इन दिनों” और “जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ” में पहले तीन दिनों के कलेक्शन में 128.36% का अंतर पाया गया है।

लाइफ इन ए मेट्रो को मेट्रो इन दिनों ने पीछे छोड़ दिया

2007 में रिलीज हुई अनुराग बसु की “लाइफ इन ए मेट्रो” ने भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 15.83 करोड़ रुपये का किया था। अब इसी फिल्म के सीक्वल “मेट्रो इन दिनों” ने अपनी पिछली फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को तीन दिनों में ही पूरा कर लिया। अनुमान यह बताया जा रहा है कि सप्ताह के खत्म होने तक यह 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है।

प्रीतम के संगीत ने फिर से चलाया जादू

“लाइफ इन ए मेट्रो” की तरह ही “मेट्रो इन दिनों” में भी प्रीतम का जादू चलता दिखाई दे रहा है। प्रीतम के म्यूजिक के साथ अरिजीत सिंह, शाश्वत सिंह, विशाल मिश्रा, राघव चैतन्य, पापोन, सचेत टंडन, अकासा, अनुपम खेर और आदित्य रॉय कपूर ने अपनी आवाज में सुरों को बांधा है। जिस तरह की भीड़ बॉक्स ऑफिस विंडो पर दिखाई दे रही है उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि यह फिल्म हिट साबित हो सकती है।

READ MORE

Dhurandhar: रणवीर सिंह की धमाकेदार वापसी का रास्ता तैयार

Upcoming Movies 10 and 11 July: जानिए किन फिल्मों के साथ अपने हफ्ते को बनाये खास

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts