Perfect Days Hindi Review:जापान की एक फिल्म जिसे देख कर आप अपनी जिंदगी जीने के तरीके में कुछ न कुछ बदलाव करने पर मजबूर हो जायेंगे। जी हाँ हम बात कर रहे है जापानी फिल्म परफेक्ट डेज के बारे में जिसमें हीरायामा नाम के एक व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कहानी दिखाई गयी है जो बहुत जादा मोटिवेशनल और उन लोगों के लिए किसी अच्छी मिसाल से कम नहीं है जो अपने जीवन से परेशान है
और जिंदगी के उतार चढाव और अपनी रोज़ की एक जैसी जिंदगी से बोरिंग फील करते हैं। आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हीरायामा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म परफेक्ट डेज के बारे में के क्यों ये फिल्म आपको रिकमेंड की जा रही है क्या वो वजह है जिसकी वजह से आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।
ऐसी फिल्म जो आपको हर सिचुएशन ने जिंदगी के मज़े लेने के लिए प्रेरित करती है, जिसे आपको देखना ही चाहिए –
दोस्तों ये एक ऐसी जापानी फिल्म है जिसे आपको हर हाल में देखना ही चाहिए चाहे आप जिंदगी के किसी भी मोड पर है या फिर जिंदगी के सबसे बुरे एक्सपीरियंस को फेस कर रहे है या फिर चाहे जिंदगी के सबसे चरम सुख में है ये फिल्म आपको हर सिचुएशन से निपटने के लिए प्रेरित करेगी।
इस फिल्म को आप बेस्ट फिल्म का टैग दे सकते है क्यूंकि अगर आप किसी से धोखा खा चुके है तो ये फिल्म आपके लिए है अगर आप जिंदगी से डिप्रेस्ड है तो ये फिल्म आपको काफी हील करेगी अगर आपको अकेले चलने की आदत नहीं है तो ये फिल्म आपको अकेले जिंदगी जीने का तरीका बतायेगी वो भी परफेक्ट तरीके से हैप्पी लाइफ जीने का।
अगर आपकी जिंदगी हर तरह की विलासिता और आराम दायक चीज़ो से ब्लेस्ड है फिर भी आप अपनी लाइफ को हैप्पीली एन्जॉय नहीं कर पा रहे है तो ये एक बहुत ही मोटिवेशनल फिल्म है उन लोगों के लिए।
क्या है फिल्म की कहानी?
इस जापानी फिल्म की कहानी जापान की राजधानी टोक्यो के एक बहुत ही साधारण व्यक्ति की जिंदगी से शुरू होती है जो अपनी हर रोज़ की एक जैसी जिंदगी को हर रोज़ एक नए उत्साह और खुशी के साथ शुरू करता है। इस फिल्म में हीरायामा नाम के एक पब्लिक टॉयलेट क्लीनर की कहानी को बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है जो बिलकुल अकेला रह रहा होता है उसकी न कोई फैमिली है और न ही कोई सगा संबंधी पर हाँ कुछ शुभचिंतक ज़रूर दिखाए गए है।
लेकिन वो बहुत खुश है और अपनी लाइफ के हर नेगेटिव पॉइंट को इग्नोर कर के लाइफ को पूरी पॉजिटिविटी के साथ जी रहा होता है।फिल्म की मेन थीम लोगों को मोटिवेट करना है कि कैसे हमे अकेले और हर सिचुएशन को हैंडल करना है और लाइफ के मज़े लेने है क्यूंकि जिंदगी न मिलेगी दोबारा, तो जो भी है जैसी भी है हमारी लाइफ है हमे एन्जॉय करना चाहिए।
हर रोज़ हीरायामा सुबह उठकर अपनी डेली की लाइफ को बहुत ही साधारण तरीके से लेकिन पूरी खुशी के साथ शुरु करता है पेड़ो को पानी देता है और फिर तैयार होकर अपनी पब्लिक टॉयलेट क्लीनिंग की जॉब पर निकल जाता है उसके बाद रात में वापस आकर अपनी हॉबीज जैसे बुक पढना. प्लांटिंग आदि में टाइम स्पेंट करता है।
पूरी फिल्म में हीरायामा कहीं पर भी जरा सा भी निराशा नहीं है वरना लोग अच्छी अच्छी बड़ी बड़ी जॉब से भी सैटिसफाये नहीं होते है और अपने पूरे जीवन को कई तरह की टेंशन और ओवर थिंकिंग में खराब कर देते है।हिरायामा हमे सिखाता है के कैसे जिंदगी को हर सिचुएशन में हैप्पीली एन्जॉय करना चाहिए। बस यही एक वजह है कि आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।
फिल्म का म्यूजिक है प्लस पॉइंट –
जितनी जादा फिल्म की कहानी मोटिवेशनल और इंगेजिंग है उतना ही जादा फिल्म का bgm आपके दिल को छूने वाला है। आप इस फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जायेंगे। फिल्म के सीन्स के साथ साथ चल रहा फिल्म का bgm फिल्म को बहुत जादा इम्प्रेसीव बना देता है। आप पूरी तरह से फिल्म के इफ़ेक्ट में आजायेंगे। कहानी का सार आपको पूरी तरह समझ में आने वाला है और आप के ऊपर अपना इफ़ेक्ट ज़रूर छोड़ने वाला है।
इस फिल्म को मेरी तरफ से 10 में से 9 स्टार्स की रेटिंग दी जाती है। आप चाहे जिस ऐज के है और चाहे जिंदगी के किसी मोड से गुजर रहे है ये फिल्म आपके लिए ही बनी है आपको ज़रूर देखनी चाहिए जिंदगी का असली मकसद समझने के लिए और जिंदगी को पूरी तरह से एन्जॉय करने के लिए।