Kylie Page: एक टिमटिमाता तारा, जो जल्द ही खामोश हो गया

Kylie Page porn star death 2025

Kylie Page Adult Star, जिन्हें असल जिंदगी में काइली पाइलेंट के नाम से जाना जाता था, एक मशहूर अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार थीं। अपनी मेहनत, दिलकश मुस्कान और स्क्रीन पर जादुई मौजूदगी से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई। लेकिन 25 जून 2025 को, महज 28 साल की उम्र में, लॉस एंजिल्स में उनके दुनिया छोड़ जाने की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया। लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ने उनके निधन की तस्दीक की, लेकिन मौत का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है और पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी है।

शुरुआती जिंदगी

काइली का जन्म अमेरिका के ओक्लाहोमा के तुल्सा शहर में हुआ। नन्ही उम्र से ही वो अपने बिंदास अंदाज और हंसमुख मिजाज से लोगों को अपनी ओर खींच लेती थीं। स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद, 2016 में उन्होंने एडल्ट एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा। उनकी खूबसूरती, चुलबुली हंसी और जिंदादिली ने उन्हें जल्द ही फैंस का चहेता बना दिया।

करियर की उड़ान

काइली ने 2016 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए और तेजी से ‘विक्सेन मीडिया ग्रुप’, ‘ब्राजर्स’, और ‘नॉटी अमेरिका’ जैसे बड़े बैनरों के साथ काम शुरू किया। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों और सीन में अपनी अदाकारी दिखाई, जिसने उन्हें इंडस्ट्री का बड़ा नाम बना दिया। उनके प्रोफेशनल रवैये और स्क्रीन पर बेझिझक अंदाज ने उन्हें कई अवॉर्ड्स और तारीफें दिलाईं। काइली नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘हॉट गर्ल्स वांटेड: टर्न्ड ऑन’ में भी दिखीं, जिसने उनकी शोहरत को और चमकाया। उनकी हंसी और जिंदादिली ने सहकर्मियों और फैंस के दिलों में खास जगह बनाई।

Kylie Page Death Porn Star
Kylie Page Porn Star Death

आखिरी पल और तफ्तीश

25 जून 2025 को काइली अपने लॉस एंजिल्स के घर में मृत पाई गईं। मेडिकल एग्जामिनर के मुताबिक, उनकी मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस खबर ने उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री के लोगों को गम में डुबो दिया। सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए दुख जता रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

परिवार और चाहने वालों का गम

काइली के परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को कैलिफोर्निया से मिडवेस्ट ले जाने और अंतिम संस्कार के खर्च के लिए ‘गोफंडमी’ नाम से एक फंडरेजिंग कैंपेन शुरू किया। परिवार ने लिखा, “काइली एक ऐसी बेटी थीं, जो दिलोजान से प्यार करती थीं। एक ऐसी बहन, जो हमेशा साथ देती थी। और एक ऐसी दोस्त, जो बिना मांगे मदद को तैयार रहती थीं।” उनके फैंस और सहकर्मियों ने भी सोशल मीडिया पर दिल छूने वाले मैसेज शेयर किए। ब्राजर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, “काइली की हंसी, उनकी मेहरबानी और चमक बिखेरने का अंदाज हमें हमेशा याद रहेगा।”

इंडस्ट्री पर गहरा असर

काइली पेज के अचानक चले जाने से एडल्ट इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया है। उनकी कामयाबी और जिंदादिल स्वभाव ने उन्हें एक मिसाल बना दिया था। उनके निधन ने इंडस्ट्री में मानसिक स्वास्थ्य और सपोर्ट सिस्टम की अहमियत को फिर से उजागर किया है।

READ MORE

बॉर्डर 2: दिलजीत दोसांझ की वापसी?

क्या दिलजीत दोसांझ अब भी हिस्सा है बॉर्डर 2 का जाने ?

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now