15 Aug Upcoming Movies: इस स्वतंत्रता दिवस होगा स्त्री 2, थंगालान,खेल खेल में,दाल रोटी और डबल स्मार्ट जैसी फिल्मों का जश्न

15 Aug Upcoming Movies

15 Aug Upcoming Movies:दोस्तों इस साल 15 अगस्त पर आजादी के जश्न को दोगुना करने के लिए एक या दो नहीं बल्कि बहुत सारी फिल्मे रिलीज हो रही है जो फिल्मों के शौक़ीन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी हम आपके लिए 15 अगस्त को रिलीज होने वाली सभी फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आये है

जो इस हफ्ते आपके लिए थिएटर्स में रिलीज की जारही है। जिन्हें आपको अच्छे एक्सपीरियंस और धमाकेदार एंटरटेनमेंट के लिए ज़रूर देखना चाहिए। कुछ फिल्मे कॉमेडी है तो कुछ एक्शन थ्रीलर से भरी हुई कुछ हॉरर तो कुछ रोमांस और रोमांच का जोड़। आइये जानते है इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों के बारे में विस्तार से।

खेल खेल में – कॉमेडी


15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है तापसी पन्नू, अक्षय कुमार, फरदीन खान,वानी कपूर और एमी विर्क की आने वाली कॉमेडी फिल्म खेल खेल में। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक है मुदस्सर अज़ीज़ जिसे देखने के लिए आपको 2 घंटे 15 मिनट का समय निकालना होगा।इस फिल्म में फरदीन खान ने 14 सालों के बाद वापसी की है।


फिल्म की कहानी दोस्तों के एक ऐसे ग्रुप से शुरू होती है जो एक साथ डिनर के लिए अपने अपने घर से निकलते है और फिर रहस्यमयी तरीके से एक दूसरे की जिंदगी में तांक झाँक में लग जाते है कॉमेडी से भरी हुई कहानी है जो आपको थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी इस स्वतंत्रा दिवस पर।

स्त्री 2 – कॉमेडी हॉरर


राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का अगला पार्ट है स्त्री 2,जो 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म कॉमेडी और हॉरर का मिला जुला मिश्रण है जिसमें आपको खूब सारे डर के साथ हसीं के ठहाके भी मिलने वाले है।


फिल्म में चंदेरी नामक गाँव में सिरहीन स्त्री नामक प्रेत की डर और कॉमेडी के साथ कहानी दिखाई गयी है जिसके लिए दर्शक बहुत बेचैनी से इंतज़ार कर रहे है और इस मोस्ट अवेटेड लिस्ट में पहले नंबर पर है स्त्री 2 फिल्म। इस 15 अगस्त को आने वाली फिल्मों में एक नाम स्त्री 2 का भी शामिल है।फिल्म को अमर कौशिक ने अपने निर्देशन में बनाया है।

थँगालान – एक्शन एडवेंचर


15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है थँगालान फिल्म जो एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे सभी भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। फैन्स के लिए ये मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसमें आपको कर्नाटक में होने वाले कोलार गोल्ड फील्डस में खदान के काम कर रहे शर्मिंको की सच्ची परिस्थितियों को दिखाने की कोशिश की गयी है।


फिल्म में विक्रम थँगालान के करैक्टर में नज़र आएंगे और पार्वती थिरूवथू गागाम्मा के रोल में नज़र आएंगी जो फिल्म की मेन फीमेल करैक्टर है। एक अच्छी एडवेंचर और एक्शन से भरी फिल्म है जिसे आप इस हफ्ते आने वाली फिल्मों के साथ एन्जॉय कर सकते है।

वेदा – एक्शन थ्रीलर


2 घंटे 30 मिनट का समय लेने वाली ये एक्शन थ्रीलर फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें आपको जॉन अब्राहम और शरवरी मेन लीड रोल में नज़र आएंगे इनके साथ ही तमन्ना भाटिया,अभिषेक बैनर्जी,अभिषेक जायसवाल आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।ये फिल्म आपको हिंदी तमिल और तेलुगु भाषाओं में देखने को मिल जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर है निखिल आडवाणी।एक युवा महिला के जीवन पर रौशनी डालती हुई कहानी फिल्म की लिखी गयी है जो एक अत्याचारी व्यवस्था का सामना करती है।फिल्म में आपको बहुत सारे एक्शन और थ्रीलर सीन्स मिलने वाले है।

डबल स्मार्ट – एक्शन साई फाई थ्रीलर


संजय दत, राम पोथीनेनी, काव्या थापर आदि की कलाकारी वाली फिल्म डबल स्मार्ट आपको 15 अगस्त 2024 को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी। इस फिल्म को आप हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देख सकेंगे। फिल्म के डायरेक्टर है पूरी जगन्नाथ और इन्ही की कम्पनी पूरी कनेक्ट के द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है।ये फिल्म एक साइंस फिक्शन ड्रामा है जिसमें आपको एक्शन और थ्रीलर भी भर भर कर देखने को मिलने वाला है।

मिस्टर बच्चन – एक्शन क्राइम


ये एक तेलुगु फिल्म है जिसमें आपको मुख्य भूमिका में रवी तेजा, भाग्य श्री बोरसे,जगपती बाबू आदि देखने को मिलेंगे।फिल्म के निर्देशक है हरी शंकर और इनहोने ही कहानी को भी लिखा है। मिस्टर बच्चन में आपको एक्शन और क्राइम से भरी हुई कहानी दिखाई जाएगी। ये फिल्म भी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।


इस फिल्म की कहानी भारत के एक बहुत बड़े कारोबारी सरदार इंदर सिंह के जीवन पर आधारित है जिस प्रकार उन्हें अपने जीवन में आयकर विभाग के छापे का सामना करना पड़ा था उसी सच्ची घटना पर आधारित है इस फिल्म की कहानी।

रघु थाथा – कॉमेडी


ये एक तमिल भाषा की फिल्म है जिसे होंबले फिल्म्स के द्वारा बनाया गया है। फिल्म की कहानी एक अच्छी कॉमेडी पर आधारित है जिसे देखने के लिए आपको 2 घंटे 14 मिनट का वक्त निकाल कर 15 अगस्त 2024 को थिएटर्स में जाना होगा।फिल्म के मुख्य कलाकारों में कीर्ति सुमन,एम एस भास्कर,रविन्द्र विजय,राजीव रविंन्द्रनाथन आदि नाम शामिल है।एक विद्रोही महिला की कहानी फिल्म में दिखाई गयी है जिसे अपने सिद्धांतो और पिता में से एक को चूस करने के लिए मजबूर किया जाता है।

पदातिक -बायोग्राफी


श्रीजीत मुखर्जी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म पदातिक एक बायोग्राफी है जिसे भारत के स्वतंत्रता के समय एक फिल्म मेकर के रूप में संघर्ष कर रहे मृनाल सेन के जीवन पर बनाया गया है।1950 से पहले दस सालों तक भारतीय सिनेमा के लिए जिस प्रकार इन्होंने संघर्ष किया है उसी पर इस फिल्म को बनाया गया है।ये फिल्म भी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

वाजहा – बायोपिक


आनंद मेनन द्वारा निर्देशित और विपिन दास द्वारा लिखित फिल्म वाजहा में आपको चार दोस्तों की कहानी दिखने को मिलेगी जो अपनी जिंदगी में असफलता का सामना करने के बाद अपने घर वालों से भी गिरी हुई नज़रों से देखे जाते है। फिल्म का पूरा नाम वाजहा द मिलियन बॉयज बायोपिक है।ये फिल्म आपको मलयालम भाषा में देखने को मिलेगी जो आने वाले हफ्ते में रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है।

35 चाइना कथा काडु –


ये फिल्म तमिल तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज हो रही 15 अगस्त 2024 को आने वाली फिल्मों में से एक है।इस फिल्म की कहानी एक माँ और बेटे के चारों ओर घूमती है, एक ऐसी माँ जिसे अपने बेटे की सफलता का इंतज़ार था लेकिन उसे असफलता का सामना करना पड़ता है ओर ये उस माँ ओर बेटे के लिए पूरे परिवार ओर समाज के सामने अवहेलना से भरा हुआ होता है।फिल्म में आपको गौतमी, भाग्यराज,प्रियदर्शी पुलिकोंडा,निवेथा थॉमस आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

दाल रोटी – ड्रामा


15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है देश की मिट्टी के लिए प्रेम दिखाने वाली फिल्म जिसका नाम है दाल रोटी। फिल्म की कहानी चार ऐसे दोस्तों पर आधारित है जो अपने गाँव वापस लौट कर खेती में लग जाते है ओर अपनी किस्मत को पूरी तरह से बदल देते है ये फिल्म लोगों के लिए एक मोटिवेशनल फिल्म है जिसमें आपको जुली जैस्मिन का निर्देशन देखने को मिलेगा और देशान्त गुलिया और रुपाली थापा की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

कृष्णम प्रणय सखी – कॉमेडी


15 अगस्त 2024 को आने वाली ये फिल्म कन्नड़ भाषा में बनाई गयी है जिसकी कहानी एक ऐसे युवा लडके पर आधारित है जो अपने प्यार को पाने के लिए, एक अमीर बाप का बेटा होने के बावजूद लड़की के घर नौकर बन कर रहता है और लड़की के माँ बाप का दिल जीतने की जी तोड़ कोशिश करता है ये फिल्म कॉमेडी से भरी हुई है।


फिल्म के मुख्य कलाकारों में मालवीका नायर, गणेश,साधु कोकिला,मानसी सुधीर जैसे नाम शामिल है।फिल्म के निर्देशक है श्री निवास राजू।

नुनाकुझी


15 अगस्त 2024 को रिलीज हो रही फिल्मों में एक नाम नुनाकुझी नाम की मलयालम फिल्म का भी शामिल जो बहुत ही बेहतरीन और इंगेजिंग कहानी के साथ आगे बढ़ती है। कहानी की शुरुआत एक ऐसे व्यक्ति से होती है जो झूठ और गलतियों की पहचान करते करते खुद एक जाल में फंस जाता है जिसमें से निकलने के लिए उसे काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो बेसिल जोसेफ,निखिल विमल,श्याम मोहन आदि नाम शामिल है।

एएवाई

ये एक तेलुगु फिल्म है जो 15अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आपको कांची पल्ली अंजी बाबू जैसे डायरेक्टर का निर्देशन देखने को मिलेगा और इन्ही के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गयी है। फिल्म के कलाकारों में अंकित कोय्या,नरने निथिन,कृष्ण चैतन्य, माइम गोपी,नयन सारिका आदि नाम शामिल है। इस फिल्म को भी आप इस स्वतंत्रता दिवस के दिन एन्जॉय कर सकते है।फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी आपको देखने को मिलेगी जो एक ही लड़की के पीछे पड़े होते है। एक मज़ेदार इंगेजिंग कहानी है।

गौरी – फैमिली ड्रामा


गौरी एक कन्नड़ भाषा की फिल्म है जो, गौरी ही नाम के एक साधारण लडके की कहानी को दिखाती है जो अपने बड़े बड़े सपने पूरे करने के लिए हर एक कोशिश करता है और उसकी साधारण प्रष्ठभूमि उसे अपने इरादों को पूरा करने में बिलकुल भी पीछे हटने नहीं देती है।ये एक फैमिली फ्रेंडली कहानी है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते है। एक मोटिवेशनल फिल्म है जो 15 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

अक्षय की धमाकेदार फिल्म की शूटिंग हुई कंप्लीट

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment