कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक नई प्रोडक्शन कंपनी जिसका नाम श्री मुथु सिने सर्विसेज है, के द्वारा ड्रामा से भरपूर पहली फिल्म 24 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। फिल्म का नाम है फायरफ्लाई जिसे देखने के लिए आपको 2 घंटा 13 मिनट का समय देना होगा। यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब्ड में रिलीज कर दी गई है।
ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को निर्देशन दिया है वामशी कृष्ण श्रीनिवास ने और कहानी उनके सह लेखन में रघु निदुवल्ली ने लिखी है। यह एक लोकप्रिय फिल्म है जिसे दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला है और यही कारण है कि आईएमडीबी पर इस फिल्म ने 7.5 स्टार की रेटिंग हासिल की है।
फायरफ्लाई कास्ट टीम:

साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको रचना इंद्र, वामशी कृष्ण और अच्युत कुमार जैसे कलाकारों के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका में देखने को मिलेंगे जिनमें शीतल शेट्टी, शिव राजकुमार, सुधारानी, सुंदर, मूगु सुरेश और वीणा जैसे कलाकारों के नाम शामिल है। फिल्म के हिंदी डबिंग अच्छी की गई है।
फायरफ्लाई स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत विक्की नाम के मुख्य कलाकार के साथ होती है जो US से वापस आता है अपने माता-पिता के साथ बचा हुआ समय बिताने के लिए। लेकिन जब अपने घर वापस आ रहा होता है तभी रास्ते में उसके साथ एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो जाता है जिसके बाद उसके माँ बाप मर जाते है। अब विक्की को किस तरह से अकेलेपन का सामना करना पड़ेगा और यह अकेलापन उसके लिए कितना ज्यादा खतरनाक साबित होगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म में साइड से विक्की की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी या फिल्म की कहानी?
एक अच्छी कहानी है जिसे मेकर्स ने बहुत अच्छे से प्रेजेंट किया है। फिल्म हमें बताने की कोशिश करती है कि किस तरह से हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी ना कभी मेंटली डिस्टरबेंस और अकेलेपन का सामना करना पड़ता है और यह सिचुएशन कितनी ज्यादा खतरनाक हो सकती है फिल्म के मेन कैरेक्टर विक्की के द्वारा हमें दिखाया गया है।
वहीं बात करें अगर प्रोडक्शन क्वालिटी की तो कहानी शुरुआत से काफी इंटरेस्टिंग है जो आगे बढ़ते बढ़ते आपका इंटरेस्ट को बनाए रखने में नाकामयाब रहती है। कैरेक्टर्स से आप इमोशनली बिलॉन्ग नहीं कर पाएंगे। फिल्म का स्क्रीन प्ले भी काफी स्लो दिखाया गया है जो भी फिल्म को बोरिंग बनाने की एक वजह साबित होता है।
निष्कर्ष:
साइकोलॉजिकल और इमोशनल ड्रामा से जुड़ी यह कहानी आप एक बार जरूर ट्राई करें अगर आपको इस तरह की कहानी देखने में इंटरेस्ट है। फिल्म में आपको हीरो की पर्सनल लाइफ के साथ लव लाइफ भी देखने को मिलेगी। एक अच्छी फिल्म है जिसे अच्छी हिंदी डबिंग के साथ प्राइम वीडियो पर अवेलेबल करा दिया गया है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE







