फास्ट एंड फ्यूरियस के 11वा भाग आने वाला है और इसमें होगी पॉल वॉकर की वापसी। लोग इस बात से आश्चर्यचकित हो सकते हैं कि पॉल वॉकर की तो मौत फास्ट एंड फ्यूरियस के भाग 7 में ही हो गई थी। फास्ट एंड फ्यूरियस की शूटिंग के दौरान जब पॉल वॉकर की मौत हुई थी,
इसके बाद उनके भाई कोडी वॉकर ने भाग 7 की बाकी बची हुई फिल्म को शूट किया था और वीएफएक्स की मदद से उन्हें पॉल वॉकर के रूप में ही दिखाया गया था। इस तरह का प्रयोग पहले भी हॉलीवुड फिल्मों में किया जा चुका है। ऐसा नहीं था कि पहली बार ऐसा किया जा रहा था। अब इस टेक्नोलॉजी में और भी अपडेशन आ चुके हैं जहाँ पर आसानी से एआई की मदद से भी ऐसा किया जा सकता है।
विन डीजल ने कहा, हो सकती है फास्ट एंड फ्यूरियस के सीजन 11 में पॉल वॉकर की वापसी
विन डीजल ने अपने फ्यूल फेस्ट’ इवेंट में 2025 के माध्यम से बताया कि वह चाहते हैं कि फास्ट एंड फ्यूरियस के सीजन 11 में पॉल वॉकर को वापस लाया जाए और इस कैरेक्टर को वापस लाने के लिए वह पूरी कोशिश भी कर रहे हैं। शायद आप लोग इस बात से अनजान होंगे कि फास्ट एंड फ्यूरियस 11 इस पूरी सीरीज का अंतिम भाग होने वाला है।
इसके बाद इस सीरीज की कोई भी फिल्म आती दिखाई नहीं देगी। आज के समय पर भाग 11 में पॉल वॉकर को लाना आसान है। अभी इस बारे में तो जानकारी नहीं है कि पॉल वॉकर को पूरी फिल्म में दिखाया जाएगा या फिर कुछ भाग में ही इन्हें सीमित किया जाना है।
पॉल वॉकर का सीजन में वापस आने की खबर से दर्शकों में उत्सुकता पहले से कहीं ज्यादा देखने को मिल रही है। फास्ट एंड फ्यूरियस में अभी तक पॉल वॉकर को मरा हुआ घोषित नहीं किया गया है, इसलिए उन्हें आसानी से वापस भी लाया जा सकता है।
READ MORE