Ranveer Singh Birthday 2025: 40व जन्मदिन मनाने जा रहे रणवीर सिंह की झोली में है कई आगामी फिल्में

By Anam
Published: Sat Jul, 2025 8:54 AM IST
Ranveer Singh birthday

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी बहुमुखी प्रतिभा और जोशीले अभिनय के लिए जाने जाते है। बैंड बाजा बारात से फिल्मी करियर को शुरू करने वाले रणवीर सिंह ने बाजीराव मस्तानी,पद्मावत और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी जबरदस्त फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिली है। इसके अलावा वह कई आगामी फिल्मों में भी नज़र आने वाले है।

डॉन 3:

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित डॉन 3 में रणवीर सिंह अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह दो फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होने वाली है जिसका दशक में सभी से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दो फिल्मों में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे कलाकार नजर आए थे और इस बार इस अहम भूमिका में रणबीर सिंह एक नए और दमदार किरदार के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।यह फिल्म रणवीर सिंह की सफल फिल्मों में जगह बना सकती है। फिल्म की शूटिंग 2025 से शुरू होने की संभावना है और यह फिल्म संभवतः 2026 के अंत तक रिलीज हो सकती है।

Ranbir Singh Buy The Rights Of Shaktimaan
Ranbir Singh Buy The Rights Of Shaktimaan A.i Ganreted Pic

बैजू बावरा:

रणबीर सिंह की आगामी फिल्मों में बैजू बावरा का नाम भी शामिल है। संजय लीले भंसाली द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म होगी। आपको बता दे इससे पहले भी रणबीर सिंह और संजय लीला भंसाली ने एक साथ बाजीराव मस्तानी ,पद्मावत और गोलियों की रासलीला:रामलीला जैसी शानदार फिल्में की है। हालांकि कुछ स्त्रोतों से यह भी पता चला है कि फिल्म को संजय लीला भंसाली के अन्य प्रोजेक्ट की वजह से टाल दिया गया है।

सिंबा 2:

साल 2018 में आई सिंबा ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था अब रोहित शेट्टी इस फिल्म का सीक्वल सिंबा 2 लेकर आने वाले है जिसमें एक बार फिर से रणवीर सिंह अपने दिलकश किरदार में दिखाई देंगे।

वेलपरी:

तमिल एपिक नोवेल का रीमेक वेलपरी में भी रणबीर सिंह के नजर आने की चर्चा हो रही हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है इस फिल्म को एस शंकर निर्देशन दे रहे है। इस फिल्म को लेकर ज्यादा अपडेट अभी सामने नहीं आई है पर दर्शक एस शंकर की पिछली फिल्में देखते हुए यह अंदाजा लगा रहे है कि यह फिल्म एक बड़े पैमाने पर बनाई जा सकती है। फिल्म की रिलीज डेट की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।

शक्तिमान:

सुपर हीरो टीवी धारावाहिक शक्तिमान पर अब एक फिल्म बनाने की योजना चल रही है जिसके लिए दर्शक काफी उत्साहित है। इस फिल्म के कलाकारों को अभी घोषणा नहीं हुई है पर फिल्म में अहम भूमिका में रणबीर सिंह का नाम चर्चा में है हो सकता है इस फिल्म में शक्तिमान के रूप में रणवीर सिंह दर्शकों का मनोरंजन करें।

READ MORE

The Hunt: राजीव गांधी हत्याकांड-सोनी लिव शो समीक्षा 2025″

अनुराग बासु की मेट्रो इन दिनों जहाँ प्यार की कोई उम्र नहीं

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read