Sanjay Dutt ने जेब में टिकाई “व्हिस्की बोतल” दर्शक बोले Munna Bhai Mbbs.

Sanjay Dutt

इन दिनों सोशल मीडिया पर संजय दत्त का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से फैला हुआ है, जिसमें संजय दत्त एक इवेंट के दौरान स्कॉच व्हिस्की की बोतल को बेहद मजाकिया अंदाज से जेब में रखते हुए दिखाई दिए। यह पल इतना हंसाने वाला था कि फैंस इसे बार बार देख रहे हैं। संजय दत्त की यह सादगी और ह्यूमर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। आइए, इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी जानते हैं

क्या है पूरा मामला:

कार्टेल ब्रोस बैनर के तहत संजय दत्त के साथ मिलकर शुरू की गई “प्रीमियम स्कॉच व्हिस्की ग्लेनवॉक” ने अपनी दूसरी सालगिरह को शानदार कामयाबी के साथ मनाया है, जो उद्योग के नियमों को नया रूप दे रही है। 16 जून 2023 को बाजार में आने के बाद से इस ब्रांड ने 1,50,000 से ज्यादा केस बेचे हैं और अब उनका टारगेट मार्च 2026 तक 3,50,000 केस तक पहुंचना है।

केवल 24 महीनों में, ग्लेनवॉक ने 15 भारतीय राज्यों में अपनी पहुंच बढ़ाई है और चार विदेशी बाजारों जैसे- कनाडा,ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड और यूएई में कदम रखा है। दुनिया भर में 10,000 से ज्यादा दुकानें और बार, साथ ही 24 से अधिक ड्यूटी फ्री स्टोर्स में अपनी मौजूदगी के साथ, ग्लेनवॉक प्रीमियम स्कॉच व्हिस्की के क्षेत्र में नई तरक्की की राह बना रहा है। इसी इवेंट के मुख्य अतिथि के रूप में संजय दत्त ने भी हिस्सा लिया था, इसी दौरान संजय ने सेलिब्रेशन के दौरान केक पर रखी हुई, व्हिस्की की बोतल को काफी मजाकिया अंदाज से अपनी जेब में रख लिया, और अब संजय के इसी मेमोमेंट का वीडियो इंटरनेट पर यूजर्स को हंसाने का कारण बना हुआ है।

वीडियो पर सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं:

सोशल मीडिया पर जैसे ही अभिनेता संजय दत्त उर्फ बॉलीवुड के संजू बाबा का यह व्हिस्की की बोतल को जेब में रखने का वायरल वीडियो ट्रेंड हुआ, यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर करते हुए दिखाई दिए। कुछ लोग लिख रहे हैं कि यह उनका पुराना देसी अंदाज है, जो आज भी फैंस को पसंद आता है। संजय दत्त की फिल्में जैसे ‘मुन्ना भाई MBBS’ और ‘खलनायक’ ने उन्हें सुपरस्टार बनाया है। जो उनके हर अंदाज को चाहते हैं। इस वीडियो में भी उनकी वही मस्ती और सादगी झलकती है।

READ MORE

Badshah Pizza Video:बादशाह नए वायरल वीडियो के कारण आए चर्चाओं में।

Kaalidhar Laapata Movie Review: क्या आपको वीकेंड पर ‘कालीधर लापता’ देखनी चाहिए?

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now