Jurassic World Rebirth Review: जुरासिक पार्क का सातवां पार्ट, क्या देगा आपको पूरा मज़ा? यहाँ जानिए

Jurassic World Rebirth Review

4 जुलाई 2025 को जुरासिक वर्ल्ड की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए इसका सातवां पार्ट थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है जो आपको 3D के साथ देखने को मिलेगा। वैसे तो इन सभी पार्ट्स की कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई है लेकिन एक्जेक्टली यह पार्ट पिछले रिलीज हुए जुरासिक डोमिनियन का सीक्वेल पार्ट है। अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो लगभग सभी पार्ट्स में एक ही फॉर्मेट देखने को मिलेगा जिसमें डायनासोर के आतंक से खुद को बचाते हुए इंसान देखने को मिलेंगे।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर क्यों इंसान को खुद को डायनासोर से बचने की जरूरत पड़ती है। इस सवाल का जवाब आपको इस फिल्म को देखकर मिलेगा। 2 घंटा 13 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म क्या आपका कीमती समय डिज़र्व करती है या नहीं आइये जानते है।

Jurassic World Rebirth Poster
Jurassic World Rebirth Poster

जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ कास्ट टीम:

Gareth Edwards के निर्देशन में बनी यह फिल्म जिन्होंने इससे पहले द क्रिएटर, गॉडजिला,मॉन्स्टर, हीरोज एंड विलेंस जैसे शो और फिल्मों को भी डायरेक्शन दिया है। इसके साथ ही आपको फिल्म के मुख्य कलाकारों में Scarlett Johansson,Mahershala Ali,Jonathan Bailey के साथ और भी बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जिनमें Rupert Friend,Manuel Garcia-Rulfo, Luna Blaise,David Lacono,Audrina Miranda, Philippine Velge,Bechir Sylvain, Ed Skrein,Adam Loxley, Niamh Finlay, Julian Edgar, Billy Smith आदि जैसे और भी कलाकारों के नाम शामिल है।

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत कुछ साइंटिस्ट के साथ होती है जो आइसोलेटेड आईलैंड पर रहने वाले डायनासोर के पास जाते हैं। इन साइंटिस्ट का खुद का एक मिशन होता है जिसमें उन्हें तीन तरह के डायनासोर का ब्लड सैंपल लेकर आना है, ताकि उनके डीएनए के जरिए वह लाखों लोगों की जिंदगियां बचा सके। वह तीन तरह के डायनासोर, पानी वाले मौजासोर्स, धरती पर रहने वाले टायटैनोसोरस और उड़ने वाले डायनासोर के डीएनए लेने के उद्देश्य से गए है।

Jurassic World Rebirth Images
Jurassic World Rebirth Images

क्या यह साइंटिस्ट अपने उद्देश्य को पूरा कर सकेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। साइंटिस्ट के साथ में आपको एक फैमिली की कहानी भी देखने को मिलेगी जो घूमने के परपस से समुद्र में घूमते हुए साइंटिस्ट और डायनासोर की लड़ाई मेंफंस जाते हैं। यह पार्ट आपको फिल्म से इमोशनली जोड़ने में कामयाब रहता है।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

अगर आपने इस फ्रेंचाइजी के पिछले पार्ट्स नहीं देखे हैं और एकदम नया एक्सपीरियंस लेने के लिए आप स्तन को देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको पूरा मज़ा देगी। लेकिन ठीक उसके विपरीत अगर आप प्रो ऑडियंस है और बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ फिल्म को देखेंगे एक्शन सीक्वेंस और डायनासोर के तगड़े साइंस के लिए तो यह फिल्म आपको पूरी तरह से निराश करेगी।

फिल्म के प्लस पॉइंट:

पुराना नॉस्टलजिआ जुरासिक म्यूजिक आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा जो उनकी पहली फ्रेंचाइजी से चला आ रहा है और यह म्यूजिक आपके कानों को बहुत ज्यादा सुकून देगा अगर आप इस फ्रेंचाइजी के बड़े फैन हैं। फिल्म का वीएफएक्स और सीजीआई भी हमेशा की तरह बेस्ट है। बात करें अगर हिंदी डबिंग की तो काफी अच्छी है।

निष्कर्ष:

जुरासिक फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म साबित होगी बशर्ते आप बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ ना देखें क्योंकी फिल्म आपने स्टार्टिंग हाफ में स्टोरी बिल्ड अप करने में लगी रहती है। फिल्म का क्लाइमेक्स आपको मजा देने वाला है और जुरासिक फ्रेंचाइजी की हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी आपको ओपन एंडिंग देखने को मिलेगी तो इसके अगले पार्ट के लिए तैयार रहिए। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Urfi javed: उर्फी जावेद को द ट्रेटर्स का विजेता बनने के बाद मिले गालियों से भरे मैसेज इंस्टाग्राम पर शेयर किए स्क्रीनशॉट

Sarzameen Movie Trailor: पृथ्वीराज, काजोल और इब्राहिम के देशप्रेम, त्याग और भावनाओं का अनोखा मेल”

नारिवेट्टा हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज डेट

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now