‘Battle Of Galwan’ फिल्म का मोशन पोस्टर: सलमान खान की देशभक्ति की नई मिसाल

'Battle Of Galwan’ फिल्म का मोशन पोस्टर सलमान खान की देशभक्ति की नई मिसाल

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का मोशन पोस्टर 4 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस पोस्टर को साझा किया, जिसमें वह एक भारतीय सैनिक के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर खून के निशान, मूंछों में गर्व और आंखों में देशभक्ति का जज्बा साफ झलकता रहा है।

पोस्टर का बैकग्राउंड स्कोर तनावपूर्ण और देशभक्ति से भरपूर है, जो दर्शकों को इमोशनल कर देता है। कैप्शन में लिखा गया, “15,000 फीट की ऊंचाई पर, भारत ने बिना गोली चलाए अपनी सबसे क्रूर लड़ाई लड़ी।” यह फिल्म 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए ऐतिहासिक संघर्ष की कहानी बयान करती है।

सलमान खान का दमदार किरदार और कहानी

‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान कर्नल बी.संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने गलवान घाटी में अपनी वीरता और बलिदान से देश का नाम रोशन किया था। यह फिल्म उस क्रूर जंग को दर्शाती है, जो 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई, जहां 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवाई। फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लाखिया ने किया है,जो अपनी एक्शन फिल्मों जैसे ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के लिए जाने जाते हैं। पोस्टर में सलमान का लुक और गलवान की बर्फीली चोटियों का दृश्य दर्शकों में उत्साह जगा रहा है।

फिल्म की अन्य खासियतें

फिल्म में चित्रांगदा सिंह, हर्षिल शाह और अंकुर भाटिया जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित इस मूवी का संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है।

दर्शकों की उम्मीदें

सोशल मीडिया पर पोस्टर को लेकर अधिकांश प्रतिक्रियाएं पॉजिटिव रही हैं, हालांकि कुछ ट्रोल्स ने सलमान को निशाना बनाया। प्रशंसकों ने इसे “गूजबंप्स” और “बॉक्स ऑफिस पर तूफान” जैसे शब्दों से सराहा। रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन यह फिल्म भारतीय सैनिकों की वीरता को सलाम करने के साथ-साथ सलमान के करियर में एक नया आयाम जोड़ सकती है।

READ MORE

Ranveer Singh Birthday 2025: 40व जन्मदिन मनाने जा रहे रणवीर सिंह की झोली में है कई आगामी फिल्में

The Hunt: राजीव गांधी हत्याकांड-सोनी लिव शो समीक्षा 2025″

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now