“मुफासा दा लायन किंग” का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एनिमेशन के साथ आया धमाकेदार ट्रेलर।

by Anam
Mufasa the lion king trailer review in hindi

Mufasa the lion king trailer review in hindi:साल 2019 में आई फिल्म “द लायन किंग” एक ऐसी फिल्म थी जिसको देखकर सभी ने तारीफ करी और इस साल 2024 को आपको इसका सीक्वल मिलने वाला है जी हां 2024 में आपको “दा लाइन किंग” का सीक्वल “मुफासा दा लायन किंग” फिल्म देखने को मिलेगी और साथ ही इस फिल्म में किंग खान यानी शाहरुख खान और उनके दोनों बेटे आर्यन खान और अब्राहम खान का भी काम देखने को मिलेगा।

क्यों बने मुफ़ासा और स्कार दुश्मन

मुफासा दा लायन किंग फिल्म में दो भाइयों की कहानी है साथ ही जंगल के राजा बनने की दौड़ पर आधारित है जिसमें मुफसा और स्कार दोनों एक दूसरे को भाई मानते हैं पर अचानक ऐसा क्या होता है कि यह दोनों भाई एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं,वहीं दूसरे तरफ जंगल का राजा बनने के लिए शेर मैदान में आ गए हैं किसकी जीत होगी किसकी हार ये देखना काफी दिलचस्प होगा और साथ ही यह देखना काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है,मुफासा और स्कार जहां एक दूसरे की जान थे वहीं अचानक ऐसा क्या होता है दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गये है।

ट्रेलर हुआ रिलीज क्रिसमस पर आ रही है “मुफासा दा लायन किंग”

“मुफासा दा लायन किंग” के बारे में काफी समय से चर्चा हो रही थी कि यह फिल्म जल्दी देखने को मिलेगी पर प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर ने काफी समय लगाया इस फिल्म को बनाने में ताकि यह फिल्म सभी को पसंद आए हाल ही में “मुफासा दा लायन किंग” फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और आपको बता दे ट्रेलर बहुत ही शानदार है ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ने वाली है आपको बता दे यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।

Mufasa The Lion King Trailer Review In Hindi

बैरी जानकिंस ने की है काफ़ी महनत

दोस्तो फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल रहा है की फिल्म के निर्देशक बैरी जानकिंस ने इस फिल्म पर काफी मेहनत की है और ये चाहते थे कि पिछली फिल्म “दा लायन किंग” की तरह “मुफासा दा लायन किंग” भी हिट साबित हो।
बैरी जैन्किंस काफी प्रतिभाशाली निर्देशक है साल 2016 में बैरी जैन्किंस को अपनी फिल्म “मूनलाइट” के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिला।


बात करें फिल्म के एनिमेशन की तो फिल्म जबरदस्त एनीमेटेड तरीके से बनाई गई है फिल्म को देखकर आपको कहीं से भी नहीं लगेगा कि कुछ बनावटी सा है हर एक सीन इतनी जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है कि बच्चों क्या बड़ों को भी मजा आने वाला है।

शाहरुख खान के साथ उनके दोनों बेटों ने भी किया फिल्म में काम

इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों ने भी योगदान दिया है वैसे तो ये एनिमेटेड फिल्म है पर आपको बता दे इस फिल्म में हिंदी डबिंग शाहरुख और उनके दोनों बेटों आर्यन खान और अब्राहम खान की आवाज हैं।

15 Aug Upcoming Movies: इस स्वतंत्रता दिवस होगा स्त्री 2, थंगालान,खेल खेल में,दाल रोटी और डबल स्मार्ट जैसी फिल्मों का जश्न

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts