सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सच्ची घटना पर आधारित एक शो रिलीज किया गया है, शो का नाम है “The Hunt The Rajeev Gandhi Assassination Case”, रियल इंसीडेंट से रिलेटेड होने के कारण यह शो दर्शकों के इंटरेस्ट को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है क्योंकि ऐसे शो में हमें कुछ ऐसे तथ्य जानने को मिलते हैं जिससे हम पूरी तरह से अनजान होते हैं। आईए जानते हैं सच्ची घटना पर आधारित इस शो में हमें कितना फिक्शन और कितना रियलिज्म देखने को मिलेगा।
शो की कास्ट टीम:
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या,के बाद की जाँच को दिखाता ये शो एक बेस्ट शो साबित हुआ है। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री कीहत्या 21 मई 1991 को की गई थी उसके बाद की सीबीआई जांच से जुड़ी हुई कहानी आपको इस समय देखने को मिलेगी।
#TheHuntOnSonyLIV — A gripping series inspired by the Rajiv Gandhi assassination case ✌️
— V2Cinemas (@V2Cinemas) July 4, 2025
Directed by acclaimed filmmaker Nagesh Kukunoor, the show is receiving a highly positive response! 🔥
Now streaming exclusively on @SonyLIV 📺
Don't miss this edge-of-the-seat thriller! pic.twitter.com/W6IXqqTVgO
इस कहानी को पहले ही अनिरुद्ध मित्रा की “नाइनटी डेज” नामक किताब में विस्तृत रूप से वर्णित किया जा चुका है लेकिन एक बार फिर से नागेश कुकुनूर जैसे निर्देशक के निर्देशन में प्रधानमंत्री की हत्या के बाद की जांच को दिखाने की कोशिश की गई है। शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए अमित सियाल, सौरभ दुबे,भगवती पेरूमल और साहिल वेद जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
शो की कहानी:
शो की कहानी की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के तुरंत बाद की जांच प्रक्रिया से होती है जिसमें हमें दिखाया गया है कि आखिर किसने यह हत्या कराई थी और उसका मोटिव क्या था और उसे पकड़ने के लिए किस तरह की स्ट्रेटजी का इस्तेमाल किया गया था। अगर आप भी इन सवालों के जवाब चाहते हैं तो आपको इस शो को देखना होगा।
टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:
शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 7 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 40 से 53 मिनट के आसपास का है। पहले एपिसोड का नाम है व्हेयर डू वी बेगिन? इस एपिसोड का रनिंग टाइम 47 मिनट का है। एपिसोड 2 जिसका नाम है इफ यू प्रिक अस, यू विल ब्लीड टू इस एपिसोड का रनिंग टाइम 50 मिनट का।
एपिसोड 3 का टाइटल है इन मोमेंट्स ऑफ पेन, यू सीक रिवेंज जिसे देखने के लिए 52 मिनट का समय देना होगा, एपिसोड 4 है द नूज़ टाइटन, इस एपिसोड का रनिंग टाइम है 53 मिनट। एपिसोड 5 ही मस्ट गो को देखने के लिए 51 मिनट का समय देना होगा। एपिसोड 6 का नाम है नो वन इज़ ए ट्रू फ्रेंड इस एपिसोड का रनिंग टाइम है 44 मिनट। शो का आखिरी सातवां एपिसोड जिसका नाम है द ट्रेल एंड्स इसे देखने के लिए आपको 41 मिनट का समय देना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के बाद की जांच, उसके पीछे की साजिश और उस समय कैसी सामाजिक और राजनीतिक स्थिति पैदा हो गई थी यह सब कुछ दिखाने की कोशिश की गई है। रिप्रेजेंटेशन काफी बेहतरीन है जो आपका इंटरेस्ट होल्ड करने में कामयाब रहता है।
Thank you for all the love!
— Sony LIV (@SonyLIV) July 4, 2025
The Hunt – The Rajiv Gandhi Assassination Case, streaming now on Sony LIV.#TheHuntOnSonyLIV pic.twitter.com/ZfAwY41O5w
डायरेक्टर का अच्छा काम देखने को मिलेगा केस से जुड़े फैक्ट को दिखाने की अच्छी कोशिश की है, किसने राजीव गांधी को मरवाया था और क्यों यह सब कुछ आपको बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है।
उसके साथ ही पॉलिटिकल सच्चाई को भी ईमानदारी के साथ दिखाया गया है जो शो का प्लस प्वाइंट साबित होता है। 90s के समय को बेहतरीन तरीके से रिफ्लेक्ट किया गया है।
निष्कर्ष:
अगर आपको रियल इंसीडेंट पर बने शो देखना पसंद है तो यह शो आपके लिए ही बना है जो आपको निराश नहीं करेगा। कैरेक्टर्स की अच्छी एक्टिंग और मेकर्स के बेस्ट रिप्रेजेंटेशन के लिए आप इस शो को एक बार जरूर ट्राई करें।फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
अनुराग बासु की मेट्रो इन दिनों जहाँ प्यार की कोई उम्र नहीं
जब पति का हुआ एमएमएस लीक, पत्नी बनी एडवोकेट संघर्ष भरी औरत की कहानी