धनुष की 50वीं फिल्म “रयान” का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख कर उड़ जाएंगे आपके होश।

by Anam
Raayan Box Office Collection Day 17

Raayan Box Office Collection Day 17:साउथ सिनेमा के स्टार धनुष आज कल सुरखियों में हैं दअरसल धनुष की 50वीं फिल्म रयान आज कल थिएटर्स में धूम मचा रही है, ये धनुष की दूसरी निर्देशित फिल्म भी है।धनुष की फिल्म रयान ने अब तक 90.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

वाई डिस कोलावेरी डी ब्वॉय ने कर दिया कमाल

2011 में एक गाना आया वाई डिस कोलावेरी डी जिसे सुनने के बाद दर्शक धनुष के फैन हो गए थे, जो धनुष को नहीं भी जानता था, इस गाने से इन्हें बहुत लोकप्रियता मिली थी और जानने लगे अपने मशहूर गाने से दुनिया भर में अपने फैन्स बनाने वाले धनुष जो एक एक्टर भी है और इस साल 26 जुलाई 2024 को इनकी 50वीं फिल्म “रयान” थिएटर में लगी है 

जिसे लोग भर-भर के देखने जा रहे हैं , इस फिल्म के आने से पहले फिल्म की काफी ज्यादा हाइप नजर आ रही थी और फिल्म ने थिएटर्स में आते ही कमाल कर दिया। “रयान” फिल्म ने अब तक 90.25 करोड़ का कलेक्शन बटोर लिया है जो धनुष के प्रशंसकों के लिए बहुत खुशी की बात है।

धनुष की 50वीं और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

दोस्तो धनुष साउथ सिनेमा के स्टार हैं, अगर आप भी साउथ फिल्मों के फैन हैं तो धनुष को तो जानते ही होंगे। धनुष साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत  की बड़ी बेटी ऐश्वर्या  के पति भी हैं।धनुष ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में “थुल्लुवधो इलामायी” से की थी हालांकी ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी

पर 2003 में आई धनुष की दूसरी फिल्म “कदल कोडें” हिट हुई और उसके बाद धनुष ने थिरुदा थिरुडी , यार्दी नी मोहिनी , आदुकलम , रांझरा , वेलैइला पट्टाधारी , वडा चेन्नई जैसी सुपरहिट फिल्म कर चुके हैं,पर “रयान” ने सबको पीछे छोड़  रखा है क्योंकि 20 दिन के अंदर रयान ने काफी अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है और ये धनुष की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बताई जा रही है।

क्या आपको भी पसंद है एक्शन क्राइम फिल्में

रेयान एक तमिल भाषा की एक्शन क्राइम फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका में धनुष है और इस फिल्म का निर्देश भी धनुष ने ही किया है।क्या फिल्म में धनुष ने कथावरायण की भूमिका निभाई है और इनके साथ  दुष्य विजारन , संदीप किशन,अपर्णा बालमुरली,नित्या मेनन, कालिदास जयराम जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।


इस फिल्म में की कहानी रयान के चारो ओर घूम रही है जो अपने परिवार का बदला दुश्मनों से लेना चाहता है फिल्म में काफी सारा एक्शन के साथ इमोशन भी देखने को मिल रहे हैं लोगो को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है।वहीं एक्टर्स ने बहुत कमाल की परफॉर्मेंस दी है जो आपको पूरी फिल्म में बांधे रखेगी।अगर आप भी एक्शन थ्रिलर क्राइम फिल्मों के फैन हैं तो ये फिल्म आपको बहुत पसंद आने वाली है।

बॉलीवुड में एक नया चेहरा धैर्य करवा अब बन गए हैं काफी फैन्स की जान , कौन है ये धैर्य करवा।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Optimized Notification Watermark