Sonu Sood: वायरल वीडियो देख बूढ़े किसान को मदद का किया वादा सोनू सूद एक बार फिर से बने रियल लाइफ हीरो

by Anam
Sonu Sood वायरल वीडियो देख बूढ़े किसान को मदद का किया वादा सोनू सूद एक बार फिर से बने रियल लाइफ हीरो

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा रियल लाइफ हीरो के रूप में जाने जाते है। उनकी दरियादिली को देख फैंस काफी आकर्षित होते है। हाल ही में सोनू सूद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए। उन्होंने एक ऐसे बूढ़े किसान की मदद का फैसला लिया जिसके पास खेत जोतने के लिए बैल भी नहीं है।

बूढ़े किसान की वीडियो वायरल:

आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है और उस पर फिर चर्चा होती है। हाल ही में एक बूढ़े किसान का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें वह हाथ से कठिन परिश्रम करके खेत जोतता नज़र आ रहा है बताया जा रहा है कि गरीबी के कारण किसान के पास बैल नहीं थे तो वह हाथ से ही खेत जोतने लगा।यह वीडियो लातूर जिले के होंडालटी गांव का बताया जा रहा है।

अब इस वीडियो पर पर रियल लाइफ हीरो माने जाने वाले सोनू सूद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उस किसान से फोन नंबर मांगा ताकि उन्हें बैल भेज सके। जिसपर एक यूजर ने सोनू सूद को राय दी कि ट्रेक्टर भेज दो जिसपर उन्होंने कहा “हमारे इस किसान भाई को ट्रैक्टर चलाना नहीं आता इसलिए बैल ही बढ़िया है दोस्त”।

किसान ने खुद बताया अपना हाल:

एक दिन किसी ने खेत जोतते हुए उनकी वीडियो बना ली जिसमें वह बूढ़ा किसान अपनी पत्नी के साथ खेत जोत रहा है। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गई तब उस वीडियो को देख कर जिला अधिकारी और राज्य के मंत्री ने उनसे संपर्क किया। किसान ने सरकार से 40,000 कर्ज को माफ करने की मांग की है। इस किसान के पास 10 साल पहले बैल थे पर वह उसकी सेवा नहीं कर पाए और बेच दिए जबसे उन्हें इस तरह से खेत जोतना पड़ता है।

दरियादिली से बड़ी सोनू सूद की लोकप्रियता:

सोनू सूद एक ऐसे एक्टर है जो अपनी फिल्मों से ज्यादा समाज में की गई लोगों की मदद के लिए जाने जाते है।उनकी दरियादिली देख कर उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है। इससे पहले भी सोनू सूद कई लोगों की मदद कर चुके है जिसमें कोविड के समय में परेशान लोगो के लिए ऑक्सीजन और एम्बुलेंस का इंतेज़ाम करना शामिल है।

F1 The Movie: F1 द मूवी डे 6 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

खुशी मुखर्जी: विवादों के बीच खुशी ने कमाए 10 करोड़ रुपये”

Mandakini father died: अभिनेत्री मंदाकिनी के पिता जोसेफ ने ली आखरी सास पिता की मृत्यु पर भावुक पोस्ट किया शेयर

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now